Best 40+ Sorry Shayari in Hindi माफ़ी शायरी हिंदी में

दोस्तों आज हम आपके सामने Sorry Shayari लेकर आये हैं जिन्हे आप पढ़कर किसी के आगे छमा याचना कर सकते हैं हमारे पास 40 से अधिक sorry shayari hindi मजूद हैं जो आपके मन को शांति और आपके चाहने वाले को यह एहसास दिला देंगी की आप उनसे छमा मांग रहे हैं हमारी शायरी सीधा यही सन्देश भेजती है.

अक्सर जब हम अपने प्रेमी या प्रेमिका या फिर कोई खास दोस्त जिससे हम रूठे हुए हैं या फिर वो हमसे रूठा हुआ है ऐसी कंडीशन में हम sorry shayari भेज कर सब कुछ सही करने की कोसिस करते हैं, दोस्तों यह सच्चाई है कोई भी व्यक्ति छमा मांग लेने से छोटा या बड़ा नहीं होता यह बस पहला क़दम है की हम सब कुछ सही करना चाहते हैं.

Sorry Shayari Collection in Hindi सॉरी शायरी

sorry shayari in hindi - shayari power
भूल तो वो भी गए,
जो कहते थे तुमसे बात किये बिना नहीं रह सकते.
sorry shayari in hindi - shayari power
किसी को अधूरा पाने से बेहतर है,
की उसे पूरा खो दिया जाए.
sorry shayari in hindi - shayari power
आजकल रिश्तों की मजबूती सिर्फ़ सोशल मीडिया पर दिखती है,
वास्तविक जीवन में सब अकेले हैं.
sorry shayari in hindi - shayari power
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चाँद हासिल हो जाये तो दाग नज़र आने लगते हैं.
sorry shayari in hindi - shayari power
मेरी फितरत में नहीं है तमाशा करना,
सब कुछ जान कर भी खामोश रहने का हुनर है मुझमे.
sorry shayari in hindi - shayari power
बहुत खुश हो तुम आज भी बस जताना छोड़ दिया,
याद तुम्हारी रोज आती है बस बताना छोड़ दिया.
sorry shayari in hindi - shayari power
परखोगे तो बहुत बुरा हूं मैं,
समझोगे तो मेरे जैसा मिलेगा ही नहीं.

2 Line Sorry Shayari | Hurt Sorry Shayari in HIndi

sorry shayari in hindi - shayari power
ना जाने कौनसी खुशबू से बनाया है खुदा ने तुझे,
तेरी महक तेरी तस्वीर से भी आती है.
sorry shayari in hindi - shayari power
तू वो आखिरी इश्क है मेरा,
जो मुझे पहली बार हुआ था.
sorry shayari in hindi - shayari power
मत छोड़ो उसको उसके हाल पर,
क्या पता उसके पास तेरे आलावा कोई ना हो.
sorry shayari in hindi - shayari power
इज़्ज़त पे आ जाऊ तो कदमो में जान भी रख दू,
और आना सर पे सवार हो जाये तो मुझसे बड़ा बद्तमीज़ कोई नहीं.
sorry shayari in hindi - shayari power
गलत जगह रुक जाने से बेहतर है,
पूरी उम्र चलते रहना.
sorry shayari in hindi - shayari power
एक हार ऐसी होगी मेरी, जिसमे जित भी तुम्हारी होगी,
और पछताना भी तुम्ही को पड़ेगा.
sorry shayari in hindi - shayari power
गलतियां भले ही सो बार की होंगी मैंने,
तुम्हे धोखा देने का ख्याल कभी नहीं आया.
sorry shayari in hindi - shayari power
आएंगे एक दिन हम भी बहुत सुकून से,
उस दिन बहुत लोगो की नींद उड़ जाएगी.
sorry shayari in hindi - shayari power
जब भी आती है मौसम में थोड़ी तबदीली,
उस शक्श का बदल जाना याद आता है.

Very Sad Feeling Sorry Shayari Hindi Mein

sorry shayari in hindi - shayari power
खुली किताब के तरह थे हम, पर अफसोस अनपढ़ के हाथ लग
गए..!!
sorry shayari in hindi - shayari power
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं.
sorry shayari in hindi - shayari power
कोई पाकर खुश नहीं है और,
कोई पाने के लिए तड़प रहा है.
sorry shayari in hindi - shayari power
मोहब्बत अगर सच्ची हो तो,
यादें बहुत तकलीफ देती है.!
sorry shayari in hindi - shayari power
जो समँझ ही नहीं सकता मुझे,
उसे पूरा हक़ है मुझे गलत समंझने का.
sorry shayari in hindi - shayari power
अगर वो मेरे घर के मसलों से वाकिफ होता तो उसे एहसास होता,
किन हालातों में मैंने उसका साथ निभाया था.
sorry shayari in hindi - shayari power
हर बार नहीं होगा सुलह का तमाशा,
इस बार जो बिछड़े तो हमेशा को भुला देंगे.
sorry shayari in hindi - shayari power
कुछ लोग मेरे अल्फ़ाज़ से मेरे, अंदर देखना चाहते है,
नादान है किनारे पर बैठकर, पूरा समंदर देखना चाहते है.

Read Best Emotional Sorry Shayari in Hindi

sorry shayari in hindi - shayari power
तुम दर्द देकर भी अच्छे लगते हो,
नजाने हमदर्द होते तो क्या होता.
sorry shayari in hindi - shayari power
मैं पैरो पर सर रखकर भी मना लूंगा तुम्हे,
बस शर्त ये है की मेरे झुकने पर तुम्हे गुरुर नहीं मोहब्बत महसूस हो.
sorry shayari in hindi - shayari power
मसला शादी का नहीं है शादी सबकी हो जाया करती है,
मगर सामने बैठकर उसके चेहरे में किसी और को तलाशना ये नहीं होगा.
sorry shayari in hindi - shayari power
कुछ लोग अकड़ की वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं,
और कुछ लोग रिश्ते बचते बचते अपनी क़दर ही खो देते है.
sorry shayari in hindi - shayari power
किनारे पे खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किसको पुकारा होगा.
sorry shayari in hindi - shayari power
मोहब्बत और मौत,
पूरा इंसान मानती है.
sorry shayari in hindi - shayari power
एक ही कमरे मे गुज़रता है मेरा सारा दिन,
म किसी दौर मै अपने घर का अवारा लड़का था.
sorry shayari in hindi - shayari power
ज़िन्दगी में एक हार ऐसी होती है,
जिसके बाद कुछ भी जीतने का दिल नहीं करता.
sorry shayari in hindi - shayari power
तुम्हरी हरकतें दूरियां बढ़ा रही हैं,
बिछड़ जाऊ तो मुझे बेवफा ना कहना.

Sorry Shayari For Girlfriend in HIndi | Gf Sorry Shayari

sorry shayari in hindi - shayari power
अगर मोहब्बत तेरी भी सच्ची थी,
तो मुझ जैसा हाल क्यों नहीं है तेरा.
sorry shayari in hindi - shayari power
मैंने तेरी वह गलतियां भी माफ की है जिन पर मेरा दिल टूट के बिखर गया था,
फिर भी तूने मुझे कभी नहीं समझा.
sorry shayari in hindi - shayari power
अगर मोहब्बत है तो फिर अँधा यकीन कर मुझपर,
मैं अपने हक़ में सफाई नहीं देने वाला.
sorry shayari in hindi - shayari power
हर वो शख्स अनमोल है,
जो आपको मुरझाने ना दे.
sorry shayari in hindi - shayari power
एक उम्मीद ही तो है जो खत्म नहीं हो रही.
वरना कहानी तो कब की खत्म हो चुर्की है.
sorry shayari in hindi - shayari power
जिन्हे एहसास ही ना हो, उनसे गीले नहीं,
फासले अच्छे लगते हैं.

क्या किसी व्यक्ति से sorry बोलने (छमा मांगने) से हमारी इज्जत कम हो जाती है?

नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आपकी इज्जत कम हो जाएगी बस ध्यान रहे की अगर आप सब कुछ ठीक करना चाहते हैं और सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव भी काफी अच्छा है तो आप sorry बोल सकते हैं वहीँ अगर सामने वाला आपसे बात नहीं करना चाहता तो कोई गुंजाईश नहीं है.

हमें किसी से माफी कैसे मांगनी चाहिए?

जब आपको लगे की आपने गलती की है और आपकी गलती की वजह से बात बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है तो आप डायरेक्ट उनसे बात करके छमा मांग सकते हैं और यदि वह व्यक्ति आपका करीबी दोस्त है या फिर आप उनसे प्यार करते हैं और मोबाइल पर बात करना संभव है तो sorry shayari भेज कर भी आप उनसे छमा मांग सकते हैं.

क्या sorry shayari सभी तरह की गलतियों की माफी में काम आती है?

यदि आप किसी की बजती करते हैं और वह व्यक्ति अपने किरदार को लेकर बिलकुल साफ़ है तो यह आप गलती करते हैं क्योकि कुछ गुनाह ऐसे होते हैं जिनकी कोई माफ़ी नहीं होती है आप sorry shayari के जरिये केवल यह इशारा कर सकते हैं की आप अपनी गलती के लिए शर्मिंदा हैं ना की सामने वाले को पूरी तरह झुका सकते हैं वह उनके व्यहवार पर निर्भर करता है वो आपकी गलती को कैसी देखते हैं 

Leave a Comment