दोस्तों आज हम आपके सामने Sorry Shayari लेकर आये हैं जिन्हे आप पढ़कर किसी के आगे छमा याचना कर सकते हैं हमारे पास 40 से अधिक sorry shayari hindi मजूद हैं जो आपके मन को शांति और आपके चाहने वाले को यह एहसास दिला देंगी की आप उनसे छमा मांग रहे हैं हमारी शायरी सीधा यही सन्देश भेजती है.
अक्सर जब हम अपने प्रेमी या प्रेमिका या फिर कोई खास दोस्त जिससे हम रूठे हुए हैं या फिर वो हमसे रूठा हुआ है ऐसी कंडीशन में हम sorry shayari भेज कर सब कुछ सही करने की कोसिस करते हैं, दोस्तों यह सच्चाई है कोई भी व्यक्ति छमा मांग लेने से छोटा या बड़ा नहीं होता यह बस पहला क़दम है की हम सब कुछ सही करना चाहते हैं.
Sorry Shayari Collection in Hindi सॉरी शायरी

जो कहते थे तुमसे बात किये बिना नहीं रह सकते.

की उसे पूरा खो दिया जाए.

वास्तविक जीवन में सब अकेले हैं.

चाँद हासिल हो जाये तो दाग नज़र आने लगते हैं.

सब कुछ जान कर भी खामोश रहने का हुनर है मुझमे.

याद तुम्हारी रोज आती है बस बताना छोड़ दिया.

समझोगे तो मेरे जैसा मिलेगा ही नहीं.
2 Line Sorry Shayari | Hurt Sorry Shayari in HIndi

तेरी महक तेरी तस्वीर से भी आती है.

जो मुझे पहली बार हुआ था.

क्या पता उसके पास तेरे आलावा कोई ना हो.

और आना सर पे सवार हो जाये तो मुझसे बड़ा बद्तमीज़ कोई नहीं.

पूरी उम्र चलते रहना.

और पछताना भी तुम्ही को पड़ेगा.

तुम्हे धोखा देने का ख्याल कभी नहीं आया.

उस दिन बहुत लोगो की नींद उड़ जाएगी.

उस शक्श का बदल जाना याद आता है.
Very Sad Feeling Sorry Shayari Hindi Mein

गए..!!

मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं.

कोई पाने के लिए तड़प रहा है.

यादें बहुत तकलीफ देती है.!

उसे पूरा हक़ है मुझे गलत समंझने का.

किन हालातों में मैंने उसका साथ निभाया था.

इस बार जो बिछड़े तो हमेशा को भुला देंगे.

नादान है किनारे पर बैठकर, पूरा समंदर देखना चाहते है.
Read Best Emotional Sorry Shayari in Hindi

नजाने हमदर्द होते तो क्या होता.

बस शर्त ये है की मेरे झुकने पर तुम्हे गुरुर नहीं मोहब्बत महसूस हो.

मगर सामने बैठकर उसके चेहरे में किसी और को तलाशना ये नहीं होगा.

और कुछ लोग रिश्ते बचते बचते अपनी क़दर ही खो देते है.

डूबने वाले ने किस किसको पुकारा होगा.

पूरा इंसान मानती है.

म किसी दौर मै अपने घर का अवारा लड़का था.

जिसके बाद कुछ भी जीतने का दिल नहीं करता.

बिछड़ जाऊ तो मुझे बेवफा ना कहना.
Sorry Shayari For Girlfriend in HIndi | Gf Sorry Shayari

तो मुझ जैसा हाल क्यों नहीं है तेरा.

फिर भी तूने मुझे कभी नहीं समझा.

मैं अपने हक़ में सफाई नहीं देने वाला.

जो आपको मुरझाने ना दे.

वरना कहानी तो कब की खत्म हो चुर्की है.

फासले अच्छे लगते हैं.
Related Links
FAQ’s
क्या किसी व्यक्ति से sorry बोलने (छमा मांगने) से हमारी इज्जत कम हो जाती है?
नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आपकी इज्जत कम हो जाएगी बस ध्यान रहे की अगर आप सब कुछ ठीक करना चाहते हैं और सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव भी काफी अच्छा है तो आप sorry बोल सकते हैं वहीँ अगर सामने वाला आपसे बात नहीं करना चाहता तो कोई गुंजाईश नहीं है.
हमें किसी से माफी कैसे मांगनी चाहिए?
जब आपको लगे की आपने गलती की है और आपकी गलती की वजह से बात बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है तो आप डायरेक्ट उनसे बात करके छमा मांग सकते हैं और यदि वह व्यक्ति आपका करीबी दोस्त है या फिर आप उनसे प्यार करते हैं और मोबाइल पर बात करना संभव है तो sorry shayari भेज कर भी आप उनसे छमा मांग सकते हैं.
क्या sorry shayari सभी तरह की गलतियों की माफी में काम आती है?
यदि आप किसी की बजती करते हैं और वह व्यक्ति अपने किरदार को लेकर बिलकुल साफ़ है तो यह आप गलती करते हैं क्योकि कुछ गुनाह ऐसे होते हैं जिनकी कोई माफ़ी नहीं होती है आप sorry shayari के जरिये केवल यह इशारा कर सकते हैं की आप अपनी गलती के लिए शर्मिंदा हैं ना की सामने वाले को पूरी तरह झुका सकते हैं वह उनके व्यहवार पर निर्भर करता है वो आपकी गलती को कैसी देखते हैं










