Best 30+ Sister Shayari in Hindi प्यारी बहना के लिए शायरी

दोस्तों sister shayari में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए 30 से अधिक सबसे अच्छी सिस्टर शायरी लेकर आये हैं जो खास आपकी बहन के लिए हैं, जब हम रिश्तो की बात करते हैं तो भाई बहन का रिश्ता बहुत ही गहरा और मजबूत होता है इसमें विश्वास प्रेम और सच्चाई होती है.

जब भी कभी किसी भाई पर कोई आफत आती है उसकी बहन उसके लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है चाहे समय कैसा भी हो भाई बहन का रिस्ता हमेशा एक मिशाल कायम करता है इसलिए हम आपके लिए सबसे बेस्ट सिस्टर शायरी लेकर यहाँ प्रस्तुत हुए हैं जिन्हे आप अपनी बहन को भेज सकते हैं यदि आप उनसे दूर हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ये शायरी उपहार के तोर पर प्रस्तुत कर सकते हैं.

Sister Shayari Collection in Hindi बहना पर शायरी

sister shayari in hindi shayaripower.com
इतना भरोसा तो है मुझे अपनी बहन पर,
कुछ गलत भी हुआ तो साथ खड़ी रहेगी.
sister shayari in hindi shayaripower.com
खुशी मांगी थी भगवान से,
पर भगवान ने तो जिगर के टुकड़े जैसी बहन देदी.
sister shayari in hindi shayaripower.com
मां के बाद अगर किसी ने बिना बोले समझा है,
तो वो मेरी बहन है.
sister shayari in hindi shayaripower.com
मैं बहुत लक्की हु,
क्योंकि मेरे पास दुनिया की सबसे अच्छी बहन है.
sister shayari in hindi shayaripower.com
चंचल सी है आंखे तेरी, तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तुझमें बस्ती मेरी जान.
sister shayari in hindi shayaripower.com
कभी साथ ना छोड़ना, मेरी बहन,
मैने तुझे अपना सब कुछ मान रक्खा है.
sister shayari in hindi shayaripower.com
Dear Sister
पूरी दुनिया रूठ जाए कोई बात नहीं,
मुझे बस तेरा रूठ जाना तकलीफ देता है.
sister shayari in hindi shayaripower.com
हमारे लिए ‘हैसियत’ मायने नहीं रखती,
बस साथ चलने वाला वफ़ादा होना चाहिए.
sister shayari in hindi shayaripower.com
राखी पहनी या न पंहनो,
मगर लड़कियों की रक्षा जरूर करना.

Two Line Sister Shayari Hindi Mein दो लाइन सिस्टर शायरी

two line sister shayari - shayaripower.com
खुदा करे वो लम्हा कभी खत्म न हो,
जिस लम्हे में मेरी बहन मुस्कुराती हो.
two line sister shayari - shayaripower.com
बहनों का होना इसलिए भी जरूरी होता है,
क्योंकि जो बात दुनिया नहीं समझती वो समझ जाती है.
two line sister shayari - shayaripower.com
खुशी में तुम्हारे साथ रहूँ या ना रहूँ
पर दुख में तुम्हारे साथ रहूँगा,
मेरी बहन.
two line sister shayari - shayaripower.com
अपनी दुआओं में जो, उसका
जिकर करता है, वह
भाई ही है जो खुद से पहले
अपनी बहन की फिकर करता.
two line sister shayari - shayaripower.com
मैंने माँ के बाद माँ जैसी वफ़ा,
सिर्फ अपनी बहन में देखी है.
two line sister shayari - shayaripower.com
Dear Sister
एक तुम ही हो जिससे न
दिल खोलकर बात करने का मन करता है.
two line sister shayari - shayaripower.com
क्योंकि हर बात माँ मे नहीं कहीं जा सकती,
इसलिए भगवान ने बहन बनाई.
two line sister shayari - shayaripower.com
छोटी बहन हमेशा,
बड़ी बहन की जान होती है.
two line sister shayari - shayaripower.com
बहन एक॑ अनमोल तौफ़ा हैं,
हर किसी के नसीब मैं ये रिश्ता नहीं होता.
two line sister shayari - shayaripower.com
‘छोटी बहन की शादी में सबसे,
पहला मेहमान बड़ी बहन ही होती है.

Big Sister Shayari in Hindi बड़ी बहन के लिए शायरी

big sister shayari hindi mein
रिश्ते तो बहुत हैं इस दुनिया में,
मगर भाई बहन से खूबसूरत कोई रिश्ता नहीं देखा.
big sister shayari hindi mein
किसी के बेटे के दिल से मत खेलना,
भाई तेरा भी मुस्कुराता बहुत है.
big sister shayari hindi mein
भाई तो सभी के अच्छे होते हैं,
पर मेरा भाई थोड़ा ज्यादा अच्छा है.
big sister shayari hindi mein
जानू बोलने वाली लड़की हो या ना हो,
पर Oye Hero बोलने वाली बहन जरूर होनी चाहिए.
big sister shayari hindi mein
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा.
big sister shayari hindi mein
मोहब्बत धागा बनकर मेरे हाथों में आती है,
आज बहन मेरे लिए राखी लेकर आयी है.
big sister shayari hindi mein
लड़ते भी है खोने से डरते भी है,
मेरी बहन हम तुझसे बहुत प्यार करते भी हैं.

Love Two Sister Shayari Hindi Mein दो बहनों का प्यार शायरी

love two sister shayari
भाई बहन की जान होते हैं,
कोई बाबू सोना उनकी जगह नहीं ले सकता.
love two sister shayari
तेरे जैसी बहन का होना,
भाग्य नहीं सौभाग्य है मेरा.
love two sister shayari
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
खुशियों से भरा मेरी बहना का घर रहे.
love two sister shayari
भाई बहन उतने ही करीब होते हैं,
जितनी हमारी दोनों आंखे.
love two sister shayari
एक प्यारा सा रिस्ता है जिसे मुझे कभी नहीं खोना,
मैं उसका प्यारा सा भाई वो मेरी प्यारी सी बहना.

भाई बहन का रिश्ता इतना खास क्यों होता है?

वैसे तो हमारे पास बहुत से रिश्ते होते हैं उद्धरण के लिए लेकिन भाई बहन का रिश्ता सबसे खास इसलिए होता है क्योकि इसमें सच्ची प्रेम और भावनाएं होती हैं.

shayaripower पर मौजूद sister shayari सबसे सबसे अलग क्यों है?

हमने हर रिश्ते की गहराई को बहुत बारीकी से समझा है और हम जानते हैं हम क्या लिख रहे हैं हमारी भावनाएं बहुत गहरी हैं इसलिए हमारे द्वारा पेश की गयी शायरी सबसे खास हैं.

क्या यह रिश्ता माँ और बाप से भी बड़ा होता है?

हर रिश्ता अपनी अलग अहमियत रखता है लेकिन भाई बहन के रिश्ते को बहुत खास माना गया है क्योकि भाई अपनी बहन के लिए सभी दुःख झेल सकते हैं और बहन अपने भाइयो का साथ किनता भी बुरा वक़्त क्यों ना आ जाये कभी नहीं छोड़ती.

Leave a Comment