Read 40+ Best Sharab Shayari Hindi Mein | शराब शायरी हिंदी में

दोस्तों sharab shayari में आपका स्वागत है यहाँ आपकी खिदमत में  40 से अधिक शराब शायरी पेश की हैं, वैसे तो ज्यादा शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक है  लेकिन फिर भी कभी कभी दोस्तों के साथ बैठकर शराब पिने का और संगीन सुनने का आनंद ही अलग होता है और साथ में शेर और शायरी और हो जाये तो महफ़िल ही जम जाती है .

हम जानते हैं हर कोई sharab shayari hindi को पसंद नहीं  है लेकिन जो लोग इन्हे पसंद करते हैं इनकी गहराई को जानते हैं उनके दिल में शराब शायरी के लिए अलग ही एहसास  होता है जिन्हे वो केवल अपने दोस्तों के साथ साझा करते हैं जब कोई जन्मदिन की पार्टी हो या किसी की शादी का खास मौका या बैठ कर महफ़िल में जाम चल रहे हो तो चलिए इन्हे पढ़ते हैं .

Sharab Shayari Collection in Hindi at Shayaripower

sharab shayari in hindi - shayaripower
हम दोनों बैठे नहीं हैं एक मुद्दत से संग,
यार कहीं कांच के गिलास को लग जाये ना जंग.
sharab shayari in hindi - shayaripower
समझदार बनों पर इतने नहीं,
की शराब,को ही ग़लत बता दो।
sharab shayari in hindi - shayaripower
हर एक घूंट सुकून भरी हैं,
मैं कैसे कह दूं शराब बुरी है..!
sharab shayari in hindi - shayaripower
हस्तर हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चाँद हासिल हो जाये तो दाग नज़र आने लगते हैं.
sharab shayari in hindi - shayaripower
उसके जाने के बाद हमने,
नशे के अलावा कहीं मुंह नहीं मारा.
sharab shayari in hindi - shayaripower
हो गई मोहब्बत तो इस कदर जीने लगे,
सिगरेट से नफरत थी अब शराब तक पिने लगे.
sharab shayari in hindi - shayaripower
हम वो राँझे है जो अब हीर नहीं रखते हे,
पर्स तो रखते हैं पर तस्वीर नहीं रखते हैं.
sharab shayari in hindi - shayaripower
हमें मालूम है तेरी जो भी कहानी है,
तेरा लहजा बता रहा है तू कितना खानदानी है.

Nasha Sharab Shayari in Hindi नशा शराब शायरी

sharab shayari in hindi - shayaripower
इस कदर कड़वाहट थी उसकी बातों में,
आखिरी खत दीमक से भी नहीं खाया गया.
sharab shayari in hindi - shayaripower
आज शराब रहने दो,
आज मोहतरमा खुद आई है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
कोशिश बहुत थी कि मोहब्बत का राज बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है कि आग लगे और धुंआ न हो.
sharab shayari in hindi - shayaripower
दिन के साथ साथ किस्मत भी ख़राब चल रही है,
इसलिए रातो में शराब चल रही है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
हर एक घुट सकून भरी है,
मैं कैसे कह दू शराब बुरी है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
कुछ लोग सारी ज़िन्दगी इंसान नहीं बन पाते हैं,
और हम मैखाने से रोज खुदा बनकर निकलते हैं.
sharab shayari in hindi - shayaripower
यहाँ लोग अच्छी चीजों को ख़राब कहते हैं,
जो दवा है हज़ार गमो की उसे शराब कहते हैं.
sharab shayari in hindi - shayaripower
गोर रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,
हम दूध से ज्यादा शारब पीते हैं.

2 Line Sharab Shayari Hindi Mein | Nasha Jaam Quotes Hindi

sharab shayari in hindi - shayaripower
बात निकली थी सुकून को एक शब्द में लिखने की,
लोग किताबो में ढूंढते रहे मैंने शराब लिख दिया.
sharab shayari in hindi - shayaripower
वक़्त ने पूछा अब भी तेरा है वो,
मैं हस पड़ा अब तो में भी मेरा नहीं रहा.
sharab shayari in hindi - shayaripower
तेरे जाने के बाद जीने की खवाइश ना थी,
कम्बख्त शराब ने हमे मरने से बचा लिया.
sharab shayari in hindi - shayaripower
बोतल यू ही खली नहीं होती शराब की,
कुछ शौक ख़ुशी दर्द गम को साथ लेके बैठना पड़ता है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
जो शराब स्त्री और संगीत से प्रेम करता है,
वही जीवन भरपूर जीता है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
शराब में डूबा हु पर नशे में नहीं,
ये जाम तो बस तेरी यादे कम करने की कोसिस है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
शराब तो शराब है कोई प्यार थोड़ी है,
उड़ने दो अफवाहों को ये सेहत के लिए ख़राब थोड़ी है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
मेहंदी लगा कर हीर ने अपनी हर पसंदीदा शख्स खोया,
और दारू के हर एक घुट में राँझा अपनी हीर के लिए रोया.
sharab shayari in hindi - shayaripower
शराब की लत भी तुम्हारी तरह ही है,
कम्बख्त जबतक ना मिले सुकून नहीं आता है.

Sharab Shyari For Very Sad Movemennt

sharab shayari in hindi - shayaripower
पिने वाले तो बहुत लोग मिलते हैं हमे,
पर पिने का मजा जिगरी के साथ ही आता है.
sharab shayari in hindi - shayaripower
ठण्ड बढ़ रही है दोस्त,
जुकाम से बचने के लिए भाप ले या हाफ ले.
sharab shayari in hindi - shayaripower
पहले तुमसे प्यार करते थे,
अब शराब से प्यार करते हैं .
sharab shayari in hindi - shayaripower
वो अपनी जगह सही थी,
बाकि तू पेग बना गलत हम भी नहीं थे.
sharab shayari in hindi - shayaripower
ये ना पूछ के मैं शराबी क्यों हुआ बस यु समँझ ले,
गमो के बोझ से शराब की बोतल सस्ती लगी.
sharab shayari in hindi - shayaripower
ताल्लुक बढ़ाने हैं तो कुछ आदतें बुरी भी सिख लो,
ऐब ना हो तो लोग महफ़िलो में नहीं बुलाते।
sharab shayari in hindi - shayaripower
और फिर उन्होंने मेरे बारे में झूठ फैलाना शुरू किया,
जिन्हें डर था कि कहीं उनका सच सामने ना आ जाए.
sharab shayari in hindi - shayaripower
झूठा इंसान अंत में,
अपने सिवा किसी को धोखा नहीं देता.
sharab shayari in hindi - shayaripower
सबकी जिंदगी का पेपर अलग है,
नकल मत करो.
sharab shayari in hindi - shayaripower
सिर्फ राख होने के लिए,
इंसान एक दूसरों से कितना जलता है.

क्या Sharab Shayari आपको शराब पीने के लिए उकसाती है?

ऐसा बिलकुल नहीं है की शराब शायरी आपको शराब पिने के लिए उकसाती है यह आपको केवल एहसास दिलाती है की मदहोशी क्या है.

सबसे खास शराब शायरी कहा हैं?

अगर आप सबसे उम्दा शराब शायरी की तलाश कर रहे थे और आपको हमारी वेबसाइट shayaripower मिल गयी तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं आप इस वेबसाइट पर लेटेस्ट और नई शराब शायरी पढ़ सकते हैं वोभी फ्री में.

शराब पीना सही है या गलत

सही मायने में तो अत्यधिक शराब पीना गलत है और लगातार हर दिन शराब पीना भी गलत है अगर आप शराब को सही ढंग से पीते हैं और कम मात्रा में इसका सेवन करते हैं और एक बार पिने के बाद कुछ दिनों गैप रखते हैं तो कोई समस्या नहीं हैं अगर आपके परिवार वालो या किसी को आपके शारब पिने से तकलीफ है तो ऐसे में भी शराब पीना आपके लिए गलत है कुल मिला कर आप शराब तभी पिए जब कोई खास मौका हो और मात्रा का ख्याल रखे आपको ज्यादा नहीं पीनी है.

Leave a Comment