दोस्तों Sad Shayari में आपका स्वागत है, हमने यहाँ 100 से भी अधिक Hindi Sad Shayari पेश की हैं, हम जानते हैं आपको किस तरह की सैड शायरी की तलाश है इसलिए हम आपके लिए सबसे Special और खास शायरिया लेकर आये हैं.
अक्सर हम किसी से प्रेम करते हैं और वही प्रेम जब किसी कारण वश अधूरा रह जाये या फिर हमसे प्यार करने वाले ही हमसे झूट बोले तो ऐसे में काफी दुःख होता है और sad shayari पढ़ने का मन करता है, लेकिन वही सैड शायरी पढ़ने में अच्छी होती है जो हमे जज़्बातों (Feelings) से कनेक्ट हो सके, तो चलिए हम इस बेहतरीन sad shayari के कलेक्शन को पढ़ते हैं और अपने लिए बेहतरीन शायरी चुनते हैं.
Best Sad Shayari Collection in Hindi

कौन कहता है दफ़नाने के बाद जलाया नहीं जाता..!
मैं सामने पड़ी हुई रस्सी से डर गया..!

जिसका दिल फिदा हो दुनियां के हर मर्द पे..!
यानी सूरज भी ना डूबे और रात भी हो..!

सबके दिल से उतर गया हु मैं.
मेरे हिस्से का वक़्त बिता रहे हो किसी और के साथ..!

यार तुम रूठ भी तो सकती थी..!
पता होता की वो आखरी मुलाकात थी..!

जो मैंने सोचे जरूर थे मगर उन्हें जी नहीं पाया..!
मैं थकता हु लोगो के बिच बैठ कर झूठा मुस्कुराने से..!
Emotional Sad Shayari in Hindi इमोशनल सैड शायरी

लेकिन वक़्त ने तो वो भी बिगाड़ दिया जो पहले से ठिक था..!
उजालो में तुम उन्हें पहचानने से इंकार कर देना..!

माँ ने पंखे से लटके बेटे की लाश से पूछा..!
मेरी देख मैं अपनों में गिना ही नहीं जाता..!

तो फिर सारी उम्र मुझे मुझसा क्यों नहीं जीने देते..!
की ऐसा क्या पाना था जो मैंने अपने आप को खो दिया..!

ज़रा सा कम हो तो मुझे घुटन होने लगती है..!
लोग निवाले तक गिनवा देते हैं वक़्त आने पर..!

ना तो कोई समँझ पता है ना ही समँझाया जाता है..!
कितनी बार मरते मरते बचा हु.

जिनपर हम आंख बंद करके भरोसा करते हैं..!
मैं खुद को भूल जाऊंगा लेकिन तुझे न भूल पाउँगा..!

ओर कोई बिना बोले समाज सके, ऐसा कोई मिला नहीं..!
जब इंसान को कोई बात अन्दर ही अन्दर खाती हैं..!

तो नज़र नहीं आते..!
अभी तेरे लिए प्यार बाकि है दिल में.
2 Line Sad Shayari Hindi Mein दो लाइन सैड शायरी

खोना चाहते हो ना मुझे, क्यों ना मदत कर दू..!
मोहब्बत तो आपने दी नहीं जाती..!

यकीन मनो कीमत भी आँखों को ही चुकानी पड़ती है.
विनाश किए बगैर शांत नहीं बैठता.

कि अब शक्ल देख कर बता देता हूं कि काटने आया है। या चाटने..!
दूसरी औरत तो कामयाब मर्द ढूंढती है..!

अफ़सोस ये है की तुम्हे परवाह नहीं.
अब तुम्हे गले लगाने का दिल करता है.

जिनकी वजह से आप टूट जाते है..!
तरस जाएंगे पहले जैसा देखने के लिए..!

दोस्त तो सभी को मिल जाते हैं लेकिन तेरे जैसे कोहिनूर नहीं मिलते..!
बहला लेते हैं अपने जी को.

की तजुर्बे देकर वो मेरी मासूमियत ले गया.
अब तेरा नहीं होना.

उसे खबर तक ना हुई कोई अपना बिखरा जा रहा है.
बिखरकर ही नए बनते हैं.

आवारा था मगर प्यारा था..!
मेरी दुनिया उजड़ी थी इसी तरह एक शख्स ने दिलासा देकर..!

जो छोड़ती भी नहीं अपनाती भी नहीं..!
जिसने इतनी आसानी से पा लिया जहाँ मेरा..!
Best Sad Shayari Life Boy ज़िन्दगी सैड शायरी

कामयाब होने से पहले इश्क़ कर लिया..!
ये हाल आप ने बिगाड़ा है..!

के उनका दिल रखने वाले भी दिल रखते हैं..!
बहुत बेबस हु तेरी याद में मगर सबर रखता हु..!

आंख खुलते ही ख्वाब भूल गया..!
फिर वो लाख अच्छी बातें करले पराया ही लगता है..!

सच सिर्फ तुम हो बाकि सब तो फ़साने हैं..!
हमारा क्या है हम तो कुछ भी मांग लेते हैं.

ज्यादा सँभालने पर..!
मैंने कहा ढल जाये तब आना..!

सुबह एहसास हुआ जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!
हर किसी के पास मेहबूब नहीं होते..!

वो दिल जो तेरे नाम पे मर मिटा करता था..!
रोता वही है जो रुकना चाहता है..!

खुद से मुलाकात तो मेरी रात में होती है..!
मुकद्दर के हारे कभी जीता नहीं करते.

एक तेरे लिए सब्र करके बैठा हु..!
की वो इंसान इतना खास भी नहीं था,
जितना मैंने उसे बना रक्खा था..!

जिसे पता है मुझे किसने कितना बेवकूफ बनाया है.
उसने हसकर कहा और कौन है तेरे साथ.
Alone Boy Sad Shayari अकेला लड़का सैड शायरी

खूबसूरत चेहरे तो मैं हर मोड़ पर छोड़ कर आया था.
तेरी याद नहीं बस तू आये.

बहुत कुछ कहना था तुमसे मगर अब आज़ाद हो तुम..!
की तेरे ख्वाब भी आँखों को बोझ लगते हैं.

दरमियाँ था ही क्या, मैंने जाने दिया.
ये तो दिल की आदत है..!

दर्द बयान नहीं करता बस इतनी ही कमी है..!
सोचुन तो बिखर जाउ ना सोचु तो किधर जाउ..!

आंख पोंछी, दर्द समेटा, दिल उठाया, चलते बने..!
आज हम ही उनके काबिल नहीं रहे..!

उसके दिल में मेरे लिए पहले जैसे जगह नहीं रहीं..!
चला अकेला ठोकर खता..!

फिर भी आसमान छूने की जिद्द कर रहा हूं..!
दुःख की वजह तो लोग ही थे..!

ज़िंदगी में साथ मुक़द्दर का नहीं रहा,
मैं एक थका थका सा मुसाफ़िर हूँ,
मुझको अब शौक़ सफ़र का नहीं रहा..!
तेरी बेरुखी ने समझा दिया झूठीआस में हूं मैं..!

रात ख्वाब में तेरे बाल ,सवारे थे मैंने.
बोली मोहब्बत पर यकीन करके घर सेभागी थी..!

जानते है कि मिल नहीं पाएंगे,
फिर भी इन आंखोंमें इंतज़ार वही है..!
लेकिन खुदा का शुक्र है धब्बा कोई नहीं..!

हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते अगर तेरा जैसा कोई और होता..!
लेकिन सच में अपने सिवा अपना कोई नहीं होता..!

खुद को ऐसे मार के क्या मिला,
भुले तो तुम उसे वैसे भी नहीं,
तो फिर तसवीरें फाड़ के क्या मिला.
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये..!

ज़िन्दगी के कुछ पन्ने तुम्हारे नाम के भी थे..!
वो जो घर से निकलता है, शक़्स कोई और है..!
Unique Sad Shayari For Lover प्रेमी के लिए दुखद शायरी

और सवार खुदको बहार से रहे हैं..!
वहां दोबारा किस्मत आजमाना भी नहीं चाहिए..!

सिवाए apki आंखों के..!
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है..!

गुड़िया कोई और ले जा चुका था..!
हम किसी के ख़ास नहीं..!

फिर तेरी फिक्र, फिर तेरी यादों का सिलसिला
कम्बख्त मुझे मौत क्यों नहीं आती.
बारिश के आने से भी ज्यादा सुंदर है तुम्हारा आना..!

फ़िर ख़ुदा ने मेरी सबसे कीमती चीज़, छीन कर मुझे सब्र करना सिखाया..!
अपने बीते हुए पल को याद करना..!

फिर सोचता हूं अपनी खुशी के लिए तुम्हें परेशान करना गलत बात है..!
तुम्हें चाहना भी हैं और सबसे छुपाना भी हैं..!
Related Links
Watch Sad Shayari Video in Hindi सैड शायरी वीडियो
FAQ’s
सबसे खास Sad Shayari कोनसी है
आज उसे भी खो दिया है मैंने,
जिसे पाकर मरा जा रहा था मै..!!!
powered by – Team ShayariPower.com
सबसे पहली Sad Shayari किसने लिखी थी
यह स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है की पहली sad shayari (दुखद शायरी) किसने लिखी क्योकि सैड शायरी एक श्रेणी है न की रचना इसमें जज़्बात होते हैं और जितने गहरे जज़्बात होंगे शायरी उतनी ही दिल को छूती चली जाएगी.
क्या सैड शायरी पढ़ने से कोई उदास हो सकता है
यह एक भावना है जो आपके किसी निजी जीवन के पहलु से जुडी हो सकती है कोई सभी शायरिओ में भावनाये होती हैं और sad shayari जैसे की इसका नाम है आपको थोड़े समय के लिए सोचने पर मजबूर कर सकती है लेकिन इसे हम उदास होने के लिए नहीं बल्कि अपने मनोरंजन के लिए पढ़ते हैं.