Best 40+ Sad Shayari For Girls in Hindi गर्ल्स सैड शायरी

हमारी sad shayari for girls में आपका स्वागत है हमने यहाँ आपके लिए 40 से अधिक girls sad shayari पेश की हैं जिन्हे आप images के साथ बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते हैं, दोस्त लड़कियां ज्यादातर भावुक होती हैं और अगर उनका कोई भरोसा या दिल तोड़ दे तो वो अकेली ही अकेली घुटन सी महसूस करती रहती हैं मगर ये गलत है आपको अपने दुःख सुख को अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहिए.

हमारी ये खास पेशकश आपको और आपके मन को काफी ज्यादा भावुक कर सकती है क्योकि हमने यहाँ पर चुन चुन कर sad shayari for girls लिखी हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़े किसी भी हादसे में खो जायेंगे और हमारी शायरी के साथ आपको एक अलग ही लगाव महसूस होगा।

Sad Shayari for Girls in Hindi गर्ल्स सैड शायरी इन हिंदी

sad shayari for girls in hindi
कभी कभी सोचती हु,
काश मैं होती ही नहीं.
sad shayari for girls in hindi
दफ़न करने से पहले मेरा दिल निकाल लेना,
कहीं ख़ाक मैं न मिल जाये मेरे दिल मे रहने वाला.
sad shayari for girls in hindi
मेरी याद क़यामत है,
याद रखना आएगी ज़रूर.
sad shayari for girls in hindi
बहुत मज़बूत हो जाता है वो इंसान,
जिसने अपने हाथों से खुद के आंसू पूछे हों.!
sad shayari for girls in hindi
नसीब के बारे में क्या कहूं,
जो दिल ने चाहा वो कभी मिला नहीं.!
sad shayari for girls in hindi
तुझे हासिल किये बगैर इतनी मोहब्बत की है तुझसे,
जो तू मुक़म्मल मेरा होता तोह सोच फिर क्या होता.!
sad shayari for girls in hindi
हमारी तकलीफ हमें ही पता है.
लोगों ने तो सिर्फ इस चेहरे को हँसते हुए देखा है.!
sad shayari for girls in hindi
मुझे किसी के बदल जाने से फर्क नहीं पड़ता,
मैं हर किसी से धोके की उम्मीद रखती हूँ.
sad shayari for girls in hindi
शौक ही नहीं रहा कि खुद कोसाबित करूँ,
आप कहेंगे गलत हूँ मैं कहुंगा सही हैं आप.!
sad shayari for girls in hindi
वो अहमियत ही क्या,
जो कहने पे मिले.!
sad shayari for girls in hindi
उसका लगाव समाप्त हो गया,
मेरा अभी भी जीवित है,
उसे मुझसे मोह था, और मुझे उससे प्रेम है.
sad shayari for girls in hindi
आखरी मुलाक़ात में भी वो,
अपनी मजबूरियां बताने आये थे.

Sad Shayari For Girls Life | ज़िन्दगी गर्ल्स सैड शायरी

sad shayari for girls life
मन ही नहीं है, अब किसी से बहस और लगाव का””
जो है..!! जैसा है ..!! सब ठीक है..!!
sad shayari for girls life
क्या फायदा रिश्ते को संभालने की कोशिश करने का,
जब तुम्हारी हरकतें ही उसे तोड़ने पे लगी हो.
sad shayari for girls life
अकेला छोड़ गया वो इंसान जो कभी कहता था,
रोना मत तुम्हे मेरी कसम है.
sad shayari for girls life
मन बना लिया है तमने, दूर रहोगे मुझसे,
अब ये बात मेरे मन को भी समझा दो.
sad shayari for girls life
उफ़ ये बारिश, ये ठंडक, और ये सर्द हवाएं,
ए मौसम तू सब ले आया उसके सिवाय.
sad shayari for girls life
उम्मीद कभी नहीं छोड़ना,
कल का दिन आजके दिन से बेहतर होगा.
sad shayari for girls life
जो मिल जाता है।वो आम हो जाता है,
ख़ास तो वही है …जो “काश” में रहता है.
sad shayari for girls life
इंसान सबसे ज़्यादा ज़लील,
अपनी पसंद के लोगो से ही होता है.!
sad shayari for girls life
जब वक़्त ठीक न हो,
तब खामोश रहना ही बेहतर है.
sad shayari for girls life
शौक से तोड़ो दिल मेरा मुझे क्या हैरान करोगे,
तुम ही तो रहते हो इसमें अपना ही घर वीरान करोगे.
sad shayari for girls life
इंसान ही इंसान की दवा होता है,
कोई दर्द देता है तो कोई सुकून बन जाता है.

Sad Shayari For Girls Love प्यार में धोखा गर्ल सैड शायरी

sad shayari for girls love
कामियाबी तो तुम्हे ऐसे भी मिल सकती थी,
मुझको नाकाम बनाने के लिए आ जाते.
sad shayari for girls love
रिप्लाई की स्पीड बता देती है
कि मोहब्बत कितनी है.!
sad shayari for girls love
किसी की दी हुई मोहब्बत किसी पर खर्च करके,
वो खुद को ईमानदार बताता है.
sad shayari for girls love
और वो इसलिए भी बेफिक्र है,
क्यूंकि वो वाकिफ है मेरी वफादारी से.
sad shayari for girls love
लफ़्ज़ करेंगे इशारा जाने का,
तुम आँखें देख कर रुक जाना.!
sad shayari for girls love
वही शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया,
जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी.
sad shayari for girls love
ये ज़रा ज़रा सी उलझनें,
ये खफा खफा सी ज़िन्दगी,
मेरे साथ मेरा रब न होता तो क्या होता.
sad shayari for girls love
अपनी ज़न्दिगी के चित्रकार खुद बने,
जो ‘रंग’ मन को भाये वहीं ‘भरे.
sad shayari for girls love
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती., सफर तय कितना करना है.
sad shayari for girls love
आज हवा में तेरा अहसास क्यों है,
या तो तू शहर में है, या फिर हवा तेरे शहर की है.
sad shayari for girls love
कभी खुश हुए तो लिखेंगे,
की क्यों हम उदास रहते थे.
sad shayari for girls love
ये ज़िंदगी है, मंज़िल का लालच देकर,
सारी उम्र सफ़र में रखती है.!

Sad Shayari DP For Girls गर्ल्स सैड शायरी विथ इमेजेज

sad shayari dp for girls
खूबसूरती ने पता ही नहीं चलने दिया,
कि ताजमहल एक कब्र है।
sad shayari dp for girls
किस्मत ने हमें उस उम्र में उदास कर दिया,
जिस उम्र में लोग अपने शुक पूरा करते हैं.
sad shayari dp for girls
वैसे तो सब अस्त व्यस्त है,
पर गणित का विद्यार्थी रहा हूं,
इसलिए मान लेता हूं कि सब ठीक है.
sad shayari dp for girls
मेरे हाथों से महक आती रही,
दिन भर …रात ख्वाब में तेरे बल,सवारे थे मैंने.
sad shayari dp for girls
हर शख्स लड़ रहा अपनी जंग,
हर ख़ामोशी घमंड नहीं होती.
sad shayari dp for girls
लौटा दो मुझे वो रात ऐ खुदा,
जब मैं बिना कुछ सोचे सो जाता था.
sad shayari dp for girls
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से
मैं बारिश में भी रोऊँ तो वो मेरे आंसू पढ़ ले.
sad shayari dp for girls
इंसान मरता नहीं है, मार दिया जाता है,
लफ़्ज़ों से, लहजो से और रवैयों से.

Sad Shayari For Girls Video Hindi Mein

अबतक की सबसे अच्छी Sad Shayari For Girls कौनसी है

में सच बोलूंगी और बदनाम हो जाउंगी,
वो झूठ बोलेगा और कमाल कर देगा.

powered by – Team ShayariPower.com

क्या लड़कियां भी सच्चा प्यार करता है

हाँ लड़कियां सच्चा प्यार करती हैं और उसे निभाती भी हैं लेकिन सिर्फ तभी तक जबतक उन्हें कोई बहकलाये फुसलाये ना और प्रेमी प्रेमिका के जीवन में किसी तीसरे का दखल न हो.

Sad Shayari For Girls किस काम आती है

यह ऑनलाइन सोशल मीडिया पर साझा करने और खास उन लोगो के काम आती है जो शायरी से प्रेम करते हैं और शायरी के सब्दो को समनझते हैं

Leave a Comment