Best 40+ Sad Shayari For Boys | लड़को के लिए सैड शायरी

मित्रो आपका स्वागत है 40 से भी अधिक sad shayari for boys में यहाँ हमने आपके लिए सबसे खास boys sad shayari लिखी हुई हैं आप इन्हे पढ़कर आपको अपने प्रेमी की याद जरूर आएगी, आप जिनसे प्यार करते हैं अगर वो नजर हैं तो हमारे इस कलेक्शन में से आप अपनी पसंद से कोई भी अच्छी शायरी चुनकर उन्हें भेज सकते हैं और देखना वो मान जायेंगे.

दोस्तों हम ये बिलकुल भी नहीं चाहते की कोई भी उदास रहे लेकिन हमारे द्वारा पेश की गयी ये नायब sad shayari for boys आपको सोचने पर मजबूर करती है क्योकि हमने यहाँ अपने दिल से निकले अल्फाज़ो को एक साथ इखट्टा किया है और इस अनोखी पेशकश को boy sad shayari के जरिये प्रस्तुत कर रहे हैं.

Sad Shayari for Boys in Hindi लड़को के लिए उदास शायरी

sad shayari for boys -shayaripower
नसीब वालो को मोहब्बत मिल जाती है,और,
बद-नासिब्बों को “इश्क़”हो जाता है.
sad shayari for boys -shayaripower
शिकायत तो खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है.
sad shayari for boys -shayaripower
बहुत रोया मेरे पास आ कर जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ,
चुप हम भी करवा लेते जनाब अगर हमारे चेरे पे कफ़न ना होता.
sad shayari for boys -shayaripower
मिलो कभी, तुम्हारे मुंह पे मारेंगे”
वो ख्वाब जो तुमने दिखाए थे.!
sad shayari for boys -shayaripower
आँखे तरस गई तुझे देखने के लिए,
काश उस दिन तुझे ज्यादा देख लिया होता.
sad shayari for boys -shayaripower
तुझको है बस हक ये, तू मुझको सताया कर,
पता है आज क्या हुआ” ये कहकर मुझे सब कुछ बताय कर.
sad shayari for boys -shayaripower
aakhiri alfaz best sad shayari for boys
उसके आखरी अलफ़ाज़ दिल पर यूँ लगे,
कि मैंने उसको दोबारा परेशां नहीं किया.
sad shayari for boys -shayaripower
मसला ये नहीं हम बिछड़ गए,
अफ़सोस इस बात का है, अब कभी मिलेंगे नहीं.
sad shayari for boys -shayaripower
ज़रा देखो तो दरवाज़े पे दस्तक कौन देता है,
मोहब्बत हो तोह कह देना यहाँ अब हम नहीं रहते.
sad shayari for boys -shayaripower
हस्ते हस्ते जला दिए आखिर उसने,
ख्वाब सारे सजा के खतों पर.

Very Sad Shayari For Boys बहुत उदास शायरी लड़कों के लिए

very sad shayari for boys -shayaripower
हर रात उसकी यादों से लड़ता हूं,
ना जीत पाता हूँ न हार कर सो पाता हूँ.!
very sad shayari for boys -shayaripower
आसान है ये बोलना, जो हो गया सो हो गया,
यक़ीन मानो जिस पर गुज़रती है न,
उसे ढंग से सांस तक नहीं आती.
very sad shayari for boys -shayaripower
तनहा हार जाओ लेकिन,
सहारों के आदि न बनो.
very sad shayari for boys -shayaripower
अपनी मम्मी को उसके बारे में बताया था,
ओर वो तो चला गया,
लेकिन उसके नाम के ताने अभी भी सुनूँ पड़ते है.
very sad shayari for boys -shayaripower
ishq sad shayari for boys hindi
हम अपने इश्क़ का हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते.
very sad shayari for boys -shayaripower
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे होकर भी तेरी मुलाक़ात को तरसे.!
very sad shayari for boys -shayaripower
उसे खो कर अंदाज़ा हुआ,
उसे पाने वाले पछतायेंगे.
very sad shayari for boys -shayaripower
हर वो शख़्स नफ़रत के क़ाबिल है,
जो दिमाग़ चलाकर रिश्तों की हत्या करता है.

Dard Sad Shayari For Boys दर्द सैड शायरी लड़कों के लिए

dard sad shayari for boys -shayaripower
ठंडा मौसम हलकी बारिश,
हाथ में उसका हाथ था,
चार कदम साथ चले थे,
आँख खुली तो ख्वाब था.
dard sad shayari for boys -shayaripower
उसको जाना था, मैंने जाने दिया,
इस से बढ़ कर वफ़ा मैं और क्या करता.
dard sad shayari for boys -shayaripower
तुम नहीं समझोगे कैसा होता है वह एहसास,
जब उम्मीद से किसी के दिन की शुरुआत होती है,
और अफ़सोस पे ख़तम.
dard sad shayari for boys -shayaripower
तुम्हारा नाम मेरे लफ्ज़ पे आते आते बचाआज,
जब दुकानदार ने पूछा क्या चाहिए आपको.
dard sad shayari for boys -shayaripower
मुझे तुम से बेहतर की तलाश न थी, न रहेगी,
मुझे तुम्हारी ज़रुरत थी, है और सारी ज़िन्दगी रहेगी.
dard sad shayari for boys -shayaripower
किसी ने कहा तुम बोहोत अच्छे हो,
मैंने कहा यही तो खराबी है.
dard sad shayari for boys -shayaripower
मैं छोड़ने से पहले सौ मरतबा सोचता हूँ,
छोड़ने के बाद एक मर्तबा भी नहीं.
dard sad shayari for boys -shayaripower
और फिर वो शख्स भी खो दिया मैंने.
जिसकी वजह से थोड़ी बोहोत ख़ुशी मिलती थी.
dard sad shayari for boys -shayaripower
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल तोड़ दे,
तो पुरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है साहब.
dard sad shayari for boys -shayaripower
निकल रहे थे आंसू मेरे और अँधेरी रात थी,
घर के हज़ार मसले थे और साथ उसकी याद थी..!
dard sad shayari for boys -shayaripower
मैं चाहूं तो देख . सकता हु तेरे अलावा भी कोई,
लेकिन यह आँखे वफ़ादार ह दगा नही करती.

Sad Shayari pic For Boys सैड शायरी फोटोज

sad shayari pic for boys
वो दूर मुझसे कही है चलो जी ये भी सही है,
हां है और भी “हुस्न” ज़माने में पर मुझे पसंद सिर्फ वही है.
sad shayari pic for boys
मोहब्बत लिबास नहीं जो रोज़ बदला जाये,
मोहब्बत कफ़न है जो पहन कर उतारा नहीं जाता.
sad shayari pic for boys
बहुत मन कर रहा है आज उसको छूने का,
ये खुदा कुछ पल के लिए मुझको हवा बना दे.
sad shayari pic for boys
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख़्यालों में चलते-चलते,
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है ..!
sad shayari pic for boys
मोहब्बत कल भी थी और मोहोब्बत आज भी है,
फर्क सिर्फ इतना है कल मोहोब्बत हसी से झलकती थी,
और आज आँसुओ में झलकती है.
sad shayari pic for boys
मुद्दतों बाद एक शख्स से मिलने के लिए,
आइना देखा गया, बाल संवारे गए.
sad shayari pic for boys
मिल ही जाएगा कोई हमें भी टूटकर चाहने वाला,
अब सारा शहर बेवफ़ा तो नहीं हो सकता ना.
sad shayari pic for boys
अगर बात सुकून की करी जाये तो,
तो उसका दिख जाना भी मेरे लिए बहुत है.
sad shayari pic for boys
मुझे याद है मेरा बेहद्द रोना ,
आँखों का धुंदला होना ,
हाथों पैरों का सुन होना मुझे जिंदा ही मौत दिखाई है तूने.
sad shayari pic for boys
अगर मोहब्बत चाँद से हो,
तो हिस्से में दुरियाँ तय हैं.
sad shayari pic for boys
कुछ कहानियाँ,
बिना अलविदा किये खतम हो जाती हैं.
sad shayari pic for boys
धधकती आग के बेलगाम होने के बाद,
आये हैं सब किस्सा तमाम होने के बाद,
दर्द मुझपे हावी था तब कोई नहीं आया,
मिल गए कई हक़ीम आराम होने के बाद.

Sad Shayari For Boys Video Watch in Hindi

Sad Shayari For Boys किस काम आती है

यह सोशल मीडिया व अन्य जगह जैसे दोस्तों के बिच अपने दुःख को प्रदर्शित करने में काम आती है.

सबसे पहले Boy Sad Shayari किसने लिखी

यह कहना मुश्किल है क्योकि शायरियन अक्सर लिखी जाती रहती हैं दुनिया में अनगिनत शायरियां ऐसी हैं जिनके राइटर के बारे में किसी को पता ही नहीं है.

क्या कोई भी Sad Boys Shayari लिख सकता है

हर कोई ऐसी शायरी नहीं लिख सकता क्योकि इन्हे लिखने में काफी भावनाये और एक अलग हुनर की जरुरत होती है जो काफी गहराई से सोचने वाले होते हैं केवल वही लिख पाते हैं.

Leave a Comment