Best 20+ Romantic Shayari For Wife | वाइफ शायरी हिंदी

दोस्तों romantic shayari for wife में आपका बहुत बहुत स्वागत है यहाँ हम आपको पसंद आने वाली wife shayari लेकर आये हैं हमने नीचे 20 से भी अधिक शायरियां शामिल की हैं जिन्हे आप अपनी रूठी हुई पत्नी को भेज सकते हैं.

अक्सर husband wife के बीच में थोड़ी बहुत नोकझोंक चलती रहती है इसका मतलब ये नहीं के हम आपस में एक दुषरे से ज्यादा लम्बे समय तक गुस्सा रहे क्योकि यह साथ सबसे अलग और सबसे खास होता है romantic shayari for wife आपको आपके रिश्ते को ख़ुशी देने के लिए हैं.

Best Romantic Shayari For Wife पत्नी के लिए शायरी

romantic shayari for wife
दुआ है तेरी मोहब्बत के शिवा कोई और ना मिले,
ज़िन्दगी में सिर्फ तू मिले या फिर ज़िन्दगी ना मिले.
romantic shayari for wife
तू मेरा वो पल है,
जिसका इंतज़ार मुझे हर पल है.
romantic shayari for wife
तुम्हारे लिए ऐसा कुछ लिख जाऊंगा,
तुम खरीदो तो सही,
मैं तुम्हारी आँखों के इशारे पर बिक जाऊंगा.
romantic shayari for wife
अच्छा लगा है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होक भी तेरी बाँहों में सो जाना.
romantic shayari for wife
बड़ी महंगी दौलत हो तुम मेरी,
और मैं इसे उम्र भर संभाल कर रखना चाहता हु.
romantic shayari for wife
काश तुम्हे पाने के लिए कोई चुनाव होता,
मैं भाषण के साथ दंगा भी करवा देता.
romantic shayari for wife
तुम स्वयं पर संदेह कर रहे हो,
जबकि अन्य लोग तुम्हारी छमता से डरे हुए है.

Love Romantic Shayari For Wife in Hindi

romantic shayari for wife
प्रतिमा को देख नशा चढ़े तो कौनसा आश्चर्य,
समुन्द्र भी लड़खड़ा जाता है पूर्व चन्द्रमा को देखकर.
romantic shayari for wife
अगर जिस्म ही चाहिए तो पूरा शहर पड़ा है,
रूह से मोहब्बत है इस लिए दिल तुम्हारे पीछे पड़ा है.
romantic shayari for wife
बात ये है की लोग बदल गए,
ज़ुल्म ये है के वो मानते भी नहीं.
romantic shayari for wife
तुझे खो देने के डर से जब गिरे मेरी आँखों से आँसू,
तब पता चला की मोहब्बत कितनी गहरी हो चुकी है.
romantic shayari for wife
सूरतें कितनी भी हसीं क्यों न हो,
नसीबों की मोहताज होती हैं.
romantic shayari for wife
जहाँ तक तू है,
वहीँ तक सफर है मेरा.
romantic shayari for wife
जाते जाते ये मलाल रह गया,
क्या उसे भी, मुझसे मोहब्बत थी
ये सवाल रह गया.
romantic shayari for wife
शायद यूँ ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल गए तोह बातें लम्बी,
और न मिले तोह यादें लंबी.
romantic shayari for wife
मैं उसे देखता तो रहता हु मगर,
उसे देखने वाले लोग मुझसे देखे नहीं जाते हैं.
romantic shayari for wife
मेरा बस तो बस इतना चलता है कि आपके सामने,
आते ही मेरा मुझपर बस नही चलता.
romantic shayari for wife
तुम हमेशा मेरे लिए ख़ास रहोगे,
फिर चाहे हमारी बात हो या ना हो.

Most Romantic Shayari For Wife Hindi Mein

romantic shayari for wife
ये कैसी मोहब्बत है,
तेरे होते हुए भी तेरे लिए तरसु.
romantic shayari for wife
मैं नहीं चाहता वह मेरे बुलाने सेआए,
मैं चाहता हूँ वह रह ना पाए और बहाने से आए.
romantic shayari for wife
तू हक़ जताया कर,
अच्छा लगता है.
romantic shayari for wife
ये तुम्हारी आंखे,
न जाने मुझसे क्या क्या कहती हैं.

क्या Romantic Shayari for Wife के जरिए पत्नी को मनाया जा सकता है

यह कहना मुश्किल है, लड़कियों के दिमाग को आप जानते ही हैं अगर उन्हें कोई बात बेहद बुरी लग गयी है तो वह आपकी एक नहीं सुनेंगी यह सभी पर लागु नहीं होता कुछ औरतें अच्छी भी हैं जिन्हे समंझाने के लिए आप हमारी शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Wife Romantic Shayari किस काम आती है

यह पत्नी के साथ प्रेम भाव और अत्यधिक अपनापन दिखाने और दिल में छुपे जज़्बातों को बयां करने के काम आती हैं

वाइफ के साथ ख़ुशी ख़ुशी कैसे रहे

यह आप दोनों के रिश्ते पर निर्भर करता है आप अपने रिश्ते को कैसे निभाते हैं हमेशा एक दुषरे को समँझे बुरे और अचे वक़्त दोनों में साथ दें और दुशरो की बातो पर ज्यादा यक़ीन ना करें

Leave a Comment