दोस्तों pyar bhari shayari में आपका स्वागत है हम आपके लिए खूबसूरत images के साथ प्यार भरी शायरी लेकर आये हैं जिन्हे आप अपनी मर्जी से किसी भी social media अकाउंट पर साझा कर सकते हैं.
हमारे द्वारा पेश किये गए इस कलेक्शन में हम आपके पास सबसे बेहतर pyar bhari shayari हिंदी भाषा के जरिये प्रस्तुत कर रहे हैं हम आशा करते हैं आपको ये सभी शायरियां पसंद आएँगी
Pyar Bhari Shayari Hindi Mein प्यार भरी शायरी इन हिंदी

मुझे कैद करना है तुम्हारी हर अदा को खुद में.

जीना चाहता हु तेरे साथ.

मसले अगर बरसात से हल होते.

आपके सामने आते ही मेरा मुझपर बस नही चलता.

मसला तो सारा,
आख़िर तक अच्छे बने रहने का है.

तो मैंने उसे एक तरफ़ा, मोहोब्बत के बारे में बता दिया.

जैसे कड़क धूप में ठंडी हवा का चलना.

और इतना चाहेंगे तुम्हे कभी रूठ ना पाओगे.

खामोश रहकर देख तुझे समनझता कौन है.

मैं हस्ते हुए सबको बर्बाद करने का हुनर रखता हू.
True Love Romantic Pyar Bhari Shayari | Mohabbat Pyar Bhari Shayari

जो मिला है उसी मे ही खुश रहना हमारी फितरत है.

और बाकी सबने तो समझदार मान लिया मुझे.

जिसने एक ही शख्श में सारी दुनिया देखि हो.

तेरे साथ रहूँ या तेरे बगैर बस तेरा ही बन कर् रदूगा.

जो सारी रात रोता है मगर बता नहीं सकता दर्द कहा है.

लेकिन लोग कभी राज़ी नहीं होंगे.

एहसास हुआ जब तुम्हारी गर्दन को चुम रहा था.

अब वहीं दिखता है इन आँखों में.

दूसरों की फ़िक्र करते है.

तुम मेरी जान हो जबतक तुम हो तबतक में हूँ.
Related Links
Watch Pyar Bhari Shayari Video in Hindi
FAQ’s
सबसे अच्छी Pyar Bhari Shayari कहा पढ़े
आप ShayariPower.com पर सबसे खास और Latest Pyar Bhari Shayari पढ़ सकते हैं वो भी free में और हिंदी भाषा में.
प्यार भरी शायरी कैसे लिखे
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और आपको लिखने का भी सौक है तो आप अपने प्रेम के बारे में सोचकर जिंतने गहरे शब्द लिखेंगे वह शायरी बन जाते हैं.
pyar bhari shayari सोशल मीडिया पर क्यों मशहूर है
क्योंकि प्यार के साथ हर शख्स की भावनाएं जुड़ी होती हैं और प्यार भरी शायरी में भी यही शामिल है इसमें प्यार से जुड़े हर खूबसूरत और यादगार लम्हे को दर्शाया जाता है इसलिए ये शायरी मशहूर है.यही कारण है लोग उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं