Best 30+ Propose Shayari in Hindi प्रोपोज़ शायरी हिंदी में

दोस्तों Propose Shayari में आपका बहुत-बहुत स्वागत है अगर आप किसी को propose करना चाहते हैं तो ये शायरी बिलकुल परफेक्ट हैं, जिस तरह आजकल ऑनलाइन लोग इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर बातें करते हैं जिनमे अनजान और उनके जानने वाले सभी तरह के मित्र होते हैं उनमे से ही कोई एक ऐसा होता है जिसे हम प्रेम करते हैं लेकिन कह नहीं पाते उनके लिए प्रपोज शायरी सबसे अच्छा जरिया है.

दोसत यह कहना बहुत मुश्किल है की किसी को propose shayari के जरिये प्रोपोज़ किया जाये और वह आपके प्यार को स्वीकार कर ले क्योकि यह सामने वाले की सोच और समँझ एवं feelings पर निर्भर करता है की वह आपके लिए किस तरह और क्या महसूस करते हैं अगर आप उन्हें जानते हैं और उनके दिल को भी पहचानते हैं तो आप जरूर प्रोपोज़ शायरी का सहारा ले सकते हैं निचे हमने 30 से अधिक दमदार प्रोपोज़ शायरी साझा की हैं.

propose shayari
मुझसे प्यार करने की तू भूल कर,
मेरे लिए अलग अपने उसूल कर,
में जैसा भी हूँ अब तेरा हूं,
तू मेरी बन और मुझे कुबूल कर.
propose shayari
पता नहीं तुम्हारे लिए कया कर सकेंगे,
पर जितना हों सके वो सब करेंगे..!
propose shayari
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है..!
propose shayari
कोई पूँछें तो बता देना,
वो सिर्फ़ मेरे पर मरता हैं.
propose shayari
ये कैसी मोहब्बत है,
ना मिल रही है, ना दूर जा रही है..!
propose shayari
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

2 Line Propose Shayari in HIndi दो लाइन प्रपोज शायरी

2 line propose shayari
नहीं निकलते दिल से, वो जिनसे मोहब्बत हों, 
भूल जाना और भुला देना, ये तो सिर्फ़ कहने की बातें हैं..!
2 line propose shayari
तुमसे मिलना मेरी किस्मत थी,
तुम पर ठहर जाना मेरी मर्ज़ी है.
2 line propose shayari
ख़ूबसूरत इतनी कि नज़र उतार दूँ,
नकचढ़ी इतनी की ईट मार दू.
2 line propose shayari
हजारों की जरूरत नही है,
बस तुम काफी हो.
2 line propose shayari
सब कुछ अधूरा सा लगता हैं तुम्हारे बिना,
क्या तुम्हें भी ऐसा लगता हैं मेरे बिना.
2 line propose shayari
डाल कर आदत बे-पनाह मोहब्बत की,
अब वह कहते है की समझा करो.
2 line propose shayari
मुझे नहीं चाहिए तुमसे बेहतर,
मुझे तुम्हारे साथ ही सुकून मिलता है.!
2 line propose shayari
ज्यादा तो नहीं पता पर तुम्हारे होने से,
दुनिया खूबसूरत लगती है.

Propose Shayari For Girlfriend (GF) हिंदी में

propose shayari for gf
जिंदगी वहा सफर ऐसे लोगों के साथ करो,
जो खुद से ज्याद तुम्हारा रत्याल रखते हो.
propose shayari for gf
काश तुम एक बार आओ और गले लगा कर कहो,
हम भी तुम्हारे बिना नहीं रह पाते.
propose shayari for gf
दिल में हो तुम दिमाग में हो तुम,
बस एक कमी है पास नहीं हो तुम.
propose shayari for gf
ज़रूरत पड़ने पर जो साथ दे,
वो अपनों से बेहतर होता है.
propose shayari for gf
किन शब्दों में लिखेूँ मैं,
तेरी कमी को,
बस तेरे बिना,
हर दिन अधूरा सा लगता है.!!
propose shayari for gf
में तुम्हारे मामले में बहुत खुदगर्ज हूँ,
मुझे अपने अलावा तुमसे जुड़ा हर शख्स ज़हर लगता हैं.!!
propose shayari for gf
कोई कसूर नहीं है मेरा, इस इश्क में
नजर अगर मैने मिलाई थी, तो हटाई तुमने भी नहीं..!
propose shayari for gf
बहुत जरूरी हो गया था,
मेरा सब से दूरी बनाना, जो करीब थे मेरे,
वो बहुत तकलीफ़ पहुंचाने लगे थे.
propose shayari for gf
बार बार फोन को देखना और किसी के
मैसेज का इंतजार करते रहना !
इस बेचैनी को जानते हो क्या कहते हैं.
propose shayari for gf
अभी इतना कुछ नहीं बिगड़ा है,
जो तुम ठीक ना कर पाओ..!

Heart Touching Love Propose Shayari in Hindi

heart touching love propose shayari for gf
कोई था जो कहता था,
सोना मत अभी बात करनी है..!
heart touching love propose shayari for gf
जल जाते हैं लोग आज भी हमें देख कर,
क्योंकि एक मुद॒त से हम ने अपना यार नहीं बदला.
heart touching love propose shayari for gf
मंजिल में लाख रुकावट सही,
अगर उस रब ने लिखा है तो मिलकर ही रहेगा.
heart touching love propose shayari for gf
अगर मुझे मेरी ख्वाहिशें पूरी होने का मौका मिले, तो मैं,
अपने रब से मुझे समझने वाला एक शख्स मांगू.!!
heart touching love propose shayari for gf
प्रेम से भागता हुआ हर वो शख्स,
किस हद तक भागा होगा प्रेम में.|
heart touching love propose shayari for gf
पागल ही सही पर मैं वो लड़का हूँ, जो तुमसे नाराज़
होकर भी सिर्फ़ तुमसे बात करना चाहता है.

क्या Propose Shayari से किसी को भी प्रपोज कर सकते हैं

जी नहीं, यह तभी कारगर है जब आप सामने वाले की बातो और आँखों में अपने लिए प्रेम महसूस करते हो

प्रपोज करने के लिए प्रपोज शायरी का कैसे इस्तेमाल करें

आप सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं उन्हें tag कर सकते हैं या फिर व्हाट्सप्प या फेसबुक के जरिये उनतक पंहुचा सकते हैं इसके साथ साथ आप इन शायरिओ के जरिये उन्हें महसूस करवा सकते हैं की आपके दिल में उनके लिए कोई फीलिंग्स हैं

क्या प्रपोज करने से दिल का बोझ हल्का होता है

यह निर्भर करता है की आप कबसे और कितने लम्बे समय से किसी के साथ जुड़े हैं और आपको एक मौका तो देना चाहिए खुदको ताकि अपने दिल की बात उनतक पंहुचा सको और यह काम आप प्रपोज डे पर करे तो और भी अच्छा है

Leave a Comment