Best 50+ Papa Shayari in Hindi पिता शायरी हिंदी में

दोस्तों पेश है आपके सामने 30 से भी अधिक papa shayari जिन्हें हमने खास आपके लिए हिंदी भाषा में प्रस्तुत किया है यह पापा शायरी (Father Shayari) आप अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं, दोस्तों यह सभी जानते हैं पापा हमारे जीवन में ऐसे योद्धा हैं जो हमेशा हमारे लिए जीवन भर मेहनत करते हुए मुसीबतों से लड़ते रहते हैं और कभी हार नहीं मानते, हमारी खुशी के लिए वह किसी भी तरह की परिस्तिथि से गुज़र जाते हैं.

हमने पापा की भावनाओं से प्रेरित होकर सबसे खास और सबसे उम्दा papa shayari पेश की हैं जो आपको आपके पापा के प्रति प्रेम भाव को दर्शाती हैं और यह भी साबित करती हैं के पापा के बिना जीवन जीना बहुत ज्यादा कठिन है हम उनका शुक्रिया जीवन भर नहीं अदा कर सकते जिनकी वजह से हमे यह संसार देखने को मिला है, आगे चलकर आप हमारे द्वारा शामिल की गयी पापा शायरी पढ़िए और अपने पापा को भी जरूर भेजिए.

Papa Shayari Collection in Hindi पिता के लिए शायरी

papa shayari
दिखावा करना उसी दिन छूट गया,
जब बापू ने बोला बेटा तुम्हारी पुरानी शर्ट पहन लूँ..!
papa shayari
कंधे उनके थे,
दुनिया मेरी थी.
papa shayari
बचपन में शौक था पिताजी जैसा बनने का,
जवानी में पता चला ईश्वरं की बराबरी संभव नहीं.
papa shayari
पिता द्वारा कमाया हुआ सब कुछ हमेशा बढ़ना चाहिए,
चाह वो पैसा हो या फिर इज्जत.
papa shayari
दरवाज़े पर रखी पिताजी की चप्पल, सजावट के
लिए नहीं होती,
‘वो बताती हैं कि पिताजी अब भी हैं, और घर अब.
भी सुरक्षित है.
papa shayari
अपनी न कोई रानी है न कोई कहानी,
बस बापू महाराजा है और माँ महारानी है.
papa shayari
कंधे पर जब मेरे बोझ बढ़ जाते हैं,
मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है.
papa shayari
जिम्मेदारियों का बाजार कब बीचो बिच खड़ा हो गया,
पापा के बीमार होते ही एक दिन में उनका बेटा बड़ा हो गया.
papa shayari
पिता की गरीबी पर और माँ के पहनावे पर,
कभी शर्म मत करना.
papa shayari
कामियाबी का मौका मुझे भी देदे ज़िन्दगी,
मैंने भी थोड़े सपने देख रक्खे हैं अपने पापा के लिए.

Papa Ke liye Sbase Best Shayari Hindi Mein

papa shayari
पाँव जलने लगें जब ज़िंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियाँ याद आई होंगी अपने पापा कीं.
papa shayari
फर्क नहीं पड़ता मेरे जीवन में कितना अभाव है,
मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा मेरी सोच से बढ़कर दिया हैं.!
papa shayari
भगवान से बढ़कर होते है पिता,
क्योंकि भगवान सुख और दुःख दोनों देते है लेकिन पिता सिर्फ
सुख देते है.
papa shayari
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हे.
papa shayari
वक्त बीत जाने के बाद एहसास होता है की,
पापा हर बात ठीक कहा करते थे.
papa shayari
अपनी ख़ुशी के लिए,
माँ बाप को छोड़ देना प्यार नही हैं.
papa shayari
गुस्सा होकर भी फ़िक्र करने वाले,
सिर्फ पापा होते है.
papa shayari
बाप वो योद्धा है,
जो अपने बच्चों के लिए,
जिंदगी भर मुसीबतो से लड़ता रहता है.
papa shayari
अगर कभी लक्ष्य से भटक जाए तो,
जिंदगी क्या है पापा से पूछो.

Miss You Papa Shayari Collection in Hindi

papa shayari
फर्क नहीं पड़ता मौसम और हालात कैसे हैं,
पिता हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं.
papa shayari
हम ख़राबो में एक खूबी है,
हम मुसीबत में काम आते हैं.
papa shayari
पिता को कभी उल्टा जवाब मत देना,
क्योकि उन्होंने वो सब देखा है जो आप सोच भी नहीं सकते.
papa shayari
मेरे पापा मेरे hero हैं,
हम तो उनके आगे जीरो हैं.
papa shayari
किन पन्नों पर लिखूं मैं पिता के एहसान को,
कोटि कोटि नमन है उस महान इंसान को.
papa shayari
बेशक उनके पांव के छालों का हिसाब नहीं होता,
जिसे पिता पूरा ना कर सके ऐसा कोई ख्वाब नहीं होता.
papa shayari
बाप रोटी है कपड़ा है मकान है,
बाप नंन्हे से बच्चो की जान है.

Beti & Beta Papa Shayari in Hindi

papa shayari
जीवन का एक सत्य यह भी है,
के बाप के बिना जीवन संभव नहीं.
papa shayari
पिता उस तलवार की तरह हैं,
जो कभी भी जंग नहीं खाती.
papa shayari
पिता से अगर कोई जीत सकता है,
तो वो स्वयं पिता ही हैं.
papa shayari
पिता की आँखों में आँसू भी आते हैं,
मगर उन्हें देखने के लिए तुम्हे उनके जैसा बनना होगा.
papa shayari
मैं हर परिस्थिति से लड़ जाऊंगा,
मुझे दुनिया की नहीं मेरे पिता के सहारे की जरुरत है.

एक पिता के लिए सबसे अधिक कठोर समय कौन सा होता है?

एक पिता के लिए सबसे अधिक कठोर समय होता है जब उसकी औलाद उसे अत्यधिक दुःख दे और किसी भी तरह उसकी बातो को नकारती रहे या खुद पिता को ही उसके घर से निकाल दे.

पिता को सबसे ज्यादा खुशी कब होती है?

इस दुनिया में कोई सायद ही ऐसा पिता होगा जो अपने बच्चो की कामियाबी पर ख़ुशी महसूस न करे एक पिता गर्व महसूस तब करता है जब उसके बच्चे कामियाब हों.

पापा के लिए सबसे अच्छी papa shayari कोनसी है?

मैं जहाँ भी रहूं मेरे पास रहते हैं,
इसलिए मेरे पापा सबसे खास रहते हैं.

Powered By – Team ShayariPower.com

Leave a Comment