Best 40+ One Sided Love Shayari in Hindi एक तरफा इश्क शायरी

दोस्तों One Sided Love Shayari में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं 40 से भी अधिक one sided लव सायरी जिन्हे हमने खास आपके लिए लिखा है आप चाहे तो इन्हे अपने whatsapp status या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लॅटफॉरम पर भी साझा कर सकते हैं

दोस्तों one sided love shayari मतलब एक तरफा इश्क़ यह काफी दर्द भी देता है जब हम किसी से प्रेम करते हैं और वह प्रेम हमारे दिल में ही दबकर रह जाता है, क्योकि हम जिससे प्रेम करते हैं सायद वो हमसे प्रेम नहीं करते या फिर हम उनसे कह ही नहीं पाते की हम उनसे प्रेम करते हैं तो चलिए दोस्तों ऐसी ही कुछ मजेदार शायरियो का आनंद लेते हुए आगे बढ़ते हैं.

One Sided Love Shayari Collection Hindi Mein

one sided love shayari in hindi
वो मेरे लिए कितनी ख़ास हैं उसे ये बताते बताते,
मैं कब उसके लिए आम हो गया पता ही नहीं चला.
one sided love shayari in hindi
कभी कभी तू इतनी शिद्दत से याद आती है,
मैं पलकों को मिलाता हू आँखे भीग जाती है.
one sided love shayari in hindi
हर एहसास लफ़्ज़ों का मोहताज क्यों,
लोग ख़ामोशी क्यों नही समझते.
one sided love shayari in hindi
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे.
one sided love shayari in hindi
जब सबकुछ छूटता जा रहा हो,
तब थोड़ा खुद की मर्ज़ी से छोड़ देने का अफ़सोस नहीं होता.
one sided love shayari in hindi
यूँ राब्तों में गफलत, ये भूलने की आदत,
कहीं दूर न हो जाना यूँही दूर रहते रहते …!
one sided love shayari in hindi
सबके बीच होकर भी जब कोई पास ना लगे,
तब खामोशी बहुत भारी लगती है.
one sided love shayari in hindi
साहब इसका दिमाग़ तो देखो
जो शख्स भाग्य में नहीं है !
उसे इसने gallery में सम्भाल कर रखा है.
one sided love shayari in hindi
इतनी रात को जागते हुए अहसास हुआ कि
अगर मोहब्बत ना कि होती तो हम भी आज सो गये होते.
one sided love shayari in hindi
और जब मंज़िल की आखिरी सीढ़ी से गिरते हैं,
तब चोट नहीं सदमा लगता है.
one sided love shayari in hindi
कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नज़ारा हो,
खुले जब आँखे मेरे सामने चेहरा तुम्हारा हो.
one sided love shayari in hindi
हर शख़्स अपनी ख़ुशी चाहता है,
हम अगर उदास है तो ये हमारा मसला है.

Crush One Sided Love Shayari क्रश एक तरफा प्यार शायरी

crush one sided love shayari
तुम जा चुके हों मालूम है,
पर में कहाँ जाऊँ मालूम नहीं.
crush one sided love shayari
तू मुझे एक बार फिर शुरुआत कीतरह मिलना यार,
वो तेरा शुरू शुरू का चाहना मुझेबहुत याद आता है.
crush one sided love shayari
कुछ न संभाला गया मुझसे,
न मैं न मेरी किस्मत,
न मेरी हंसी और न ही मेरे अपने.
crush one sided love shayari
मैं इधर ही हूं,
तु दुनियां आजमा के आ.
crush one sided love shayari
ऐसा क्यों? किसी के लिए सब दरवाज़े बंद करके भी,
हम खिड़खियों से झाँकना बंद नहीं करते.
crush one sided love shayari
मुझे तकलीफ के बाद दी गयी मोहब्बत से,
नफ़रत है.
crush one sided love shayari
सिर्फ़ पंखा जानता है,
बोझ जिस्म का था ही नहीं.
crush one sided love shayari
और फिर उनलोगों ने तुम्हारे बारे में झूठ फैलाना शुरू किया,
जिन्हें डर था कि तुम उनके सच सबको बता दोगे.
crush one sided love shayari
कितना परेशान कर दिया गया है उसे,
वो हस्ती है तोह मायूस लगती है.
crush one sided love shayari
मत करो ना यूँ गैरों जैसा सुलूक मेरे साथ,
देखो हम वही हैं जिसे तुम जान कहा करते थे.
crush one sided love shayari
लावारिश फिरती रहती हैं वो भावनाएं,
जो किसी पसंदीदा शख्स द्वारा ठुकरा दी जाती हैं.
crush one sided love shayari
और कभी कभी यह ज़िन्दगी हुमसे हमारी,
बर्दाश्त से ज़्यादा क़ुरबानी माँग लेती है.
crush one sided love shayari
में जो सबका दिल रखता हू सुनो,
में भी तोह दिल रखता हूँ.

2 Line One Sided Love Shayari For One Sided Love

2 line one sided love shayari
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से,
म बारिश में भी रौ तो वो मेरे आंसू पढ़ ले.
2 line one sided love shayari
हो सकता है के ये मेरी आखरी शिकायत हो तुमसे,
हो सकता है के अब में समझा लूँ खुदको.
2 line one sided love shayari
जब समझाने का सिलसिला लम्बा हो जाए,
तो खुद समझ लेना ही बेहतर होता है.
2 line one sided love shayari
बेबसी क्या है?
हकीकत जानते हुए भी दिल को न समझा पाना.
2 line one sided love shayari
बदले हैं मिजाज़ उनके कुछ दिन से,
वो बात तो करते हैं पर बातें नहीं करते.
2 line one sided love shayari
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर,
वरना यूं ही बेवजह नहीं टपकते मेरे आंखों से आंसू.
2 line one sided love shayari
कोई नहीं था मेरे पास दिलासे के लिए,
मैं अपनी ही बाहों में सर रख कर रो पड़ा.
2 line one sided love shayari
उसके हाथों से खाना खाने से लेके,
उसके पैरों से ठोकर खाने तक का सफर देखा ह मने.
2 line one sided love shayari
उसी मुकाम पे कल मुझको देख कर तनहा,
बहुत उदास हुए फूल बेचने वाले.
2 line one sided love shayari
मैं ने हसाया हे हर उदास चेहरे को,
मुझ से देखा न गया कोई मेरे जैसा.
2 line one sided love shayari
ये बात अलग है की तुम्हे यकीन नहीं आता,
लेकिन मेरा ये दिल तुम्हारे सिवा किसी को नही चाहता.
2 line one sided love shayari
मंजिल का मिल जाना आसान नहीं जनाब,
रास्ते क्या-क्या छीन लेते हैं मुसाफिर को ही पता है.

Pain One Sided Love Shayari in Hindi दर्द एक तरफ़ इश्क़

Pain one sided love shayari
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये.
Pain one sided love shayari
कुछ लम्हे सजाकर रखें है मैंने तुम्हारे लिए,
इंतज़ार सिर्फ तुम्हारे मिलने का है.
Pain one sided love shayari
कभी फुर्सत में लिखूंगा वो तमाम खूबसूरत पल,
जो मेने सोचें ज़रूर थे मगर जी नहीं पाया.
Pain one sided love shayari
सब कुछ ठीक है तो कही दिल क्यों नहीं लग रहा,
अगर कही भी दिल नहीं लग रहा तो सब कुछ ठीक कैसे है.
Pain one sided love shayari
कोई तो हो जो घबराये मेरी ख़ामोशी से,
किसी को तो समझ आए मेरे लहजे का दुख.

One Sided Love Shayari Video Hindi Mein

one sided love shayari

One Sided Love Shayari क्या है

एक तरफा इश्क जिसमें किसी एक को ही प्रेम हो

क्या किसी को भी एक तरफा प्यार हो सकता है

यह कहना मुश्किल है, क्योकि एक तरफ़ा प्यार तभी होता है जब हमारे पास कोई ऐसा हो जिसे हम पसंद करते हो और वह हमे रोज दीखता हो आते जाते लोगो से एक तरफ़ा इश्क़ करने का भी को फ़ायदा नहीं है क्योकि वो कभी आपको दोबारा मिलेंगे ही नहीं

सच्चे प्यार और one sided love shayari में क्या फर्क है

अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो वह आपके लिए लॉयल होता है और आप उसे कभी भी अपने प्यार से जुड़े message या कोई शायरी भेज सकते हैं लेकिन एक तरफा इश्क़ में ऐसा नहीं होता आप अपने lover को कुछ भी भेजने या कहने से पहले काफी बार सोचते हैं.

Leave a Comment