Best 30 Plus Nafrat Shayari in Hindi नफरत शायरी हिंदी में

दोस्तों nafrat shayari में आपका स्वागत है हम लेकर आये हैं आपके लिए 30 से भी अधिक नफरत शायरी जिन्हे हमने खास चुन चुनकर आपके लिए लिखा है आप इनमें से कोई भी बेहतर शायरी चुनकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर सकते हैं और reels आदि के लिए भी ये पर्फेक्स्ट हैं.

दोस्तों वैसे हमे जीवन में किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए क्योकि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता और nafrat shayari यह नहीं दर्शाती के आप किसी से नफरत करें या फिर की हुई नफरत को उनके सामने ज़ाहिर करे यह बस आपके दिल की उमीदो को शांति देने के लिए हैं.

Latest Nafrat Shayari Collection Hindi Mein

nafrat shayari in hindi
जब वफ़ा का ज़िक्र होगा होगा,
तुझे शर्म तो आती होगी.
nafrat shayari in hindi
सबकी सारी शर्तें मंजूर हैं मुझे,
लेकिन मुझे आखिर में वही चाहिए, ये मेरी शर्त है.
nafrat shayari in hindi
मर्द कितना भी मजबूत क्यों ना हो,
लेकिन उसकी पसंदीदा औरत उसको रूला हीं देती हैं.
nafrat shayari in hindi
और कुछ प्रेमी इसलिए भी अभी तक प्रतीक्षा मे हैं,
उनके प्रियतम ने नही कहा एक स्पष्ट अलविदा.
nafrat shayari in hindi
बेटा अपने पे बीती हुई बात बता रहा है,
लोग निवाले तक गिनवा देते ह वक़्त आने पर.
nafrat shayari in hindi
ये सबक किताबों में कहाँ थे,
जो वक्त ने दिए.
nafrat shayari in hindi
उसे निहारते हुए पूरी उम्र गुजार हूँ मैं,
वो शख़्स इस कदर पसंद हैं मुझे.
nafrat shayari in hindi
जरूरत के वक्‍त मेरा अकेला होना,
मुझे सारे रिश्तों से मन भरवा चुका है.

Dard Nafrat Shayari दर्द नफरत शायरी हिंदी में

nafrat shayari in hindi
ये हक़ीक़त का क्या करूंगा मैं,
मैंने तो कुछ और ख़्वाब देखे थे.
nafrat shayari in hindi
आज तक कोई ऐसा मिला ही नहीं,
जो मुझे खोने से डरता हो.
nafrat shayari in hindi
अजीब था वो शख्स यार,
खुद के करीब भी रखा और अपनाया भी नहीं.
nafrat shayari in hindi
मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की खातिर,
ये मेरा अपना तरीका है किसी से जीत जाने का.
nafrat shayari in hindi
बहार से शांत दिखने के लिए,
अंदर से बहुत दर्द झेलना पड़ता है.
nafrat shayari in hindi
और फिर कुछ कहानियां,
बिना कुछ कहे खत्म हो जाती हैं.
nafrat shayari in hindi
बोहोत करीब आकर उसने समझाया,
की दुर्र कैसे जाते है.
nafrat shayari in hindi
इंसान का चेहरा नहीं,
उसकी सोच बताती है वह कितना खूबसूरत है.
nafrat shayari in hindi
पसद जितनी गहरी होती है,
तकलीफ़ उतनी ही ज़्यादा होती है.

2 Line Nafrat Shayari Hindi Mein दो लाइन नफरत शायरी

nafrat shayari in hindi
इतना लॉयल बनकर भी धोखा मिले,
तो भाड़ में जाए ऐसी मोहब्बत.
nafrat shayari in hindi
जिंदगी नहीं रूलाती, रुलाते,
वो है जिन्हे हम जिंदगी समझते लेते हैं.
nafrat shayari in hindi
अब जिंदगी जिस रास्ते ले जाएगी चले जाएंगे,
अपनी पसंद के रास्ते हमें रास नहीं आए.
nafrat shayari in hindi
याद आएगी हर रोज पर तुझे आवाज नहीं दूंगा,
लिखूंगा हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम नहीं लूंगा .
nafrat shayari in hindi
लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते हैं,
हम बागी हैं खुलेआम बगावत करते हैं.
nafrat shayari in hindi
दरारों से देखने की आदत है यहां सबको,
खोल दूं दरवाज़ा तो कोई देखने नहीं आएगा.
nafrat shayari in hindi
अदालत बन गयी है ज़िन्दगी,
रोज़ नए मामले दर्ज होते हैं.
nafrat shayari in hindi
होंगे जब जुदा तो प्यार का बटवारा कर लेंगे,
खुशियाँ सारी तुम ले जाना, हम तुम्हारी याद से गुज़ारा कर लेंगे.
nafrat shayari in hindi
जो मंजिल पर मिला तुम उसके हो गए,
और जिसने रास्ते भर साथ दिया उसका क्या.
nafrat shayari in hindi
हम खुद को तुझ पर मुकम्मल करते हैं,
तू पहला शख्स है जो आखरी लगा मुझे.

Rishte Nafrat Shayari in Hindi रिश्तों में नफरत शायरी

nafrat shayari in hindi
ज़िन्दगी उन्हीं की हसीन है,
जो रंग बदलना जानते हैं.
nafrat shayari in hindi
समझौता ही तो पसंद नहीं था पर वहीं जिंदगी बन गया,
आधा अधूरा कुछ भी नहीं चाहिए था,
पर नसीब में सब अधूरा ही रह गया.
nafrat shayari in hindi
कोई किसी को याद नहीं रखता,
लौगों को लोग मिल ही जाते हैं.
nafrat shayari in hindi
कहते है प्यार की शुरुआत आँखों से होती है,
ययकीन मानो कीमत भी आँखों को चुकानी पढ़ती है.
nafrat shayari in hindi
ईमानदारी रखी है मैंने अपने किरदार में,
लोग मुझे आवारा कह सकते हैं गद्दार नहीं.

हमें किसी से नफरत कैसे होने लगती है?

दोस्तों अक्सर लोग छोटी छोटी बातों पर झगड़ते हैं और उससे नफरत हो ही जाती है या फिर कोई आपकी पसंदीदा चीज ले जाये तो भी नफरत होना संभव है लेकिन हमे खुद को शांत रखना चाहिए और जहाँ तक हो सके नफरत को भुलाएं और प्रेम व आदर से रहे.

हमारी Nafrat Shayari सबसे क्यों हैं?

हम जो भी शायरी लिखते हैं उनमे बहुत ज्यादा गहराई होती है और हम चाहते हैं आप किसी से भी नफरत ना करें बल्कि प्रेम से रहे हम अपनी शायरिओं में आपके रिश्ते को बेहतर बनाते हैं.

किसी से नफरत करना सही है या गलत?

दोस्तों किसी से नफरत करना व नफरत करने की सलाह देना बिलकुल भी ठीक नहीं है हमे सुनी सुनाई बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपने जीवन को प्रेम शांति और उदारता उदारता के साथ जीना चाहिए

Leave a Comment