दोस्तों nafrat shayari में आपका स्वागत है हम लेकर आये हैं आपके लिए 30 से भी अधिक नफरत शायरी जिन्हे हमने खास चुन चुनकर आपके लिए लिखा है आप इनमें से कोई भी बेहतर शायरी चुनकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर सकते हैं और reels आदि के लिए भी ये पर्फेक्स्ट हैं.
दोस्तों वैसे हमे जीवन में किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए क्योकि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता और nafrat shayari यह नहीं दर्शाती के आप किसी से नफरत करें या फिर की हुई नफरत को उनके सामने ज़ाहिर करे यह बस आपके दिल की उमीदो को शांति देने के लिए हैं.
Latest Nafrat Shayari Collection Hindi Mein

तुझे शर्म तो आती होगी.

लेकिन मुझे आखिर में वही चाहिए, ये मेरी शर्त है.

लेकिन उसकी पसंदीदा औरत उसको रूला हीं देती हैं.

उनके प्रियतम ने नही कहा एक स्पष्ट अलविदा.

लोग निवाले तक गिनवा देते ह वक़्त आने पर.

जो वक्त ने दिए.

वो शख़्स इस कदर पसंद हैं मुझे.

मुझे सारे रिश्तों से मन भरवा चुका है.
Dard Nafrat Shayari दर्द नफरत शायरी हिंदी में

मैंने तो कुछ और ख़्वाब देखे थे.

जो मुझे खोने से डरता हो.

खुद के करीब भी रखा और अपनाया भी नहीं.

ये मेरा अपना तरीका है किसी से जीत जाने का.

अंदर से बहुत दर्द झेलना पड़ता है.

बिना कुछ कहे खत्म हो जाती हैं.

की दुर्र कैसे जाते है.

उसकी सोच बताती है वह कितना खूबसूरत है.

तकलीफ़ उतनी ही ज़्यादा होती है.
2 Line Nafrat Shayari Hindi Mein दो लाइन नफरत शायरी

तो भाड़ में जाए ऐसी मोहब्बत.

वो है जिन्हे हम जिंदगी समझते लेते हैं.

अपनी पसंद के रास्ते हमें रास नहीं आए.

लिखूंगा हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम नहीं लूंगा .

हम बागी हैं खुलेआम बगावत करते हैं.

खोल दूं दरवाज़ा तो कोई देखने नहीं आएगा.

रोज़ नए मामले दर्ज होते हैं.

खुशियाँ सारी तुम ले जाना, हम तुम्हारी याद से गुज़ारा कर लेंगे.

और जिसने रास्ते भर साथ दिया उसका क्या.

तू पहला शख्स है जो आखरी लगा मुझे.
Rishte Nafrat Shayari in Hindi रिश्तों में नफरत शायरी

जो रंग बदलना जानते हैं.

आधा अधूरा कुछ भी नहीं चाहिए था,
पर नसीब में सब अधूरा ही रह गया.

लौगों को लोग मिल ही जाते हैं.

ययकीन मानो कीमत भी आँखों को चुकानी पढ़ती है.

लोग मुझे आवारा कह सकते हैं गद्दार नहीं.
Related Links
FAQ,s
हमें किसी से नफरत कैसे होने लगती है?
दोस्तों अक्सर लोग छोटी छोटी बातों पर झगड़ते हैं और उससे नफरत हो ही जाती है या फिर कोई आपकी पसंदीदा चीज ले जाये तो भी नफरत होना संभव है लेकिन हमे खुद को शांत रखना चाहिए और जहाँ तक हो सके नफरत को भुलाएं और प्रेम व आदर से रहे.
हमारी Nafrat Shayari सबसे क्यों हैं?
हम जो भी शायरी लिखते हैं उनमे बहुत ज्यादा गहराई होती है और हम चाहते हैं आप किसी से भी नफरत ना करें बल्कि प्रेम से रहे हम अपनी शायरिओं में आपके रिश्ते को बेहतर बनाते हैं.
किसी से नफरत करना सही है या गलत?
दोस्तों किसी से नफरत करना व नफरत करने की सलाह देना बिलकुल भी ठीक नहीं है हमे सुनी सुनाई बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपने जीवन को प्रेम शांति और उदारता उदारता के साथ जीना चाहिए










