Best 50+ Motivational Shayari in Hindi हिंदी में प्रेरक शायरी

Motivational Shayari में आपका स्वागत है आज हम लाये हैं सबसे यूनिक और लेटेस्ट कलेक्शन जिसमे आप 50 से भी अधिक प्रेरक शायरियो का आनंद ले सकेंगे, हमने इन्हे hd quality मे images पर लिखा है ताकि आपको पढ़ने में भी सबसे अलग फील आये.

अक्सर हम देखते हैं कुछ लोग बिना वजह ही उदास और हार मान लेते हैं वहीँ कुछ लोगो को काफी महनत करने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता ऐसे में उन्हें एक प्रेरणा की जरुरत होती है जो की किसी ऐसे व्यक्ति से मिले जिसे वो अपना आदर्श मानते हो और Hindi Motivational Shayari में भी यही कला है यह आपको हार न मानने और नई ऊर्जा के लिए उत्सुकता प्रदान करती है.

Study Motivational Shayari Collection Hindi Mein

study motivational shayari
समाज का नियम है – अगर तू भीड़ में नहीं चला,
तो तुझे गलत कह दिया जाएगा.
study motivational shayari
सफर ने मौका दिया तो बड़ी शान से बताऊंगा,
एक संघर्ष भरे जीवन से कामयाबी तक की लड़ाई.
study motivational shayari
डूबा हुआ सूरज निकलता जरूर है
वक़्त कैसा भी हो बदलता जरुर है.
study motivational shayari
जब शॉक़ के लिए वक़्त ना. मिले
तो समझ लेना कि ज़िंदगी शुरू हो गई है.!
study motivational shayari
माना कि किताबों की बहुत अहमियत है,
लेकिन सबक वही याद रहता है जो वक़्त सिखा देता है.
study motivational shayari
‘फर्क नहीं पड़ता काम कैसा हैं,
हर समस्या का समाधान सिर्फ पैसा है.!!
study motivational shayari
तुम पैसा बनाओ,
लोग रिश्ता खुद बनाएंगे.
study motivational shayari
लोग डुबाने के तरीके रवोजते रह गए,
ओर हम तैरना सीरव गए.
study motivational shayari
जीतकर हम वो नहीं सीरव सकते,
जो हार कर सीरव जाते हैं.
study motivational shayari
मांगना नही कमाना सीखो, चाहें वो
पैसा हो या इज्जत.!
study motivational shayari
वक़्त ही तो हैं,
ड़से भी बदल देंगे अपनी मेहनत से.
study motivational shayari
कमाने पर ध्यान दो जमाने पर नहीं,
बुरे वक्त पैसा काम आएगा ज़माना नहीं.

Self Motivational Shayari in Hindi आत्म-प्रेरक शायरी

self motivational shayari
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की.
self motivational shayari
ज़िंदगी में ‘एक ही जिद है,
‘हर शौरव खुद के दम पर पूरे करने हैं.
self motivational shayari
परेशानी पसंद है,
पर किसी की मेहरबानी नहीं.
self motivational shayari
हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ती हैं..!
self motivational shayari
में बस खुद को अपना मातता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी हैं अच्छे से जनता हूँ.
self motivational shayari
दुनिया में अगर छोड़ने जैसा कुछ हैं,
तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो.
self motivational shayari
जिंदगी खुद की है तो,
उम्मीद भी खुद से ही ररवो.
self motivational shayari
जिनके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ होता है..
उनको “रूठने” और “टूटने” का हक़ नहीं होता.!
self motivational shayari
अच्छी जिंदगी मांगने से नहीं
मिलती,
इसके लिए मेहनत करना
पड़ता है.
self motivational shayari
अगर जिंदगी समझ आ गई तो अकेले में भी मेला हैं.
और ना समझ आई तो, मेले में भी इंसान अकेला हैं.!
self motivational shayari
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो
घबराना मत क्योंकि…
बात तो उन्हीं की होती है, जिनमें कोई
बात होती है..!!
self motivational shayari
बारिश गिरी और कानों में इतना
कह गई कि गर्मी किसी की भी हो
हमेशा नहीं रहती..!

Best Life Motivational Shayari Hindi Mein

life motivational shayari
दुनियाँ तुम्हें कहेगी तुम काबिल नहीं हो,
तुम मुस्कुराकर कहना “वक़्त बैतायेगा.
life motivational shayari
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके.
सामने तमाचा मारती है.
life motivational shayari
बहुत मिलेंगे राहों में तुम पर वार करने वाले,
अब तक तुमने कया हासिल किया है !
ये सवाल करने वाले.
life motivational shayari
जुबान तो सबरकें पास है लेकिन,
बोलता सिर्फ पैसा है.
life motivational shayari
जिन रास्तों पर
चलकर…
अब तक तुम्हें
कुछ नहीं
उन्हें त्याग दो !.
life motivational shayari
कीमती घड़ी तो बहुत लोग पहन लेते है..
लेकिन उस घड़ी चल रहे समय की कीमत बहुत.
life motivational shayari
बुरा वक़्त भी आना जरूरी है,
जिंदगी से फालतू लोग निकल जाते है.
life motivational shayari
तुम संघर्ष की कसौटी पर खरे उतर जाओ.
वो खुद तुमको बेहतर से बेहतरीन बना देगा..!
life motivational shayari
अगर तुम समय को बर्बाद करोगे.
तो एक दिन ऐसा आयेगा समय
तुम्हे बर्बाद कर देगा..!!
life motivational shayari
आप हमें समझ सको,
अभी आप में इतनी समझ नहीं.
life motivational shayari
जवानी के लालच में बचपन गया,
कामयाबी के लालच में ज़वानी जा रही है.
life motivational shayari
कभी-कभी आपका चुप रहना,
भी लोगों का दिमारा हिलाकर.
life motivational shayari
मिटने वाले मिटा ना सकेंगे हमे,
बनाने वाले ने ऐसी पहचान बनायीं है मेरी.
life motivational shayari
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं.
life motivational shayari
तुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी,
वजह से रुकी हुई है.
life motivational shayari
कुछ सपने पूरे करने है,
कुछ मंज़िलो से मिलना हैं,
अभी सफर शुरू हुआ है मुझे बहुत,
दूर तक चलना हैं.
life motivational shayari
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए लोग हैं.
life motivational shayari
थोडी जलन बचाके रखो,
हमारी असली उडान अभी बाकी है.

Success Motivational Shayari सफलता मोटिवेशनल शायरी

success motivational shayari
बच कर चलना ज़रा,भेड़िये आज कल इंसानी
रूप में भी नजर आ रहे हैं..!!
success motivational shayari
अगर तू चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल,
तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी.
success motivational shayari
योद्धा लड़ता है,
फिर परिणाम विजय हो या वीरगति.
success motivational shayari
नायाब हीरा बनाया है रब ने हर,
किसी को,
पर चमकता वही है,
जो तराशने की हद से गुजरता है.
success motivational shayari
ठोकर डी सबसे बड़ा गुरु हैं,
खाते जाओगे सीरवते जाओगे.
success motivational shayari
ख़ामोश रहेगा ज़माना.
तुम बस खूब पैसा कमाना..!!
success motivational shayari
देता रब है,
लेकिन जलते सब है.!
success motivational shayari
मानो तो मौज है,
वर्ना समस्या तो रोज है .
success motivational shayari
नींद का कत्ल करना पड़ता है,
तब जाकर ख्वाब पूरे होते हैं.
success motivational shayari
देना शुरू कर दो आना खुद,
शुरू हो जाएगा इज्जत भी और,
दौलत भी.!

Watch Motivatioal Shayari Video in Hindi

Motivational Shayari किसके लिए होती है और यह क्या करीत है

जिन्हे प्रेरणा की सबसे ज्यादा जरुरत है जो लोग ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन उनकी आत्मशक्ति उन्हें नहीं बढ़ने दे रही है ऐसे लोगो को के लिए motivation बहुत जरुरी है और यह काम motivational shayari बखूबी करती है.

सबसे अच्छा मोटिवेशन क्या है और इसे किस्से लें

सबसे अच्छा मोटिवेशन हमे उन्ही से मिल सकता है जो हमारे साथ कैयाबी की सीडी चढ़ते हैं और हमसे पहले कामियाब भी हो जाते हैं कम समय में जल्दी कामियाबी हासिल करने वाले लोग हमारे लिए हमेशा सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रहेंगे

सबसे बेहतरीन मोटिवेशनल लाइन कौनसी है

फर्क नहीं पड़ता कौन क्या है कैसा है,
क्योंकि हर समस्या का समाधान पैसा है.

powered by – Team ShayariPower.com

Leave a Comment