Latest 30+ Miss You Shayari Hindi Mein यादगार शायरी

किसी को याद करते हैं तो हम Miss You Shayari की तरफ आकर्षित होते हैं और यह शायरी हमारे दिल को सुकून देती हैं क्योकि किसी की यादो में रहना किसी के पास  रहने से ज्यादा बहतर होता है हमारे द्वारा पेश की गई miss you shayari आपको आपके प्रेमी की यादो में खोने पर मजबूर सा कर देती हैं क्योकि हमने इन्हे बड़े ही तबज्जो से लिखा है.

कभी कभी ऐसा होता है हम अपने प्रेमी प्रेमिका दोस्त या किसी और से बेहद लगाव करते हैं और वह  हमारे पास ना हो तो हम अकेला महसूस करते हैं यह अकेलापन ही है जो हमे yaad shayari की तरफ खींचता है और हम उनकी यादो को और ज्यादा निखारना  चाहते हैं तो चलिए इन्हे  पढ़ते हैं.

Miss You Shayari in Hindi Latest Collection

miss you shayari in hindi
लोग तुम्हारे साथ तब तक होते हैं ,
जब तक उनके पास कोई और नहीं होता.
miss you shayari in hindi
वादे पक्के थे बेशक उमर
कच्ची थी,
किस्मत से हार गए वरना
मोहब्बत हमारी भी सच्ची थी.
miss you shayari in hindi
जिससे मेरी हर ख़ुशी है,
वो मेरे बिना ही खुश है.
miss you shayari in hindi
मत देख नफरत भरी निगाहो से,
ये वही चेहरा है जिसे तूने कभी टूट कर चाहा था।.
miss you shayari in hindi
जितना सोचोगे उतनी ही अज़ीयत होगी,
या तो खुद को मजबूत कर लो या मजबूर.
miss you shayari in hindi
मैं हस्ता हुआ बर्बाद कर लूंगा खुदको.
यह चीखना-चिल्लाना, मेरी फितरत नहीं.
miss you shayari in hindi
बहुत ख्याल रखते है वो अपने दिल का,
इधर नहीं लगा तो उधर लगा लेते हैं.
miss you shayari in hindi
जिस्म पर हक मिल जाता है रीति रिवाजों से,
लेकिन रूह जिसकी दीवानी हो उसे मोहब्बत कहते हैं.

True Love MIss You Shayari Hindi Mein

miss you shayari in hindi
आखिरी रिश्ता बचा कर भी क्या कर लोगे,
अगर सामने वाले का इरादा ही ना हो निभाने का.
miss you shayari in hindi
सब से चुनकर निकला था तुझे,
तूने सबको चुनकर मुझे निकाला.
miss you shayari in hindi
यूँ हमसे बात ना करके जो आप कहर ढा रहे हो,
नाराजगी है या अपनी अहमियत दिखा रहे हो.
miss you shayari in hindi
चाँद भी आज अधूरा लग रहा है,
जैसे दिलके टुकड़े समेट रहा हो.
miss you shayari in hindi
बड़े तमाशो से होकर गुज़री है ज़िन्दगी मेरी,
जज़्बात मरते गए हम पत्थर दिल बनते गए.
miss you shayari in hindi
इस हकीकत का क्या करूँ में,
मैंने तो कुछ और ख्वाब देखे थे.
miss you shayari in hindi
तुम कहाँ जाओगे दोस्त,
लोग तो थक हार कर घर जाते हैं.
miss you shayari in hindi
कब तलक तेरे इश्क़ को रोऊं
मेरे घर के भी सौ मसले हैं.

2 Line Miss You Shayari in Hindi | Teri Yaad

2 line miss you shayari in hindi
तुम अकेले हो जाने के खौफ से,
बे-क़द्रो से बंधे न रह जाना.
2 line miss you shayari in hindi
मेरे तो हिस्से के लोग भी,
लोग ले जाते हैं.
2 line miss you shayari in hindi
मुझे सब्र करने की नसीहत ना दीजिए,
मेरी जगह आइए सह कर दिखाइए.
2 line miss you shayari in hindi
मत छीन खुद को खुद से,
मेरे पास तेरे शिवा है ही क्या.
2 line miss you shayari in hindi
खोजने पर भी नहीं मिलूंगा,
ऐसे गायब हो जाऊंगा..
2 line miss you shayari in hindi
कोई पूछे तो बता देना,
मैं सिर्फ तुझ पर मरता था.
2 line miss you shayari in hindi
कभी कभी खो जाना चाहिए,
यह जानने के लिए की तलाश करने कौन आएग.
2 line miss you shayari in hindi
सबका दिल रखते रखते,
खुद का दिल खत्म कर दिय.

Heart Touching Miss You Shayari in Hindi

heart touching miss you shayari
ज़ख़्मी हो गयी नींदे हमारी ख्वाबों पर किसी ने वॉर किया,
जिस्म तो सलमा है रूह को किसी ने मार दिया.
heart touching miss you shayari
यह बारिश सबूत है की कोई भी चीज़ अगर,
ज़रुरत से ज़्यादा हो जाये तो नुक्सान ही देती है.!
heart touching miss you shayari
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है,
की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है.
heart touching miss you shayari
भूल नहीं सकते हम वो दिन,
जब पहली बार आपने हमंसे बात की थी.
heart touching miss you shayari
ख्वाहिशों का काफिला भी अजीब ही है,
अक्सर वहीँ से गुजरता है जहाँ रास्ता न हो.
heart touching miss you shayari
किसी को पाने की ज़िंद होनी चाहिये,
मिलना ना मिलना तो क़रिस्मत की बात है.

क्या किसी को याद करना हमारी कमजोरी है?

नहीं, यह कमजोरी नहीं है बल्कि यह एक लगाव है जो दिल से जुड़ा है यह हम ख़तम नहीं कर सकते क्योकि हम अपने खास लोगो के लिए अपने अंदर एक ऐसी छवि बना लेते हैं जिसके चलते हमे उनकी जरुरत पड़ने लगती है.

Miss You Shayari की खास बात क्या है?

यह आपको आपने चाहने वालो के साथ बिताये उन लम्हो की याद दिलाती है जो आपको अंदर से खुशी देते हैं. 

मिस यू शायरी कौन लिखता है? 

यह कोई एक खास या मशहूर इंसान नहीं लिख सकता ये तो अनगिनत लोगो के एहसास और अल्फाज़ो का मेल होती हैं.

Leave a Comment