Read Best 30+ Maa Shayari in Hindi माँ शायरी

दोस्तों 30 से भी अधिक maa shayari आपके सामने पेश हैं जिन्हे हमने खास आपके लिए लिखा है हम जानते हैं हमारे जीवन में माँ की अहमियत क्या है माँ के बिना हम ये संसार नहीं देख पाते हमारे माता पिता के होते हुए ही हमे इज्जत और सम्मान मिले हैं और माँ शायरी हमे अपनी माँ के प्रति प्रेम भावनाओ को जगाती है

जब हम छोटे थे तो हमारी माँ ने ही हमारा ध्यान रक्खा था और हर मुसीबत से लड़कर हमे जीवन भर खुश रखने का प्रयास किया है हम माँ के एहसानो को नहीं चूका सकते क्योकि माँ से बड़ा बलिदान हमारे लिए कोई नहीं दे सकते जिसने हमे 9 महीने बिना किसी स्वार्थ के अपनी कोख में रखा उस माँ के लिए हम कितनी भी अच्छी maa shayari लिख लें वो कम पड़ेंगी.

Maa Shayari Collection Hindi Mein माँ शायरी हिंदी

maa shayari in hindi - shayaripower.com
मेरी माँ ने कहा था,
कोई तुम्हे अपना राज बताएं तो समँझ लेना,
उसने अपनी इज्जत तुम्हारे हवाले की है..!
maa shayari in hindi - shayaripower.com
मैं वो बदनसीब लड़का हु,
जो अपनी माँ को गले लगाकर ये भी नहीं कह सकता की.
माँ मैं बहुत परेशान हु..!
maa shayari in hindi - shayaripower.com
प्रतिमा में नहीं,
प्रति माँ में ईश्वर है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
माँ तो वह है जो सबकी जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई और नही ले सकता.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
जन्म से ही जो हमें सिखाती है,
सबसे पहली गुरु हमारी मां कहलाती है..!
maa shayari in hindi - shayaripower.com
राम भी हैं कृष्ण भी हैं और भोलेनाथ हैं,
माँ तुम्हारे साथ हैं तो सब तुम्हारे साथ हैं.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
रानी बना कर रखो अपनी माँ को,
जो तुम्हे बचपन में राजा बना कर रखती थी.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
ये दुनियाँ तब तक जन्नत है,
जब तक माँ बाप जिंदा है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
मैं तुमसे प्यार करूँगा,
तुम मेरी माँ से प्यार करना.

Emotional Maa Shayari in Hindi भावुक माँ शायरी

maa shayari in hindi - shayaripower.com
हंसते हुए मां बाप से खूबसूरत,
इस दुनिया में कुछ भी नहीं.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
सबका प्यार मतलबी है,
शिवाय मां के..!!
maa shayari in hindi - shayaripower.com
उम्र भले ही कितनी भी हो जाये,
सुकून तो माँ की गोद में ही होता है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
माँ, एक तुम्हारी ही मोहब्बत सच्ची है,
बाकी सबके प्यार में शर्तें बहोत है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
मोहब्बत की बात भले ही करता रहे ज़माना,
मगर प्यार आज भी माँ से ही शुरू होता है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
दुनिया में सब मिल जाते हैं,
मगर माँ दूसरी बार नहीं
मिलती.!
maa shayari in hindi - shayaripower.com
मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
माँ कहती है,

पैसे की अमीरी तो आम बात है “बेटा”
दिल की अमीरी ऊपरवाला किसी-किसी को ही देता है

maa shayari in hindi - shayaripower.com
उसकी मुस्कान पर मेरा सब कुछ कुर्बान है,
मैं कलेजे का टुकड़ा हु उसका मेरी माँ मेरी जान है.

2 Line Maa Shayari Heart Touching Hindi Mein

maa shayari in hindi - shayaripower.com
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
कितना भी लिखूं उसके लिए कम है,
सच ये है माँ तू है तो हम हैं.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
वो मुझ पर चीखे चिल्लाए,
उसका ऐसा ही मुझपर खौफ रहे,

खूब लड़े बेशक मुझसे मैं जबतक हु ज़िंदा,
मेरी माँ का हमेशा ऐसा मुझपर रोब रहे.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
खरीद पाऊं अपनी माँ के चेहरे की खुशियां,
बस इतना कामियाब करदे मेरा किरदार प्रभु.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
अगर मुमकिन होता किसी को अपनी उम्र देना,
तो मैं अपनी सारी सांसें अपनी माँ के नाम लिख देता.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
ये बात भगवान से भी टाली नहीं जाती.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
चाँद की चांदनी भी फीकी है,
जब बात मेरी माँ की हो तो.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
उम्र मायने नहीं रखती,
माँ की जरुरत हमे हर उम्र में पड़ती है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
घर से दूर रहना ठीक है,
मगर अपनी माँ से दूर रहता बहुत मुश्किल है.

Special Maa Ke Liye Shayari in Hindi माँ के लिए शायरी

maa shayari in hindi - shayaripower.com
माँ की आवाज सकूँ देती है,
चाहे वो फ़ोन पर ही क्यों न हो.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
ये मोहब्बत तो बस खामखा हैं,
मेरी ज़िन्दगी तो बस मेरी माँ है.
maa shayari in hindi - shayaripower.com
प्यार ही प्यार है इसमें कोई छल है ही नहीं,
माँ ही ममता की कोई और बदल है ही नहीं,

जिसमे इतनी है मोहब्बत कोई ऐसा ना मिला,
माँ तेरे बाद कोई भी तेरे जैसा ना मिला.

maa shayari in hindi - shayaripower.com
तुम रूठो तो ऐसे रूठन जैसे माँ रूठती है,
माँ मेरी शुबह की बात शाम तक भूल जाती है.

माँ का प्यार हमारे लिए क्यों जरूरी है

माँ का प्यार हमारे लिए इसलिए जरूरी है क्योकि जो तकलीफ कोई नहीं समँझ सकता वो माँ समँझ लेती है जैसे बचपन में हम बोल नहीं पते थे फिर भी माँ को पता चल जाता था की हमे क्या समस्या है

क्या maa shayari हमारी माँ के लिए सबसे अच्छा तोहफा है

माँ के लिए हर वो चीज तोहफा है जिसमे उनके बच्चो की ख़ुशी बनी रही लेकिन माँ शायरी के जरिये आप जता सकते हैं की आप अपनी माँ को कितना प्रेम करते हैं

माँ के लिए सबसे खूबसूरत लाइन कौनसी है

ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
माँ से दूर रहकर भी हम उनके क़रीब होते हैं.

Powered By – Team ShayariPower.com

Leave a Comment