100+ Best Love Shayari Hindi Mein | हिंदी लव शायरी

दोस्तों love shayari में आपका स्वागत है हम जानते हैं आपको किस तरह की लव शायरी की तलाश है इसलिए हम सबसे बेहतर कलेक्शन लाये हैं. यहाँ हमने 100 से भी अधिक लव शायरियां add की हैं जिन्हे आप अपने lover और चाहने वाले को शेयर कर सकते हैं.

जब हमे किसी से सच्चा प्यार होता है तो हमे हमेशा अपने प्यार की फ़िक्र रहती है और हम सोचते रहते हैं की किसी भी तरह से हम अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुशी दे सकें , यह ख़ुशी Romantic Love Shayari के जरिये दी जा सकती है, कुछ लोग लव शायरी का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर डालने के लिए भी करते हैं यह भी अच्छा है आप हमारे द्वारा लिखी गयी शायरी से सोशल मीडिया पर मशहूर हो सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों अब समय है इन बेहतरीन images के साथ शेयर की गयी Hindi love Shayari के कलेक्शन में से अपने लिए एक बेहतर शायरी चुनकर उसे महसूस करने का, हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये लव शायरी का कलेक्शन काफी ज्यादा पसंद आएगा।

Romantic Love Shayari in Hindi रोमांटिक लव शायरी

Romantic Love Shayari
तेरे बाद नजर नहीं आती मुझे कोई मंजिल,
किसी और का होना मेरे बस की बात नहीं..!
Romantic Love Shayari
खुलने ना देना मेरी पलकों को आज,
मेरा मेहबूब सो रहा है मेरी आँखों में.
Romantic Love Shayari
अनंत प्रेम है मुझे तुमसे,
पर मेरे पास मेरे अलावा इस बात का कोई सबूत नही.
Romantic Love Shayari
वजह मत पूछो, 
तुम मुझे बे-वज़ह ही पसंद हो.
Romantic Love Shayari
हर तरफ यार का तमाशा है,
उसके दीदार का तमाशा है.
Romantic Love Shayari
हर किसी के लिए नहीं तरसते हैं हम,
तुम इकलौते शख्श हो जिससे मोहब्बत है हमे.
Romantic Love Shayari
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाये,
रोक लु मैं खुद को या होने दिया जाये.
Romantic Love Shayari
क़रीब सिर्फ उनके रहो,
जो खुद तुमसे दूर ना जाना चाहते हो.
Romantic Love Shayari
वक़्त की तरह बनो,
क़दर ना करें वालो को दोबारा मत मिलो.
Romantic Love Shayari
ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम,
याद आते ही होंठो पे मुस्कराहट आ जाती है.
Romantic Love Shayari
मोहब्बत के बाजार में हुस्न की ज़रूरत नहीं होती,
जिससे मोहब्बत हो जाये वो हसीन लगने लगता है.
Romantic Love Shayari
अनन्त प्रेम है मुझे तुमसे,
पर मेरे पास मेरे आलावा इस बात का कोई साबुत नहीं.
Romantic Love Shayari
चार बातें सुनकर और सुनकर,
दोबारा उसी के पास लौट आना ही सच्ची मोहब्बत है.

2 Line Love Shayari in Hindi दो लाइन लव शायरी

do line love shayari
तेरे साथ जीना चाहता हु,
मरने से पहले.
do line love shayari
मंदिर चाहे कोई भी हो,
मन्नत हमेशा तुम ही रहोगी.
do line love shayari
भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है,
बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो.
do line love shayari
तू है तो हर दर्द आसान लगता है,
वरना सांस लेना भी इम्तिहान लगता है.
do line love shayari
आंखों में पानी लिए मुझे घूरता ही रहा,
वो आईने में खड़ा शख़्स परेशान बहुत था.
do line love shayari
किसी ने पूछाक्या चल रहा है ज़िन्दगी में,
हमने कहा, जागते है, याद करते है, रोते है और सो जाते है.
do line love shayari
नाराज़गी ख़त्म हो जाएगी,
रूठ जाने से क्या होगा,
याद तो फिर भी आएगी,
भूल जाने से क्या होगा.
do line love shayari
तुम मेरी वो पसंद हो,
जिसके बाद मुझे अब कोई पसंद नहीं आता.
do line love shayari
जिम्मेदारियों से परेशान लड़के दो पल के सुकून के लिए,
अपनी प्रेमिकाओं की बाहों को तलाशते हैं.
do line love shayari
कुछ सोच कर मिलाया होगा ऊपर वालें तुमसे,
वरना इत्तेफाक इतना खुबसूरत नहीं होता.
do line love shayari
कैसे कहदु फरक नहीं पड़ता,
अगर तुम बात ना करो तो दिल बेचैन सा हो जाता है.
do line love shayari
आदत है, लत है, या फिर खुमारी है,
रोज एक बार तेरी तस्वीर दिखाने की बिमारी है.
do line love shayari
जो हैं, जितना हैं, तुमसे हैं, काफ़ी हैं,
अब इश्क़ कहों या पागलपन, हम सब में राज़ी हैं.
do line love shayari
कभी दूर मत होना मुझसे,
इस दिल की आखिरी पसंद हो तुम.
do line love shayari
मुझे मिलना है तुमसे उस जहाँ में,
जहाँ बिछड़ने का कोई रिवाज़ न हो.
do line love shayari
तुम पूछते हो ना कितनी मोहब्बत करते हो मुझसे,
तो लो गिन लो ये बारिश की बूंदें.
do line love shayari
तुम्हें निहारते हुए पूरी उम्र गुज़ार दूँ,
तुम इस क़दर पसंद हो मुझे.
do line love shayari
वफ़ादार लोग कभी बेहतर की तलाश में नहीं रहते,
उन्हें जो पहली नज़र में भा जाये,
बस वो उसे ही बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं.
do line love shayari
पता हैं,
तुम्हारे और हमारे मुस्कान में फ़र्क क्या हैं,
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो,
और हम तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराते हैं.
do line love shayari
जब दिल किसी एक पर आ जाये तो,
दिमाग किसी और को क़बूल नहीं करता.
do line love shayari
मेरी तलब के तक़ाज़े पे थोड़ा ग़ौर तो कर,
मैं तेरे पास आया हूँ ख़ुदा के होते हुए.

Best Love Shayari For True Lover सच्चे प्रेमी के लिए शायरी

Love Shayari For True Lover
किस हक से मांगू वक्त तुमसे
ना वक्त मेरा या ना तुम.
Love Shayari For True Lover
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलो को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में छोड़ देते हैं.
Love Shayari For True Lover
मोहब्बत तो बहुत दूर की बात है,
मेरी तरह कोई इंतज़ार भी करे तब बताना.
Love Shayari For True Lover
अमीर होता है वो मर्द,
जिसकी जेब में औरत की वफ़ाहोती है.
Love Shayari For True Lover
सफ़र लम्बा होगा,
तुम खूबसूरत से पहले समझदार चुनना,
Love Shayari For True Lover
सब कुछ मिल जाता है लेकिन,
तुम्हारे बिना सुकून नहीं मिलता है.
Love Shayari For True Lover
ज़िक्र भी उससे क्या भला मेरा,
उससे रिश्ता ही क्या रहा मेरा.
Love Shayari For True Lover
जैसे सब ख़तम हो गया,
यादें भी ख़त्म हो जाती हैं.
Love Shayari For True Lover
कहां से लाऊं इतना सबर,
तू बात ना करे और मुझे फर्क ना पड़े.
Love Shayari For True Lover
वो सामने आये तो नज़रें झुक जाती हैं,
मगर दिल चुपचाप उनकी तरफ देखता रहता है.
Love Shayari For True Lover
बहुत मज़बूत हो जाता हैवो इंसान,
जिसने अपने हाथों से खुद के आंसू पूछे हों.!
Love Shayari For True Lover
रूठ कर उसने बताया भी नहीं,
बेवफा हो कर जताया भी नहीं.
Love Shayari For True Lover
तू रह लेगी मेरे बिना,
मसला मेरा है मुझे नींद नहीं आती.
Love Shayari For True Lover
मेरा बेकार गया तुम से शिकायत करना,
मैं चला जाऊँगा तब मुझ से मुहब्बत करना.
Love Shayari For True Lover
ये भी तो खासियत ही है कि,
हम किसी के खास नहीं.

Hindi Love Shayari For Life जिंदगी लव शायरी

 Love Shayari For Life
तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे,
ये कैसा इश्क़ रहा हमारा मेरी जान,
तेरे होकर भी तेरी एक मूलगात को तरसे.
 Love Shayari For Life
जो खुद पहले जैसे नहीं रहे,
हम उन्हें बदले हुए लगते हैं.!
 Love Shayari For Life
उलझे हुए हैं कब से इसी सवाल में,
आते हैं हम भी क्या तेरे ख्याल में.
 Love Shayari For Life
अगर इंतजार करना इश्क है तो,
फिर आखिरी सांस तक भी तुम्हारा इंतजार रहेगा.!
 Love Shayari For Life
रिश्ता वही कायम रहता है,
जहां दोनों एक दूसरे को खोने से डरते हैं.!
 Love Shayari For Life
ख़ुशी भी यहीं और गिला भी यहीं,
वो हमको मिला तो सही पर मिला ही नहीं.
 Love Shayari For Life
और फिर कभी-कभी,
मजबूत दिलवाले भी थक जाते हैं.
 Love Shayari For Life
मेरी चाहत का मुझे ही नुक्सान हो गया,
एक शक्स को मैंने इतना चाहा कि वो मुझसे परेशान हो गया.
 Love Shayari For Life
किसी ने हिम्मत दी होगी तुम्हें,
वरना तुम मुझे खोने से डरते थे.
 Love Shayari For Life
हम सारी रात नहीं सोए सुबह उनसे मिलने की खुशी मे
वो मेरी आंखें देख कर कहने लगे मुझे नफ़रत है शराबियों से.
 Love Shayari For Life
तुम्हें देखता हूँ सो ज़िंदा हूँ मैं,
मुझे साँस आती है आँखों से अब.
 Love Shayari For Life
हमेशा अकेले रहने के लिए तैयार रहो,
क्योंकि लोग अचानक बदल जाते हैं.
 Love Shayari For Life
वो इश्क ही क्या जो किसी के चेहरे से होजाये,
मजा तो तब है जब इश्क उसकी बातों से होजाये.
 Love Shayari For Life
धड़कन संभालू या सांसे काबू करु”
तुझे नज़र भर देखने में आफत बहुत है.!
 Love Shayari For Life
बहुत खास है मेरे लिए मेरी पसंदीदा औरत”
क्यों कि ये आंखें रोई हैं उनके लिए.!
 Love Shayari For Life
कितना बेईमान है ये दिल”
धड़क रहा है मेरे लिए और तड़प रहा है तेरे लिए.!
 Love Shayari For Life
अजीब ज़ुल्म हुए हैं, दुनिया में मोहब्बत पर,
जिन्हे मिली उन्हें क़दर नहीं, जिन्हे क़दर थी उन्हें मिली नहीं,

Short Love Shayari in Hindi छोटी लव शायरी

Short Love Shayari
मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे, या प्यार से नवाज दे,
आज दिल बहुत उदास है मेरा,
गैर बनके ही सही पर आवाज दे..!
Short Love Shayari
पकड़ कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुजमे, तू मर चुका है जिसपे.
Short Love Shayari
उल्फत , मोहब्बत , बेवफा , हया , इश्क़ , गम और अफ़साने,
वो शक्श आया ही था ज़िन्दगी में उर्दू सिखाने.
Short Love Shayari
कैसा दिखता हूं कैसा लगता हूँ क्या फर्क पड़ता है,
तेरे बगैर किसी को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता.
Short Love Shayari
इंसान को अक्सर वही से जिंदगी का सबसे बड़ा सबक मिलता है,
जहां वो पूरी तरह से वफ़ादार होता है.!
Short Love Shayari
रात में तूट ता तारा देखा मेरे जैसा.
चाँद को कोई फर्क नहीं पढ़ा बिलकुल तेरे जैसा.
Short Love Shayari
तुम्हें अचानक देख कर मुझे इतनी खुशी हुई है,
कि मैं भूल गया तेरे चले जाने पर कितनी तकलीफ हुई थी.
Short Love Shayari
अगर तुम किसी चीज़ को खोना चाहते हो तो,
उसे बे-इंतिहा मोहब्बत करना शुरू कर करदो.
Short Love Shayari
ज़रूरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए कुछ फेक कर ही मारा जाए”
अंदाज़ बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है.
Short Love Shayari
मिल नहीं पाते तो क्या, कम से कम बातें तो हो जाती है,
यूँ तो दिल भरता नहीं, पर हाँ थोड़ी राहत तो हो जाती है.
Short Love Shayari
तुम औरों से भी ताल्लुक रखो, और मुझसे भी मोहब्बत के दावे करो,
मैं आग न लगा दू ऐसी मोहब्बत को.
Short Love Shayari
खुद को तेरी यादों का गुलाम कर दिया,
तेरी खातिर खुदको बदनाम कर दिया,
और क्या सबूत दू अपनी मोहब्बत का जाना,
मेरे पास एक ही दिल था वो भी तेरा नाम कर दिया.
Short Love Shayari
मेरी तो कब्र के किनारे भी भूखे ही मरेंगे,
कुछ इस तरह खाया है मोहोब्बत ने मुझे.
Short Love Shayari
तेरे जाने से बस इतना फर्क पड़ा,
अब कोई अपना नहीं लगता मुझे.
Short Love Shayari
क्या कहा? तुम एहसास करते हो,
रहने दो मेरी जान क्यों बकवास करते हो.
Short Love Shayari
मुझे मेरे जैसे लोग पसंद आते हैं,
जो हर हाल में रिश्ता निभाते हैं.

True Love Shayari For Lovers सच्चे प्रेमी के लिए सच्ची शायरी

True Love Shayari
तुम हर किसी को अपने से नज़र आये,
हर झूठ पर तसल्ली देते नज़र आये.
True Love Shayari
मत देख नफरत भरी निगाहों से,
ये वही चेहरा है जिसे तूने कभी टूट कर चाहा था.
True Love Shayari
वक़्त हाथों सेऔर तुम दिल,
से निकलते ही जा रहे हो.
True Love Shayari
बदल गए तुम और तुम्हारी मोहब्बत भी,
तुम वही हो न जो खुद को सबसे अलग बताया करते थे ..!
True Love Shayari
क्या इत्तेफाक है के तेरी गली में हम,
एक काम से गए फिर हर काम से गए.
True Love Shayari
इज़हार-ए मोहब्बत मे कर तो दू लेकिन,
मुझे उसके (इंकार) से डर लगता है.
True Love Shayari
मैं पूरा का पूरा इश्क़ का हो गया,
पर इश्क थोडा भी मेरा न हो सका.
True Love Shayari
रखना था फ़ासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर भी तुम हासिल नहीं हुवे,
और खुद को भी गवा बैठे.
True Love Shayari
इस बार क्यों ना मैं भी हद कर दूँ,
खोना चाहता हूँ ना मुझे आओ तुम्हारी मदद कर दूँ.
True Love Shayari
सांसें टूट जाना तो आम सी बात है,
जहां यार छोड़ जाएगा मौत उसे कहते हैं.
True Love Shayari
उम्मीद दर्द दे रही थी,
मैंने रखनी ही छोड़ दी.
True Love Shayari
परिस्थितियां इंसान का स्वभाव बदल देती है,
इंसान तो आज भी वही है,जो कल था..!
True Love Shayari
नज़दीक आ कर देख मेरे एहसास-ए-शिद्दत को,
कितना धड़कता है ये दिल एक तेरे नाम से.
True Love Shayari
इशारों को समझ जाओ तुम मुझे जताना नहीं आता,
इश्क तो बहुत है तुमसे मगर बताना नहीं आता.
True Love Shayari
वो तो अपनी तन्हाई की खातिर फिर से आ मिले हमसे,
हम नादान ये समझ बैठे कि हमारी दुआओं का असर है.
True Love Shayari
तू यहां नहीं तो वहां जरूर मिलेगा,
जहां तुझे भी आना है और मुझे भी.
True Love Shayari
दिल छोटा ना कीजिए,
जो बदल रहा उन्हें बदलने दीजिए.
True Love Shayari
रात तकती रही, दिल ये आरज़ू करता रहा,
कोई बेसबर रोता रहा, कोई बेख़बर सोता रहा .
True Love Shayari
तलब इतनी के खुद में समेट लूं तुझे,
हक़ इतना भी नहीं के जी भर देख लूं तुझे.

Love Shayari Video in Hindi | लव शायरी वीडियो

सबसे मशहूर Love Shayari कोनसी है

सब शिकायतें मंजूर हैं तुम्हारी,
बस जो भी कहना मुस्कुरा कर कहना।

powered by – Team ShayariPower.com

सबसे ज्यादा Love Shayari किस काम आती है

लव शायरी सोशल मीडिया पर साझा करने और अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाने व मैसेज द्वारा ख़ुशी देते हुए अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के काम आती है.

क्या Love Shayari और Romantic Shayari अलग अलग हैं

प्रेम और रोमांस में फर्क है लेकिन यहाँ हम केवल शायरी पढ़ने के लिए और उसे अपने प्रेमी/प्रेमिका को भेजने के लिए सबसे खास शायरी चुनते हैं जो प्रेम करते हैं उनके अंदर अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ अत्यधिक रोमांस भरी फीलिंग्स आती हैं इसलिए love और romantic शायरी में ज्यादा फर्क नहीं है इन्हे एक ही श्रेणी में रक्खा जा सकता है.

Leave a Comment