Best 40+ Life Sad Shayari ज़िन्दगी सैड शायरी

हमारी खास पेशकश life sad shayari hindi में आपका स्वागत है 40 से अधिक शायरी आपके सामने पेश हैं, हम जानते हैं हर किसी की ज़िन्दगी में कुछ ना कुछ चलता रहता है कोई सब कुछ पाकर भी सुखी नहीं है और किसी के पास कुछ भी नहीं है वो इसलिए दुखी है, दोस्तों zindagi का यही खेल है.

अगर आप अपनी ज़िन्दगी में बहुत ज्यादा परेशां और उदास हो गए हैं तो ये गलत है क्योकि दोस्तों पुरे संसार में हर किसी के साथ कुछ न कुछ समस्या लगी रहती है आपको केवल यह सोचना चाहिए जो भी आपको ज़िन्दगी ने दिया है वो बहुत से लोगो के पास नहीं है. हम चाहते हैं आप हमेशा अपनी ज़िन्दगी में खुश रहे और हमारी life sad shayari का आनंद लें.

Life Sad Shayari in Hindi | Zindagi Sad Shayari Hindi Mein

Life Sad Shayari in Hindi
तुम लोगों की बात करते हो,
भरोसा तो ज़िन्दगी का भी नहीं है.
Life Sad Shayari in Hindi
मैं खूब वाक़िफ़ हूं बदले लहज़े से मगर,
सह जाना अब कह जाने से बेहतर लगता हैं.
Life Sad Shayari in Hindi
जिंदगी आपको सब कुछ देकर भी
किसी एक चीज के लिए फ़क़ीर बना देती है ..!
Life Sad Shayari in Hindi
ज़िन्दगी में सब कुछ खो दिया,
अब बस ज़िन्दगी खोना बाकी है.
Life Sad Shayari in Hindi
मेरे सारे ज़ज़्बात बिखर गये,
अब खुद के होने का एहसास भी नहीं होता.
Life Sad Shayari in Hindi
छोटी सी जिंदगी है हँस के जियो,
लौटकर सिर्फ़ यादें आती है वक़्त नहीं.
Life Sad Shayari in Hindi
तुम रुकना मत,
एक खूबसूरत मोड़ और ज़िन्दगी बदल जाएगी.
ज़िन्दगी कुछ भी दोहराएगी नहीं,
जो यादें समेट सको, समेट लो.
Life Sad Shayari in Hindi
बिखरने दो कहाँ तक बिखरेगी.
ज़िन्दगी है , कभी तो निखरेगी.
Life Sad Shayari in Hindi
ज़िन्दगी खुद की है तो,
उम्मीद भी खुदसे रखिये.
Life Sad Shayari in Hindi
हकीकत आपकी ज़िंदगी आसान कर देती है.
उलझे है, वो लोग जो दिखावे की ज़िंदगी जी रहे हैं.
Life Sad Shayari in Hindi
अगर बात ज़रूरी है तो इंसान को भूल जाओ,
और इंसान ज़रूरी है तो बात को भूल जाओ.
Life Sad Shayari in Hindi
क़दर करना सीखिये,
कोई बार बार वापस नहीं आता ज़िन्दगी में.
Life Sad Shayari in Hindi
टूटने की हद न पूछो साहब,
कभी कभी अपना घर भी पराया लगता हैं.
Life Sad Shayari in Hindi
ना जाने कौनसी खुसबू से तुजे बनाया गया हैं,
तेरी महक तेरी “तस्वीर” से भी आती हैं.

Best Sad Shayari on Life with DP ज़िन्दगी की तस्वीरें

Sad Shayari on Life
हर बड़े की सलाह मत सुनो,
मूर्ख भी बूढ़े हो जाते हैं,
उम्र का सम्मान करो,लेकिन स्पष्टता की तलाश करो.
Sad Shayari on Life
हांथ छोड़े बगैर साथ छोड़ा उसने,
जुदाई कुछ ऐसी भी देखी हमनें.
Sad Shayari on Life
बड़े खास होते है वो लोग,
जो उदासियों में भी आपकी मुस्कुराहट की वजह बनते है.
Sad Shayari on Life
छीन ले गई मेरी घुटन मेरे चेहरे का नूर,
कुछ मसले थे जो मैंने किसी को बताए ही नहीं.
Sad Shayari on Life
कभी बेपनाह बरस पड़ी,
कभी गुम सी है ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है.
Sad Shayari on Life
जब समय शिकार पर निकलता है,
तो हर तरफ से वारकरता है.
Sad Shayari on Life
मैं स्वयं के विरोध में हूं,
आइए मेरी बुराई करते हैं.
Sad Shayari on Life
मै आज भी नहीं सीखा खुद को साबित करना
लोग गलत समझते गए , मै गलत बनता रहा.
Sad Shayari on Life
हक़ीक़तें समझ आ जाएं तो,
खवाब मर जाया करते हैं.
Sad Shayari on Life
खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझने,
शोर कभी मुश्किल आसान नहीं करता.

Alone Life Sad Shayari in Hindi अकेलापन सैड शायरी

Alone Life Sad Shayari
फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ए ज़िन्दगी,
ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी उस मिटटी से ज़्यादा गाँधी है.
Alone Life Sad Shayari
पसंद नापसंद का मुद्दा नहींहै,
अब मसला मन का है …और अब मन नहीं हैं.
Alone Life Sad Shayari
कैसे करूँ मैं खुद को तेरे काबिल ऐ ज़िन्दगी,
जब मैं आदते इन बदलते हुतू शर्ते इन बदल देती है.
Alone Life Sad Shayari
हम उस फर्जी दौर में जी रहे हैं जहां Facebook पर 5000 दोस्त हैं,
और सगे परिवार से बोलचाल बंद है.
Alone Life Sad Shayari
Trust issue नहीं है,
लोग होते ही झूठे हैं !!
Alone Life Sad Shayari
एक दिन तुम्हारे ही कर्म तुमसे मिलने आएंगे,
बस उस दिन हैरान मत होना.
Alone Life Sad Shayari
अब सुधर गया है ये,
दूर रहता है अच्छे लोगों से.
Alone Life Sad Shayari
ये जो मन का बोझ है न,
इसे हल्का कर पाना बहुत मुश्किल है.
Alone Life Sad Shayari
हमेशा दोस्ती उसी से बनाओ,
जिसे यह नहीं कहना पड़े कि यार ये बात किसी को बताना मत.
Alone Life Sad Shayari
कभी कभी इंसान इतना बेबस होता है के,
तकलीफ़ को बयान करना भी तकलीफ देता है.
Alone Life Sad Shayari
हर शख़्स कहेगा तुमसे आगे बढ़ जाने को,
कोई तुम्हारा अटकना नहीं समझ पाएगा.
Alone Life Sad Shayari
जो दुनिया मुझे हासिल है,
उसका मैं क्या करूँ,
जो छिन लिया मुझसे, वो पूरी कायनात थी मेरी.

Life Depression Painful Life Sad Shayari Hindi Mein

Life Depression Painful Life Sad Shayari
यूँही नहीं मुझे सबर आ गया’
मेरे सारे ख़्वाब मेरे आँखों के सामने ख़त्म हुए हैं.
Life Depression Painful Life Sad Shayari
और कभी कभी यह ज़िन्दगी हमसे,
हमारी बर्दाश्त से ज़्यादा क़ुरबानी माँग लेती है.
Life Depression Painful Life Sad Shayari
में खुद को तुझपर मुकम्मल करता हु,
तू वह पहला शक़्स है जो आखरी लगा मुझे.
Life Depression Painful Life Sad Shayari
अंत में रह जाती है तो केवल तस्वीरें,
फिर लोग कहा एक दूसरे सेमिलते है.
Life Depression Painful Life Sad Shayari
जब किसी ने मुझे नजरंदाज किया तो समझ आया,
कि अपनी हद में रहना कितना जरूरी है.
Life Depression Painful Life Sad Shayari
कोई वफ़ा के लिए रोया,
और कोई अपने वफादार होने पे.

Watch Life Sad Shayari Video in Hindi

Life Sad Shayari क्या है 

लाइफ से मतलब है (ज़िन्दगी) और ज़िन्दगी में चल रहे पहलु जिनमे दुःख सुख सभी शामिल होते हैं लेकिन उदासी के वो लम्हे जो पूरी ज़िन्दगी को उदास कर देते हैं एक लेखक उन्हें शायरी के जरिये बंया करता है.

अपनी जिंदगी की उदासी कैसे दूर करें

अगर आप अपनी जिंदगी में उदास रहते हैं तो उन लोगो के बारे में सोचे जो आपको देख कर खुश रहते हैं जिनकी ख़ुशी आप हो आप दुशरो की ख़ुशी के लिए जीकर देखिये.

क्या हर कोई Life Sad Shayari लिख सकता है

यह कहना मुश्किल है क्योकि life sad shayari लिखने के लिए एक हुनर  की जरुरत होती है जिसे शब्दों और जज़्बातों के जरिये प्रदर्शित किया जाता है.

Leave a Comment