Best 30+ Instagram Shayari | Instagram Attitude Shayari

दोस्तों 30 से अधिक instagram shayari निचे आपके लिए पेश की हैं जिनमे हमने सबसे लेटेस्ट शायरी औरअच्छी images भी बनायीं हुई हैं, हम जानते हैं जिस तरह इंस्टाग्राम चलने का क्रेज बढ़ता जा रहा है लोग नई नई तरह की रिलें बना रहे हैं ऐसे में शायरी का भी एक अलग ही जलवा है.

इंस्टाग्राम पर केवल instagram shayari ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी शायरियन शामिल की जाती हैं जिनमे instagram attitude shayari भी हम इस पोस्ट में ऐड कर रहे हैं तो आप एक ही पोस्ट में डबल शायरियो का मजा ले सकेंगे हम चाहते हैं आप इन्हे पढ़ते रहे हैं हमेशा स्वस्थ रहे आनंद में रहे.

Instagram Shayari Hindi Mein With Attitude

Instagram shayari
मैं इधर ही हु,
तू दुनियां आज़मा कर आ.
Instagram shayari
प्यार एक कला है मत करना
मेरी सलाह है.
Instagram shayari
मैं वो भी याद रखता हूँ,
जो तुम कहकर भूल जाते हो.
Instagram shayari
जरुरी नही कि हर बार लौट आएंगे हम,
मुमकिन है इस बार तू मुझे सच में गवा दे.
Instagram shayari
जज्बातों का कोई मोल नहीं,
अहमियत चाहिए तो हैसियत बनाओ.
Instagram shayari
हम अलग ही लाइन में खड़े हैं लाला,
बराबरी तो छोड़ तू हमारी लाइन में भी नहीं है.
Instagram shayari
मैंने जितना नादानी में सिख लिया है,
तुम पूरी जवानी में भी नहीं सिख पाओगे.
Instagram shayari
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहा देती.
Instagram shayari
चुप हो जाता हु अक्सर जब मैं गुस्से में होता हु,
क्योकि मुझे खुद से डर लगता है, आपसे नहीं.
Instagram shayari
रिस्क हमेशा बड़ा लो,
जित गए तो घरवाले खुश,
और हार गए तो पड़ोसी खुश.
Instagram shayari
मैंने सीखा ही नहीं मिन्नतें करना,
जो खफा हो,
वो दफा हो.
Instagram shayari
क्यों लूटेगा ज़माना खुशियों को हमारी,
हम खुद अपनी खुशियां दुशरो पर लुटा कर जीते हैं.

Instagram Shayari For Attitude Lover in Hindi

Instagram shayari love
आज जख्म लगे हैं, कल दवा भी होगी,
आज नाम बनाया है, कल हवा भी होगी.
Instagram shayari love
चेहरे पढ़ने की पुरानी आदत है हमारी,
कृपया अपनेपन का ढोंग न करें..!

जहां दर्द, वहां मर्द,
जहां दौलत, वहां औरत.

Instagram shayari love
सब कुछ ख़त्म सा लग रहा था,
फिर याद आया अभी मैं ज़िंदा हु.!
Instagram shayari love
लोगो के कहने से क्या होता है,
हम खुद कहते हैं हम बुरे है.!
Instagram shayari love
बुरा वक्त भी आना जरूरी है,
ज़िन्दगी से फालतू लोग निकल जाते है.
Instagram shayari love
सब कुछ दाव पर लग जाये,
लेकिन अपमान का बदला समंझोता नहीं होना चाहिए.
Instagram shayari love
कोशिश करो,
सुकून का ताल्लुक किसी शख्स से ना हो.

Instagram Shayari for Attitude bio Hindi Mein

Instagram shayari bio
कर्म किसी को भी माफ नहीं करता,
अगर रुलाया है तो रोना भी पड़ेगा.
Instagram shayari bio
हम जहर भी है और शहद भी,
ज़ायका आपको आपकी बातों के मुताबिक मिलेगा.
Instagram shayari bio
हम वो हैं लला,
जो तुम पिछली सात पुश्तों से नहीं हो पाए.
Instagram shayari bio
मैनें सीखा ही नहीं मिननतें करना,
जो ख़फ़ा हो वो दफ़ा हो.
Instagram shayari bio
हम तो शरीफ है मेरे भाई,
बस जान पहचान गलत लोगो से है.
Instagram shayari bio
जो तुम्हारा मजाक बनाते है,
उनके सामने सफल होना तुम्हारा कर्तव्य है.
Instagram shayari bio
माफ़ हर बार करो लेकिन,
भरोसा एक ही बार करो.

Instagram Post Shayari in Hindi

Instagram post shayari
जवाब देना सीख जाओ,
दुनिया अपने आप चुप हो जाएगी।
Instagram post shayari
हर उस व्यक्ति को त्याग दो जो तुम्हारी,
पीडा का कारण बने.
Instagram post shayari
शांत रहना मेरी आदत है,
बाकी कौन कितने पानी में है वो सब जानता हूं.
Instagram post shayari
इज्जत इतनी कमाओ की सांसे चले या ना चले,
दर नाम चलता रहना चाहिए.

Watch Instagram Shayari Video Hindi Mein

instagram shayari क्या है

जिस शायरी को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा सके या फिर ऐसी शायरी की तलाश जिसे हम इंस्टाग्रम पर डालने के लिए ढूंढ रहे हो वो इंस्टाग्राम शायरी है.

instagram attitude shayari के लिए क्यों मशहूर है 

क्योकि यहाँ  वीडियो वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं और बड़ी ही आसानी से लोग कुछ ही मिंटो में अच्छी रील बना लेते हैं.

क्या इंस्टाग्राम पर हर कोई शायरी डाल सकता है

जी हाँ, हर कोई डाल सकता है अगर उसे खुद शायरी लिखने पढ़ने की समँझ है तो यह बेहद आम सी बात है.

Leave a Comment