दोस्तों heart touching shayari में आपका बहुत बहुत स्वागत है यहाँ हमने 30 से अधिक हार्ट टचिंग शायरी पेश की हैं, अक्सर हम किसी से प्रेम करते हैं और वह हमसे एक पल के लिए भी दूर हो जाये तो हमारा दिल उदास हो जाता है ऐसे में हम अपने दिल को सकून देने के लिए हार्ट टचिंग शायरी पढ़ते हैं .
यहाँ हमने हर तरह की heart touching shayari hindi में साँझा की हैं जिन्हे आप अपने प्यार करने वालो को भेज सकते हैं, दोस्तों हमे रिश्ते गहरे और मजबूत बनाने चाहिए ताकि हम किसी तीसरे की बातो में आकर अपने रिश्ते को ठेस पहुचाये और हम एक दुसरे की परवाह यूही करते रहे.
Heart Touching Shayari Collection in Hindi जो दिल छू लें

हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके.

एक हम ही हैं जो सब कुछ खोते जा रहे हैं.

तू आये या न आये ये ज़रूर आती हैं..!

क्या पता उसके पास तुम्हारे सिवा कोई न हो.

जो खुद तुमसे दूर ना जाना चाहते हो.

लेकिन होते हुए अच्छा नहीं लगता.

ख्वाबो में ही रह गई ज़िन्दगी.

वरना कागज़ो पर लफ्ज़ो के जनाज़े उठते.
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi इमोशनल हार्ट टचिंग शायरी

अँधेरा ही बता सकता है सितारा कौन है.

जो उससे भी हारा तो कहाँ जाऊंगा.

के उसे तोड़ने की बजाय मैं उसे वहीँ छोड़ आया था.

ये बार बार भूल जाता हु में.

अब करेंगे लापता .

कोई मेरा था लेकिन कभी मेरा हुआ नहीं.

तुम्हे दुःख न होने का भी दुःख होगा.

और खुद से कहा परेशान न हो मै हूँ तुम्हारे साथ.

की इतना अकेला हो जाऊँगा.!
2 Line Heart Touching Shayari दो लाइन हार्ट टचिंग शायरी

ज़ख़्म तोह हर कोई देता है.!

ज़्यादा ज़रूरत थी.!

जब मुझे पता चला
वो मेरे सिवा भी और लोगो के साथ चलना चाहता था.!

देखते है अब तुम्हे हम कब याद आएंगे.

के अपने हाथ मने कुछ था ही नहीं.

और वो धोखा हम खा चुके है.!

के तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी.

उस दिन ढूँढोगे.

लोगो के साथ रहना भी,
लोगो के बिना रहना भी.
Dard Painful Sad Heart Touching Shayari

तकलीफ बयां करना भी तकलीफ देता है.

हमारी कहानी में हर सख्य गद्दार निकला.!

वो है, जाने दो.

को गंदा नहीं कर सकती.!

दुआ में कहा है तुझे भी इश्क़ हो..!

तुम तो वक़्त भी अब भीक में देते हो.

लोग मर के भी जिया करते हैं.
Related Links
FAQ,s
Heart Touching Shayari की खास बात क्या है
पढ़ने वालो के सीधे दिल तक जाती है और दिल को छू लेती है चाहे वो कोई भी हो
क्या किसी के बिछड़ जाने पर हार्ट टचिंग शायरी काम आती है
जी हाँ जब आपको उन सबकी याद आती है जो आपसे बिछड़ गए हैं तो ऐसे में हार्ट टचिंग शायरी बड़े काम की शाबित होती है.
सबसे खास Heart Touching लाइन कौनसी है.
ये मिलना और बिछड़ना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहतना तो अपने हाथ है.
Powered By – Team ShayariPower.com











