Latest 30+ Best Heart Touching Shayari Hindi Mein हार्ट टचिंग शायरी

दोस्तों heart touching shayari में आपका बहुत बहुत स्वागत है यहाँ हमने 30 से अधिक हार्ट टचिंग शायरी पेश की हैं, अक्सर हम किसी से प्रेम करते हैं और वह हमसे एक पल के लिए भी दूर हो जाये तो हमारा दिल उदास हो जाता है ऐसे में हम अपने दिल को सकून देने के लिए हार्ट टचिंग शायरी पढ़ते हैं .

यहाँ हमने हर तरह की heart touching shayari hindi में साँझा की हैं जिन्हे आप अपने प्यार करने वालो  को भेज सकते हैं, दोस्तों हमे रिश्ते गहरे और मजबूत बनाने चाहिए ताकि हम किसी तीसरे की बातो में आकर अपने रिश्ते को ठेस पहुचाये और हम एक दुसरे की परवाह यूही करते रहे.

Heart Touching Shayari Collection in Hindi जो दिल छू लें

heart touching shayari
दुनिया की सारी मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके.
heart touching shayari
सबको मिल रही है अपनी मन पसंद जिंदगी,
एक हम ही हैं जो सब कुछ खोते जा रहे हैं.
heart touching shayari
बड़ी वफ़ादार हैं तेरी यादें,
तू आये या न आये ये ज़रूर आती हैं..!
heart touching shayari
मत छोड़ो उसको उसके हाल पर,
क्या पता उसके पास तुम्हारे सिवा कोई न हो.
heart touching shayari
करीब सिर्फ उनके रहो,
जो खुद तुमसे दूर ना जाना चाहते हो.
heart touching shayari
जो होता है अच्छे के लिए होता है,
लेकिन होते हुए अच्छा नहीं लगता.
heart touching shayari
ऐसा लगता है,
ख्वाबो में ही रह गई ज़िन्दगी.
heart touching shayari
शुक्र करो जो दर्द हम सहते हैं कहते नहीं,
वरना कागज़ो पर लफ्ज़ो के जनाज़े उठते.

Emotional Heart Touching Shayari in Hindi इमोशनल हार्ट टचिंग शायरी

emotional heart touching shayari
उजाले में असलियत नज़र नहीं आती,
अँधेरा ही बता सकता है सितारा कौन है.
emotional heart touching shayari
एक कमरे की दुनिया में रहने वाला में,
जो उससे भी हारा तो कहाँ जाऊंगा.
emotional heart touching shayari
एक बार मुझे एक फूल इतना पसंद आया था,
के उसे तोड़ने की बजाय मैं उसे वहीँ छोड़ आया था.
emotional heart touching shayari
मुझे उसे अब भूलना ह,
ये बार बार भूल जाता हु में.
emotional heart touching shayari
हम खुद ही खुदको,
अब करेंगे लापता .
emotional heart touching shayari
अधूरा था कुछ जो पूरा हुआ नहीं,
कोई मेरा था लेकिन कभी मेरा हुआ नहीं.
emotional heart touching shayari
याद आएँगी तुम्हे गलतफहमिया तुम्हारी,
तुम्हे दुःख न होने का भी दुःख होगा.
emotional heart touching shayari
और फिर मैंने अपना ही हाथ अपने हाथ में ज़ोर से पकड़ लिया,
और खुद से कहा परेशान न हो मै हूँ तुम्हारे साथ.
emotional heart touching shayari
कभी सोचा नह था,
की इतना अकेला हो जाऊँगा.!

2 Line Heart Touching Shayari दो लाइन हार्ट टचिंग शायरी

2 line heart touching shayari
किसी की दर्द की दवा बनो,
ज़ख़्म तोह हर कोई देता है.!
2 line heart touching shayari
बहुत लोग वहाँ बदले, जहाँ मुझे उनकी
ज़्यादा ज़रूरत थी.!
2 line heart touching shayari
फिर मैंने अपने कदम पीछे कर लिए,
जब मुझे पता चला
वो मेरे सिवा भी और लोगो के साथ चलना चाहता था.!
2 line heart touching shayari
हम भी खामोश होकर तुम्हारा सबर आज़मायेगे
देखते है अब तुम्हे हम कब याद आएंगे.
2 line heart touching shayari
काफी देर लगी ये समंझने में,
के अपने हाथ मने कुछ था ही नहीं.
2 line heart touching shayari
भरोसा एक घोखा है,
और वो धोखा हम खा चुके है.!
2 line heart touching shayari
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
के तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी.
2 line heart touching shayari
जिस दिन समझोगे,
उस दिन ढूँढोगे.
2 line heart touching shayari
वक़्त सब सीखा देता है,
लोगो के साथ रहना भी,

लोगो के बिना रहना भी.

Dard Painful Sad Heart Touching Shayari

dard heart touching shayari
कभी कभी इंसान इतना बेबस हो जाता हैं की,
तकलीफ बयां करना भी तकलीफ देता है.
dard heart touching shayari
हम छोड़ चुके दुनिया का मोह,
हमारी कहानी में हर सख्य गद्दार निकला.!
dard heart touching shayari
मैंने जो सबसे कठीन सबक सीखा है,
वो है, जाने दो.
dard heart touching shayari
धूल चाहे कितनी भी ऊँची चली जाए मगर कभी आसमान
को गंदा नहीं कर सकती.!
dard heart touching shayari
उसे जाते हुए मैंने दुआ दी है,
दुआ में कहा है तुझे भी इश्क़ हो..!
dard heart touching shayari
कैसे मान लूं सब पहले जैसा है,
तुम तो वक़्त भी अब भीक में देते हो.
dard heart touching shayari
वो जो बिछड़ा तो मेने जाना,
लोग मर के भी जिया करते हैं.

Heart Touching Shayari की खास बात क्या है

पढ़ने वालो के सीधे दिल तक जाती है और दिल को छू लेती है चाहे वो कोई भी हो 

क्या किसी के बिछड़ जाने पर हार्ट टचिंग शायरी काम आती है

जी हाँ जब आपको उन सबकी याद आती है जो  आपसे बिछड़ गए हैं तो ऐसे में हार्ट टचिंग शायरी बड़े काम की शाबित होती है.

सबसे खास Heart Touching लाइन कौनसी है.

ये मिलना और बिछड़ना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहतना तो अपने हाथ है.

Powered By – Team ShayariPower.com

Leave a Comment