Best 40+ Good Night Shayari in Hindi गुड नाईट शायरी

दोस्तों good night shayari में आपका स्वागत है ShayariPower पर हम  30 से ज्यादा मशहूर शुभ रात्रि शायरी लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिन्हे आप अपने किसी भी सोशल मीडिया के आकउंट पर साझा करने के बाद good night wish कर सकते हैं जिनमे आपके दोस्त भाई बहन और अन्य मित्र शामिल हो.

दोस्तों हमारे द्वारा पेश की गयी ये सभी शायरी good night wish करने वाले को लिए गहना हैं क्योकि हमारी good night shayari हिंदी भासा में प्रस्तुत की गयी हैं और एक एक शब्द को हमने बहुत ही बारीकी और गहराई से लिखकर images के साथ शामिल किया है इन्हें पढ़ें और आनंद में रहे.

Best Good Night Shayari Collection in Hindi गुड नाईट शायरी

good night shayari in hindi
उनका ख्वाबो में  आने का वादा है आज,
और यहाँ नींद उडी है ख़ुशी के मारे.
good night shayari in hindi
ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा,
यही मंजिल की फितरत है.
good night shayari in hindi
सपनों में आना जरूर,
पर टिफिन साथ लाना हुजूर.
good night shayari in hindi
बदलाव अगर हित में है,
तो बेझिझक बदल जाना चाहिए.
good night shayari in hindi
सूरज का ढलना भी जरूर है,
चाँद का निकलना भी जरूर है.
good night shayari in hindi
अए वक़्त् तु जरा सा ठहर,
किसी को good night केहन बाकी है
good night shayari in hindi
Good Night कहना तो एक,
बहाना होता है, हमारा लक्ष्य तो,
आपको जगाना होता है.
good night shayari in hindi
आखे बंद करोगे तो भी दिखाई देंगे
याद करोगे त्तो रिप्लाई भी देंगे,
ये रिश्ते हैं जनाब दूर रहकरं भी पल पल सुनाई देंगे.
good night shayari in hindi
सोने लगा हूँ,
ख्वाबों में तुझे देखने की हसरत लेकर,
दुआ करना कोई जगा ना दे,
तेरे दीदार से पहले.

Emotional Good Night Shayari in Hindi भावुक शुभ रात्रि शायरी

good night shayari in hindi
आंखों में नींद पलकों में सपना,
ठंड बहुत है ख्याल रखना अपना.
good night shayari in hindi
झांक कर देखा,
जब खिड़की से बाहर,
‘तब पता लगा कि,
ये दुनिया वाक़ई में कितनी रफ़्तार में,
दौड़ रही हैं.
good night shayari in hindi
हमारा किसी से क्या रिश्ता है,
यह जानने से अच्छा,
उसं रिश्ते में कितना अपनापन है
यह महसूस करिये.
good night shayari in hindi
अकेले रहने का हुनर रक्खो,
अपने और सपने कभी भी बदलसकते है.
good night shayari in hindi
सो जाओ मेरी प्यारी सी परी,
अब आ गयी है good night कहने की घडी.
good night shayari in hindi
राहों में उनसे मुलाकात हो गई,
बाकि कल बताएंगे अभी बहुत रात हो गयी.
good night shayari in hindi
फीका ना पड़े आपकी जिंदगी का रंग,
आप मुस्कुराते रहे अपनों के संग.
good night shayari in hindi
आप चमचमाते रहे हर तरफ हो लाइट,
आपको हमारी तरफ से प्यारी प्यारी सी गुड नाईट.
good night shayari in hindi
आँखों में नींद हो और बातें तुम्हारी हो,
हम ऐसे ही जागते रहे बेशक good night कहने की तैयारी हो.
good night shayari in hindi
किस्मत से मिलती है ये ज़िन्दगी,
खुद भी हसो और दुशरो को भी हसाते रहो.

फूलो की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,

Friends Good Night Shayari hindi Mein

good night shayari in hindi
सोने भी जा रहे हो,
हमे में भी याद कर लेना,

और ये good night का पैगाम,
काबुल कर लेना.

good night shayari in hindi
लोग कहते है जमीन पर अच्छे इंसान नहीं
मिलते,
गलतफहमी दूर करे और मुझसे
मिलें.
good night shayari in hindi
आखिर में आकर ख़ामोशी को चुना मैंने,
अक्सर बिना गलती के बहुत कुछ चुना मैंने.
good night shayari in hindi
यादों के स्पर्श बहुत अजीब होते हैं,
कोई ना भी हो पास फिर भी बहुत क़रीब होते हैं.
good night shayari in hindi
बेरंग सी ज़िन्दगी में रंग भर जाते हैं,
जब कुछ फ़रिश्ते दोस्त बनकर ज़िन्दगी में आते हैं.
good night shayari in hindi
एक तेरा ख्याल हमे सोने नही देता,
वरना बहुत गहरी नींद हैं इन आँखों में.
good night shayari in hindi
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
good night shayari in hindi
तुम्हारे और हमारे प्यार की शुरुवात बहुत अच्छी है,
मैं सच में बहुत खुश हु ये रात बहुत अच्छी है.
good night shayari in hindi
ना पैसा लगता है ना क़र्ज़ लगता है,
हमे याद करते रहिये ये आपका फ़र्ज़ लगता है.
good night shayari in hindi
सारी सारी रात तुम्हारे पास रहा,
दिल जबतक तुम्हारे पास रहा उदास रहा.
good night shayari in hindi
चाँद की चांदनी में बस तेरा
नूर है,
तुझसे ही तो मेरी हर रात को
सुकून है.

good night shayari सबसे ज्यादा किसे भेजनी चाहिए?

जब हम रत के समय सोने को जाते हैं और हमे अपने प्यार करने वाले याद आ जाये तो हम उन्हें good night shayari भेजते हैं.

सबसे अच्छी good night shayari कहा मिलती हैं?

देखिये यह कहना तो बहुत मुश्किल है की सबसे अच्छी good night shayari कहाँ मिलती हैं यह आपकी सोच पर निर्भर करता है आपकी सोच पर निर्भर करता है आपको कैसी शायरी पढ़ना पसंद है हम गहरी अच्छी शायरी लिखते हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप काफी अच्छा महसूस करेंगे.

good night शायरी कब भेजनी चाहिए?

गुड नाईट शायरी रात के समय ही भेजने में काम आती है अपने दोस्तों मित्रो और अन्य लोगो को भेज सकते हैं.

Leave a Comment