Best 30 Plus Good Morning Shayari in Hindi सुप्रभात शायरी हिंदी

हम सभी को सवेरा बहुत पसंद होता है good morning shayari आपके दिन की शुरुवात खूब सारी प्रार्थनाओ के साथ करती है चाहे आप किसी को गुड  मॉर्निंग शायरी के जरिये सन्देश भेजे या फिर उन्हें खुद सामने से शुबह की होने की बधाई दें दोनों ही पहलुओं में आप अपने और उनके खूबसूरत दिन की कामनाएं करते हैं और morning shayari इसी में आपकी मदत  करती है.

जब सूरज निकलता है तो उसकी हलकी हलकी रोशनी हमारी हमारे चारो तरफ फैली होती है और एक नई ताजगी हमारे दिन को खुशहाल एवं खूबसूरत बनाने को तत्पर रहती है good morning shayari एक जरिया है इन खुशियों को सबके साथ साझा करने का अपने दोस्तों, भाइयो, एवं अन्य परिवार वाले के साथ गुड मॉर्निंग शायरी के जरिये  उत्सव मनाएं.

Good Morning Shayari Collection Hindi Mein

good morning shayari
बुरा वक्त ही सिखाता है,
कि अच्छा वक्त किसके साथ गुजारना है.
good morning shayari
यदि लोग आपके लक्ष्य पर है नहीं रहे,
तो समंझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा है.
good morning shayari
सपने: वह नहीं जो
हम सोते/ समय: देखते हैं,
सपने, वह हैं!
जो। हमें: सोने नहीं, देते.
good morning shayari
आज खुद को खुश रखना ही,
दुनिया का सबसे बड़ा संघर्ष बन गया हैं.
good morning shayari
उठे हुए कदम भी रुक जाते हैं,
जब कोई कहता है रुक जाओ हम चाय बनाते हैं.
good morning shayari
सुबह होते ही जो सबसे पहले याद आये,
वो हो तुम.
good morning shayari
कुछ तो बात है तुम में,
उगते सूरज के साथ याद आ जाते हो.
good morning shayari
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है.
good morning shayari
मुस्कुराहट होंठों पर यूं ही सजी रहे,
हर शुबह आपके दिल में रोशनी रहे,

ज़िन्दगी आपकी हर पल हँसी रहे,
मॉर्निंग हो गुड ऐसी दुआ हेमशा बानी रहे.

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

good morning shayari
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,

दिल से दुआ निकलती है,
आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो.

good morning shayari
ईश्वर आपके चेहरे पर,
हमेशा मुस्कान बनाये रखे.
good morning shayari
हर दिन में छुपा एक एहसास है,
हर नज़र को एक नजर की तलाश है,

आपसे दोस्ती यू ही नहीं की हमने,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ खास है.

good morning shayari
फूलो की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,

दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त दो,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

good morning shayari
ये शुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका पल हो,

जीतनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों.

good morning shayari
शुबह की पहली good morning उस प्यारे से शक्श को,
जिसे याद करते ही मेरा पूरा दिन खास बन जाता है.
good morning shayari
जहाँ प्रेम सच्चा हो,
वहां इंतज़ार की आदत हो ही जाती है.
good morning shayari
सबसे पहले सुबह सुबह,
सिर्फ आपकी याद आती है.
good morning shayari
छोटे से दिल के बड़े दिल वालो को,
शुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग,
good morning shayari
ठंडी ठंडी सुबह का, प्यारा सा सलाम,
खुदा करे आप हमेशा खुश रहे,
good morning shayari
हम तेरे साथ हैं ना इतना उदास हो,
खुदा करे तेरी हर शुबह खास हो.

Very Good Morning Shayari For Love

good morning shayari
सारे जमाने की खुशियां आपके पास हो,
आपकी हर सुबह सबसे खास हो.
good morning shayari
चलिए कुछ नई तजि बात करते हैं,
इस दिन की शुरुवात करते हैं.
good morning shayari
सूरज के बिना शुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,

अगर आपसे बात ना हो,
तो मेरे दिन की शुरुवात नहीं होती.

good morning shayari
सुबह हो या फिर शाम हो,
मेरी सारी दुआएं तेरे नाम हो.
good morning shayari
जब हमारी और तुम्हारी बात होगी,
तभी तो नए दिन की शुरुवात होगी.
good morning shayari
मेरा दिन बन जाता है,
तुझे दिन में एक बार देख कर.
good morning shayari
तुम्हारी याद आयी और नींद का बसेरा हो गया,
जब मैं नींद से जगा तो फिर सवेरा हो गया.
good morning shayari
इतने अच्छे लगते हो तुम,
जैसी सवेरे की ताज़ी ठंडी हवा.
good morning shayari
जैसे चाँद के पास रात है,
वैसे ही मेरे पास तुम सवेरा बनकर रहते हो.

Romantic Good Morning Shayari Collection Hindi

good morning shayari
तुम आ जाओ फिर बात करते हैं,
अपने जीवन की नई शुरुवात करते हैं.
good morning shayari
ज़िन्दगी हमारी इतनी हसीन इसलिए भी है,
क्योंकि हर सुबह आपको good morning कहकर दिन अच्छा जाता है.
good morning shayari
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिसा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना दूर होने वाला रिश्ता बन जाता है.

Good Morning Shayari किस काम आती है?

सुबह होने की खुशी सबके साथ साझा करने के लिए गुड मॉर्निंग शायरी भेजी जाती है.

Morning के लिए Shayari Power पर क्या खास है?

हमारे पास उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों के साथ गुड मॉर्निंग शायरी का बहुत उम्दा कलेक्शन है जिसे आप किसी भी सोशल मीडिया अकॉउंट पर साझा कर सकते हैं.

क्या Good Morning विश करना बहुत जरुरी है?

देखिये यह आप अपने खुद के नजरिये से तय कर सकते हैं वैसे अपनों को good morning wish करने में कोई बुराई नहीं है.

Leave a Comment