Best 30+ Friendship Attitude Shayari |दोस्ती ऐटिटूड शायरी

दोस्तों आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं Dosti Attitude Shayari जिसे हम Friendship Attitude Shayari भी कह सकते हैं क्योकि दोस्ती और फ्रेंडशिप में ज्यादा फर्क  नहीं होता केवल भाषाओ का फर्क है, यह शायरी खास images के साथ एक उच्च quality के कलेक्शन के साथ आपके सामने पेश की गयी हैं.

जिन दोस्तों से हम प्यार करते है उनके लिए हमारा मन हमेशा कुछ न कुछ स्पेशल करने के लिए उत्सुक रहता है और हो भी क्यों न वही दोस्त तो हमारी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा हैं और आप हमारी friendship attitude shayari के जरिये अपने किसी भी दोस्त को ख़ुशी दे सकते हैं.

Friendship Attitude & Dosti Attitude Shayari Collection in Hindi

friendship  & dosti attitude shayari
हमारा बैठना ही उन दोस्तों के साथ हैं जिनका
ना खून कमजोर ना दिल.
friendship  & dosti attitude shayari
कह देना दोनों तबाही थे,
हाथ उठाने वाले दो भाई थे.
friendship  & dosti attitude shayari
बुरा बनने मे कोई बुराई नहीं,
जब सामने वाला दोगला निकले.
friendship  & dosti attitude shayari
तुम बस इशारा दो,
घाव हम देंगे.
friendship  & dosti attitude shayari
मृत्यू स्वीकार है लेकिन,
वादा करके पीछे हटना नही.!
friendship  & dosti attitude shayari
अपना भाईचारा बताया नहीं जाता बल्कि,
टाइम आने पर दिखाया जाता है.
friendship  & dosti attitude shayari
मैंने सीखा है जो नादानी में,
नहीं सीख पाओगे तुम पूरी जवानी में.
friendship  & dosti attitude shayari
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,
अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती।
friendship  & dosti attitude shayari
भीड़ का मुझे शौक नहीं,
‘कम रखता हूँ मगर सारे हीरे रखता हूँ .!
friendship  & dosti attitude shayari
हम अपना हुनर तब दिखाएंगे,
जब आप हमें आजमाएंगे.
friendship  & dosti attitude shayari
ये भी एक दिन साबित कर देंगे दोस्त,
के दोस्त ही दोस्त के काम आता है.
friendship  & dosti attitude shayari
दोस्त रूठ कर बोला,
तुम्हें सब शिकायत मुझसे ही है!
मैंने सर झुकाकर कह दिया,

मुझे सब उम्मीदें भी तुमसे ही हैं.!

2 Line Friendship Attitude Shayari हिंदी में

2 line dosti attitude shayari
दोस्ती रही तुझसे रही चार दिन जिंदगी में,
रहा चार दिन का असर जिंदगी भर.
2 line dosti attitude shayari
हम चारो मिल जाएँ तो कमाल होता है,
चारो तरफ हमारा ही भोकाल होता है.
2 line dosti attitude shayari
जिसके साथ वक़्त बहुत कम मिलता है,
उसके साथ सुकून बहुत मिलता है !!
2 line dosti attitude shayari
अब घूमने लगे हैं सवारी से,
दुश्मन भी खौफ खाते हैं यारी से.
2 line dosti attitude shayari
हम जो तुमपे मर बैठे थे,
तुम्हारा काम बनता था हमें ज़िन्दा रखना.
2 line dosti attitude shayari
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
2 line dosti attitude shayari
लोग भले ही भ्रुल जाये,
पर एक सच्चा
दोस्त सालो साल बाद भी
आपको नही भ्रूलता.!
2 line dosti attitude shayari
किसी के लिए दोस्ती साज़ा |
बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती का मजा
बन जाती है,
पर जो लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह
बन जाती है.
2 line dosti attitude shayari
अगर बिका तेरी दोस्ती तो पहले खरीदार, हम होंगे,
तुझे ख़बर ना होगी कि तेरी क़ीमत पर तुझे पाकर, सबसे अमीर हम होंगे.
2 line dosti attitude shayari
दोस्ती रूह से जुड़ा रिश्ता है जनाब ,
मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती.

Attitude Friendship Shayari For Best Friends

2 line dosti attitude shayari
ज़िंदगी की राह हो या गाँव की गलियाँ,
दोस्त साथ हों तो हर पल बन जाता है कहानी सा.
2 line dosti attitude shayari
भावनाएं सच्चे हृदय से हों,
तो दोस्त, दोस्त ही रहते हैं,
फिर चाहे वे मीलों दूर क्यूं ना हों.
2 line dosti attitude shayari
मुसीबत में ये सबसे आगे खड़ा रहता है,
ये दोस्ती का रिश्ता सबसे बड़ा रहता है.
2 line dosti attitude shayari
तुम किधर जाओगे हर जिला है यारों का,
हमारे चारों तरफ काफिला है यारो का.

Watch Attitude Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती वाला ऐटिटूड कैसा होता है?

यह बस अपने दोस्तों के बीच में में थोड़ी सी अपनी अलग पहचान बनता है और खुद को ताकतवर महसूस कराने के लिए  एक दोस्त अपने दुशरे दोस्तों को  दिखाता है.

सबसे अच्छे दोस्त की पहचान क्या है?

एक सच्चे दोस्त की पहचान ये है वह हमेशा बुरे और अच्छे वक़्त में आपके साथ खड़ा रहेगा 

Boys और girls में से सबसे अच्छी तरह दोस्ती कौन निभाता है?

दोस्तों यह कहना बेहद मुश्किल है की लड़कियां ही अच्छी तरह दोस्ती निभाती हैं या फिर केवल लड़के ही अच्छी तरह दोस्ती निभाते हैं क्योकि ऐसा संभव नहीं की हर किसी की सोच एक जैसी हो दुनिया में हर तरह के लोग मजूद होते हैं और उन सबका सोचने का तरीका भी अलग होता है 

Leave a Comment