दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए 50 से भी अधिक Dosti Shayari लेकर यहाँ प्रस्तुत हुए हैं आप चाहो तो ये शायरी अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और साथ ही अपने whatsapp status या अन्य किसी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
दोस्ती शायरी खास उनके लिए होती है जो अपने जीवन के ज्यादातर टाइम अपने दोस्तों के साथ गुजारते हैं, ऐसे में लोग अपनी करीबी दोस्त से काफी ज्यादा अच्छी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं और Dosti Shayai जिसे Friendship Shayari भी कहां जा सकता है दोस्ती का एक अहम् हिस्सा है, तो चलिए इसे पढ़ते हैं.
2 Line Dosti Shayari | Frienndship Shayari Hindi Mein

रंग सांवला भी होतो यार कातिल लगता है.

मुझे बहुत खास लगती है.

फिर दिमाग की,
और फिर वही करो जो तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड बोले.

समझदार समय पर साथ नैहीं देते.

वजन होता है लेकिन बोझ कभी नही होती.

और जिसके साथ घर के मसले शेयर कर सको,
वो दोस्त एक तरफ.

दोस्ती वह है जो दूर रहकर भी निभाई जाए.

जिंदगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए.

मेरे दोस्त, क्योंकि अच्छी दोस्ती,
लोगो से देखी नहीं जाती.

ऐसा परम मित्र है. मेरे पास.

वरना इतनी प्यारी दोस्ती इत्तफ़ाक़ से नहीं होती.

मुझसे बेहतर दोस्त नहीं मिलेगा.

दिल का सुकून होते हैं.
Love Friendship Dosti Shayari Hindi Mein

खडे रहने का दम रखता हूं.

मेरा भाई हमेशा मेरे साथ है.

तू इसलिए भी खास है.

लेकिन मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं.!

ऐसा मेरा यार है.

ना हमारी दोस्ती.

खास हमेशा खास रहते हैं.

मेरे दिल से पूछो कितना खास, है मेरे लिये.

और जिसके साथ घर के मसले शेयर कर सको,
वो दोस्त एक तरफ.

जो हर हाल में रिश्ता निभाते है.

जैसे :- हमारी दोस्ती.

बस दोस्त तुम्हारे जैसा होना चाहिए.
Beautiful Dosti Shayari in Hindi ब्यूटीफुल दोस्ती शायरी

दोस्त वो है जो सौ गलती छोड़कर
जिंदगी भर साथ दे.!

दोस्ती के रिश्ते भी इश्क़ से ऊँचा मुकाम रखते है.!

सबके सिर पर जिम्मेदारियां हैं.

जिसे बुरा न लगे उसके जैसा मित्र नहीं.

पर तू अपना जिगरी यार है.

पूरे गैंग के बराबर हैं.

वजह होती तो साज़िश होती.

बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिए दिमाग़ से नहीं.

मैं नही हारा बस मेरा मन हारा है.

हमारे भी जहाज चलते थे बरसात के पानी में.

वाले दिलदार होने चाहिए.!

यारों से गद्दारी नहीं और गद्दारों से यारी नहीं.

और सुख दो गुना हो जाए,
वही सच्चा मित्र है.
True Love Dosti Shayari | True Friendship Shayari

तो दुःख भी बयां करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.!

हमें मिलने से मतलब था.

फिर आखरी सांस भी तुम्हारे हवाले.

हालां की वह तेरा हाथ था बस.

‘तब खामोश रहना ही बेहतर है.

समझोगे तो मेरे जैसा मिलेगा नहीं.

रहत तुमसे है. और चाहत बस तुम्हारी है.

तकलीफ बहुत देते हैं.

लेकिन तुमने देखने के लिए आंखे बंद करनी पड़ती है.

पर अगर तू साथ खड़ा है तो मेरी सबसे बड़ी ताकत भी तू ही है.

जवाब मिला बस एक घूट पीकर दे दीजिये.

अगर तेरे वजूद का हिस्सा हो तो महसूस कर तकलीफ मेरी.

ख़ुशी में भूल जाना मगर : ग़म में याद रखना.!

की वो फ़ालतू समझने लगे.!
Related Links
Watch Dosti Shayari Video in Hindi
FAQ’s
दोस्ती क्या है?
दोस्ती एक रिस्ता है जो परिवार वालो से हटके बनाया जाता है दोस्त पडोसी हो सकते हैंया college फ्रेंड्स हो सकते हैं उनके साथ बने है एक अनोखा रिश्ता दोस्ती दोस्ती कहलाता है.
Dosti Shayari के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
दोस्ती आम है लेकिन,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से.
Powered by Team ShayariPower.com
क्या हम Friendship Shayari के जिरए किसी को ख़ुशी दे सकते हैं ?
जी हां अगर आपके दोस्त (Friends) शायरी पढ़ने के शौक़ीन है तो ये Dosti Shayari उन्हें हद से जयदा शुकुन दे देंगी।