Best 50+ Dard Bhari Shayari in Hindi दर्द शायरी

मित्रो पेश है आपके सामने 50 से भी अधिक dard bhari shayari जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते या फिर अपने किसी सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं, अगर आपके दिल में कुछ चल रहा है तो वह अपने दिल की बात आप अपने चाहने वाले तक status या sms के जरिये हमारी शायरी लगा कर पंहुचा सकते हैं.

दोस्तों कभी कभी हमारी ज़िन्दगी में ऐसा टाइम आ जाता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और यह टाइम हमे काफी ज्यादा दुःख देता रहता है यह दुःख और यह दर्द हमारे जीवन की शांति भांग करके रखता है अपने आप को सुकून देने एक लिए आप Dard Shayari पढ़ते हैं और  जैसी दमदार शायरी की आपको जरुरत है वह जरुरत आपकी हमारी दर्द शायरी में पूरी हो जाएगी.

2 Line Dard Bhari Shayari in Hindi दो लाइन दर्द शायरी

2 line dard shayari
मेरी तबाही जरूरी थी उनकी नजरों में,
इसी तमन्ना से वो मुझको बार बार मिले।
2 line dard shayari
एक दिन आएगा वो अपनी फ़ुर्शत लेकर,
एक दिन हम कहेंगे अब जरूरत नहीं रही.
2 line dard shayari
जो मौन है,
वो चिल्ला चुके हैं.
2 line dard shayari
इश्क चख लिया था इत्तेफाक से मिलने,
जुबान पर अभी तक उसके छाले हैं.
2 line dard shayari
जब तक खुद पर ना बीते,
दूसरों का दर्द ड्रामा ही लगता है साहब.
2 line dard shayari
कोई तो आएगा जो मुझे समझेगा
खैर छोड़ो, देर हो रही है… एक आईना ले आते हैं.
2 line dard shayari
ये बात बात पर आँखें क्यों भी जाती हैं,
आँखे कमज़ोर हो गई हैं या फिर दिल.
2 line dard shayari
उसने खुलकर कुछ बोला ही नहीं,
धोखा भी धोखे से दिया उसने.
2 line dard shayari
बहुत छाले है उसके पैरों पे ही,
‘कमबरब्त जरूर उसूलों पर चला होगा.
2 line dard shayari
किसी की खुशी के लिए
उससे दूर रहना भी तो इश्क़ है.!!
2 line dard shayari
हाल मीठे फलों का मत पछो,
रात दिन चाकूओं में रहते हैं.
2 line dard shayari
कौन कहता है कि वक़्त बहुत तेज गुजरता है,
कभी किसी का इंतज़ार करके तो देखो.

Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi ज़िन्दगी दर्द शायरी

zindagi dard shayari
माना समय नहीं अभी मेरा, भाग्य पर मेरा जोर नहीं,
जानता हूं हार रह हूँ दिन-दिन, फिर भी मैं कमजोर नहीं.
zindagi dard shayari
ख़ुशियाँ बाटने को तेरे पास हज़ार दोस्त होंगे,
ग़म बाटना है तो मुझे याद कर लेना.
zindagi dard shayari
और कोई दिल में नहीं आएगा,
मैंने ख़त्म कर दी है मोहब्बत तुम पर.
zindagi dard shayari
कर्ज इंसान के चेहरे,
कि रौनक छीन लेता है.
zindagi dard shayari
अकेले रह जाते है वो लोग,
जो खुद से ज्यादा लोगो की फ़िक्र करते हैं.
zindagi dard shayari
समय ने बुरा बना दिया,
वरना हम भी सबको अच्छे लगते थे.
zindagi dard shayari
मेरे लिए वो इंसान सदैव पूजनीय रहेंगे,
जिन्होंने वक़्त आने पर मुझे समझा और समझाया भी.
zindagi dard shayari
पसंद तो बहुत कुछ है,
पर अब चाहिए कुछ भी नहीं.
zindagi dard shayari
थोड़ा तेज चल ऐ ज़िन्दगी,
मुझे ये सफर खत्म करता है.
zindagi dard shayari
राह तकते जब थक गईं आँखें,
फिर तुझे ढूंढने मेरी आँख के आंसु निकले.
zindagi dard shayari
किसी के बिना उदास हो तो अच्छा है,
किसके साथ रहकर भी उदास हो तो मसला है.
zindagi dard shayari
अकेले रहने का हुनर रखिये,
क्यूंकि सपने और अपने कभी भी बदल जाते हैं.
zindagi dard shayari
रोज ख़्याबों में जीत हूँ मं वो ज़िन्दगी,
जो मैंने तुम्हारे साथ हक़ीक़त में सोच रखी थी.!

Akelapan Dard Bhari Shayari अकेलापन दर्द शायरी

akelapan dard shayari
तू लौट भी आये तो क्या फ़ायदा,
अब वह दिल ही नहीं रहा जो तेरे झुठ पे यकीन करता था..!
akelapan dard shayari
हकीकत जानूँगा तो सब पराये हो जायेंगे,
भरम में रहने दो सब अपने हैं.!
akelapan dard shayari
और फिर एक सवारी क्या उत्तरी,
मैं भरी गाडी में अकेला रह गया.
akelapan dard shayari
मैं छोड़ आया हूँ खुद को ज़िम्मेदारियों की बस्ती में,
इन तमन्नाओ से कह दो अब मुलागत मुमकिन नहीं.
akelapan dard shayari
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जायेंगे,
ग़म न सही हम हो जायेंगे.
akelapan dard shayari
जब समय खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द देते हैं.
akelapan dard shayari
हम जैसे लोगों के हिस्से में हमेशा,
सब्र, समझौते और दिलासे आते है.
akelapan dard shayari
भुला दिए जाओगे,
जैसे आप कभी थे ही नहीं.
akelapan dard shayari
जो नसीब में है, वह चल कर आएगा,
जो नहीं है वह आ कर भी चला जाए गा.

Dil Ka Dard Shayari Hindi Mein दिल का दर्द शायरी

dil ka  dard shayari
उसके मुँह से सुना जब बुरा खुदके लिए,
उस पर लुटाई मोहोब्बत पर रोना आगया.
dil ka  dard shayari
जो ज़ख्म छुपाया सबसे वह मैंने तुझे दिखा दिया,
तेरे लिए बोलना सीखा था मैंने तूने फिरसे चुप रहना सिखा दिया.
dil ka  dard shayari
अंत में हुईं बेडज्ज़ती इतनी भयानक थी कि,
सारी यादों की कोई कीमत ही नहीं रही.
dil ka  dard shayari
वो वक़्त मिलते ही मिलती थी,
मैं वक़्त निकाल कर मिलता था।
वो किसी काम से मिलती थी,
मेरा तो काम ही मिलना था।
dil ka  dard shayari
यूं तो बहुत कुछ सम्भाला है मैंने,
अब खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है.!
dil ka  dard shayari
खुद को वो इतनी चिंता है? हमको तो इतना डर है,
जब कुछ भी नहीं तु्हरे हाथ मैं, सब कुछ होना तय है.

Watch Dard Bhari Shayari Video Hindi Mein

Dard Shayari का मकसद क्या है.

यह दर्द के मारे ही जानते हैं एक दर्द शायरी उन्हें किनता सुकून देती है यह कोई दर्द काम करने का जरिया नहीं है यह भावनाओं से जुड़ी रहती है और आपकी भावनाओं को भी कहीं और ही ले जाती है.

हिंदी Dard Shayari कैसे लिखें 

इसे केवल वही लिख सकता है जो दर्द से गुज़र चूका हो और यह दर्द काफी ज्यादा अंदर डूबी हुई भावनाओ से निकलकर आता है.

सबसे ज्यादा दर्द भरी लाइन कौनसी है.

बिखरे रहते हैं मेरे अंदर कई लम्हे,
बनाने वाले ने बहुत ज्यादा  बिगाड़ा है मुझे

Powered by team ShayariPower.com

Leave a Comment