20+ Best Chahat Shayari in Hindi चाहत भरी शायरी

दोस्तों  chahat shayari में आपका स्वागत है यहाँ हमने 20 से भी अधिक चाहत शायरी पेश की हैं जिन्हे आप अपने चाहने वालो को भेज सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी शेयर करके वाह वाही लूट सकते हैं, आप जिन्हे पसंद करते हैं उनके लिए  ये  शायरी सबसे अच्छी हैं.

अक्सर प्रेम और चाहत एक लगाव की तरह होते हैं जिससे अधिक लगाव हो वो हमारे लिए खास होते जाते हैं उनकी परवाह करना उनके बारे में याद करते रहना और हमेशा उनकी फ़िक्र करना हमारी आदत बन जाता है इसी को चाहत कहते हैं.

Chahat Shayari Collection in Hindi चाहत शायरी हिंदी में

chahat shayari
मैंने बांध रखा है अपनी आत्मा से तुम्हे,
तुम दूर हुये तो मेरा सब कुछ बिखर जाएगा.
chahat shayari
मुझे मेरे जैसे लोग पसंद आते है,
जो हर हाल में रिश्ता निभाते है.
chahat shayari
बहुत खूबसूरत होते है वो लोग,
जो समझते भी है और समझाते भी हैं.
chahat shayari
मुझे चाहिए कोई बिलकुल मेरे ही जैसा,
किसी बेहतर से मेरी बनती ही नहीं है.
chahat shayari
तू चाहिए तेरी खुशी के साथ,
तेरी मर्जी से.
chahat shayari
वह स्त्री ही क्या जिसने,
अपना पसंदीदा पुरुष न खोया हो.
chahat shayari
काश तुम मेरी फीलिंग्स समझ पाती,
तो स्टोरी और स्टेटस लगाने का मसला न होता.
chahat shayari
मिलोगे क्या,
कहु उदास हूँ मैं.

Khubsurat Chahat Shayari in Hindi खूबसूरत चाहत

chahat shayari
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए किसी एक की कमी भी जरूरी है.
chahat shayari
जीना हराम कर रखा है तेरे इश्क़ ने मेरा,
आँखें खुलती है तो तलाश तेरी ‘बंद होती है तोह ख्वाब तेरे.
chahat shayari
तेरे हर अंदाज़ अच्छे लगते है,
सिवाए नज़र अंदाज़ करने के.
chahat shayari
रहने को रहने दूं,
पर न कहने से दिल रोता है..
कहने को कह भी दूं,
पर कहने से क्या होता ह
chahat shayari
हर अल्विदा में दोनों नही रोते,
रोते वही है जो रुकना चाहता है.
chahat shayari
जो तुम्हे इबादत से भी न मिला,
सोचो तुमने कितना गलत इंसान चुना था.
chahat shayari
ये भी अच्छा है कि सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो क़यामत होती.
chahat shayari
प्रेम को जितना बताया जाता है,
अगर उताना जाना जाए तो,
शायद दुनिया और सुंदर हो जाये.

Kismat Chahat Shayari Collection in Hindi किस्मत चाहत

chahat shayari
तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में पर
किसी से गिला नहीं,
कोई बिना बोले समझ सके ऐसा
कोई मिला नहीं.
chahat shayari
होकर किसी और की तू मुझे ख़ुश रहने का ज्ञान ना दे,
तू अपने आशिक़ का ख़्याल रख हमारे ऊपर ध्यान ना दे.
chahat shayari
जो जख्म छुपाया सबसे,
वो मैंने तुझे दिखा दिया,
तेरे लिए बोलना सीखा था मैंने,
तूने फिर से चुप रहना सिखाया.
chahat shayari
नहीं सुलझ रहे मुझसे मेरी ही जिंदगी के मसले,
और मेरी बेचैनी को लोगो ने गुरुर का नाम दे रक्खा है.
chahat shayari
वो शख्स क्या ही याद करेगा मुझे,
जिसने मुझे कभी मानाने तक की कोशिश न की.
chahat shayari
तुम मेरे सब्र का अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
मैंने उससे हस हस कर खो दिया जिसको रो रो कर माँगा था.
chahat shayari
जाना जो तुम देख पाते मेरे हदय की पीड़ा,
तुम स्वयं भी स्वयं को माफ़ नहीं करते.
chahat shayari
लोग दीवाने हैं बनावट के,
हम कहाँ जाएँ अपनी सादगी लेकर.

क्या चाहत और प्रेम एक होते हैं.

जिससे प्रेम होता है उनसे चाहत भी हो जाती है यह एक ही सिक्के के दो पहलु हैं.

Chahat Shayari किस काम आती है.

चाहत शायरी जिसने करते हैं उनके साथ साझा करने सोशल मीडिया पर शेयर करने और व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाने के काम आती है.

हमारी चाहत शायरी क्यों खास हैं.

हम एक एक सब्द को सजा कर लिखते हैं और आप किसी से चाहत करते हैं तो उनके क़रीब ले जाने वाले सभी लम्हो को चाहत शायरी में सजाते हैं.

Leave a Comment