Latest Top 20 Barish Shayari Hindi Mein बारिश पर शायरी

बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है और इसी लिए हम barish shayari लेकर आये हैं जो आपको बारिश के मौसम और बारिश के होने का सही एहसास दिलाएंगी जिसे आप और भी क़रीब से महसूस कर सकेंगे barsaat shayari की खास बात ये भी है यह इसका जुड़ाव मौसम की तरफ ज्यादा होता है.

हम यहाँ निचे 30 से भी अधिक बारिश शायरी आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जिन्हे बदलो की सुन्दर तस्वीरों के साथ साझा किया गया है और आप बड़ी ही आसानी से इन्हे copy करके किसी भी दोस्त या अपने चाहने वालो को भेज सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर  सकते हैं.

Barish Shayari in Hindi|Shayari on Rain

barish shayari in hindi
बारिश तो होती है,
मगर वो बचपन वाली बारिश,
अब लोट कर नहीं आती.
barish shayari in hindi
क्या जिद है इन बूंदों की भी,
जमीन को मिटाने चली हैं आसमान से टूट कर.
barish shayari in hindi
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में,
सुनो ज्यादा भीगना मत अगर धूल गई सारि गलतफैमियां,
तो बहुत याद आएंगे हम.
barish shayari in hindi
उफ़ ये बारिश, ये ठंडक और ये सार्ड हवाएं,
ए मौसम तू सब ले आया उसके सिवाय.
barish shayari in hindi
खुशनसीब होते हैं बादल को दूर रहकर बरसते हैं
और एक हम हैं जो पास रहकर मिलने को तरसते हैं.
barish shayari in hindi
बारिशे होती रही बदल चीखते रहे,
वो किसी और के छाते में चली गयी,
और हम भीगते रहे.
barish shayari in hindi
बेचे है कई ख्वाब मैंने,
कीमत मैं ही जनता हु.

Barish Romantic Shayari Hindi Mein | Rain Romantic Shayari

barish shayari in hindi
पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे,
लो अब गिन लो ये बारिश की बूंदें.
barish shayari in hindi
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में,
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है.
barish shayari in hindi
बारिश हो रही है अब तुम भी आओगी क्या,
अपनी गहरी आँखों में मुझे बसा पाओगी क्या.
barish shayari in hindi
कोई आता नहीं छाता लेकर
ये देखा मैंने बारिश में भीग के.
barish shayari in hindi
शायरों की बस्ती में कदम न
रखा तो जाना,
कि मेरे शहर से ज्यादा बारिश,
इनके दिल में होती है.
barish shayari in hindi
जाने कौन भीगने से रह गया शहर में,
जिसके लिए रह-रह कर लौट रही है बारिश.
barish shayari in hindi
बूंदों की तरह गिरना संभालना जरुरी था,
उसका मेरे दिल से निकलना जरुरी था.
barish shayari in hindi
पहले बारिश होती थी तो याद आती थी बेवफा.
अब जब याद आती है “बेवफा” तो बारिश होती है.
barish shayari in hindi
जिस तरह टूटके बरसती है बारिश,
उसी तरह खुदको तेरी जात पे मरते देखा है.
barish shayari in hindi
मै वो सहरा जिसे पानी की हवस ले डूबी,
तू वो बदल जो कभी टूट के बरसा ही नहीं.

2 Line Sad Barish Shayari in Hindi

barish shayari in hindi
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में,
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे.
barish shayari in hindi
शिकायतें बहुत है इंसान की फितरत में,
कल धूप से परेशां था आज बारिश से.
barish shayari in hindi
अच्छा लगता है
जब तुम बारिश के बहाने मुझसे मिलने चले आते हो
तेज बरसती बारिश में भी छाता तुम बस एक ही लाते हो.
barish shayari in hindi
चंद बारिश की बूँदे मक़ाँ के बाहर,
और आँखों से तेरी यादें बरस रही है.
barish shayari in hindi
मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ.
barish shayari in hindi
ये बारिश बनी उन जैसी बेईमान सी है,
जो प्यासा है उसे तरसाती है,
और जो बचना चाहता है उसपे बरस पड़ती है.
barish shayari in hindi
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी,
जब भी मिलती है नई सी लगती है.
barish shayari in hindi
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया ई,
ख़तम सभी का इंतजार हो गया,

बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से,
लगा जैसे आसमां को ज़मीं से प्यार हो गया.
barish shayari in hindi
मुझे चाँद से दूर कर दिया,
शायद, अब बारिशें दिलों को करीब नहीं लातीं.
barish shayari in hindi
आज फिर सुबह-सुबह तुम्हारी याद आ गई,
मौसम का मिजाज बदला बर्सात आ गयी.
barish shayari in hindi
बारिश की तरह बरसे मेरा इश्क़ तुम पर,
तुम्हे भी होजाये इश्क का बुखार फिर.
barish shayari in hindi
बारिश की बुंदे भी क्या वफा निभाती हैं !
दूर आसमा से.निकल कर,
जमी में मिल जाती हैं.

क्या बारिश में केवल बारिश शायरी अच्छी लगती है?

जब बारिश होती है तो सब जगह का मौसम काफी ठंडा और रंगीन हो जाता है ऐसे में बारिश शायरी बेहद पसंद आती है लेकिन यह कहना मुश्किल है की आप केवल बारिश शायरी ही पढ़े  यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है.

बारिश शायरी किस प्रेम को दर्शाती है?

यह मौसम, प्यार, लगाव, पानी, एवं आपसी भावनाओ से  मिलकर बनती हैं इनमे हमारे जज़्बात शामिल होते हैं.

क्या बारिश में प्यार दुगना हो जाता है?

यह सभी पर लागु नहीं होता क्योकि सभी का प्यार करने का तरीका अलग होता है लेकिन फीलिंग्स काफी ज्यादा मायने रखती हैं .

Leave a Comment