दोस्तों alone shayari यानी akelapan shayari में आपका बहुत-बहुत स्वागत है यहाँ हमने 30 से ज्यादा best शायरियां शामिल की हैं ये सबसे अलग और सबसे खास hd quality images के साथ निचे दर्शाया गया है आप इनमे से कोई भी शायरी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
दोस्तों कोई अपनी मर्जी से अकेला नहीं रहना चाहता कभी कभी हालात ऐसे होते हैं की लोग अकेले रहने पर मजबूर हो जाते हैं घर में चल रहे मसले या बहार नौकरी पर रहना या फिर अपने सच्चे प्यार से बिछड़ जाते पर अकेलापन हमे अच्छा लगने लगता है ऐसे में akelapan shayari यानि alone shayari पढ़कर दिल को सुकून मिलता है.
Alone Shayari | Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi

सच ये भी है कि मैन तुम्हे पाया ही कहाँ है.!

जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देते, जिनको
वक़्त दो वो कदर नहीं करते.

‘लकीरों का मलाल रह गया! ह.

सारे मुकाम ख़ास से आम जो जायेगें.!

‘तू हार रहा है क्योंकि तू उन्हीं आदतों से प्यार कर बैठा है
जो तुझे बर्बाद कर रही हैं।

बस अँधेरे अपने अपने होते हैं.!

मगर तुम से बिछड़ जाना , ये सज़ा ज़्यादा हो गई.

अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना हें.

जहाँ ना कोई मेरा नाम जाने , ना मेरा अतीत पहचानें.

यार.
वो तेरा शुरू शुरूका चाहना मुझे बहुत याद
आता है।
2 Line Alone Shayari | Life Akelapan Shayari

दुआ बड़ी कमाल की देते हैं !

तुझे पाने से ज्यादा तुझे खोने का डर रहता है.!

बातें हो, रिश्ते हों, या फिर, बिखरा हुआ घर.

बस आजकल इन्हीं हालातों से गुजर रही है ज़िंदगी.

वो सारे जवाब अर्थहीन हो जाते हैं, |
जिनके लिए कभी तुम तड़प उठते थे.

ग्रहण लगाने का हुनर रखते हैं.

तो समझना,
मजबूत होने की जिद में टूट रहा है कोई धीरे धीरे.!!

वरना पेड़ को संभालने में कोई दिवक्त नहीं थी.!

‘लाकर खड़ा कर रही है,
ताकि तू समझ सके,
तू भागकर नहीं, सिर्फ बदलकर जीत सकता है।

बस तुम्हे खोने से डर लगता है इस लिए रोकटोक करते थे.

मेरा तेरे अलावा किसी से बात करने का मननहीं करता.

कोई ईमानदारी से अपनी ग़लती माने अगर.
Alone Khamoshi Bhari Akelapan Shayari Hindi Mein

पर मेरा यकीन करो मैं निकल जाऊँगा.

कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बर्बाद,
कुछ भूल गए अपने.

हक़ीक़त में रहने का सलीका ही भूल गए.

अकेली, यात्रा, पर निकल जाऊँ,
तब याद आता है,
इतने वर्षों से उसी यात्रा में हूँ.

सोचो मैंने कितना संघर्ष किया होगा चुप रहने के लिए..!

भीड़ में अक्सर मुझे घुटन होती है.

भावनाये आशाएँ उम्मीदें और भरोसा ह.

जिनसे तुमने जाने को कहा और,
वे तुम्हें खुश रहने की दुआ देकर शांति से चले गए.

ये हर महफिल में जाने का शौक अच्छा नहीं होता.

जानता हूँ हार रहा हूं दिन-दिन, फिर भी मैं कमजोर नहीं.
Related Links
Watch Alone Shayari Video Hindi Mein at ShayariPower
FAQ’s
अकेलापन कैसे दूर करें?
मधुर संगीत सुने मूवीज देखे और हमारी शायरी पढ़े ज्यादा से ज्यादा दुशरे लोगो से बात करने या उनके साथ मौज मस्ती करे हमेशा खुश रहने की कोसिस करते रहे.
क्या अकेले रहने से कोई नुकसान या फायदा है ?
अगर आप अकेले रहकर अपने समय को पढाई या किसी अन्य ऐसे कार्य में लगते हैं जो भविष्य में आपके बेहद काम आने वाला है तो अकेले रहना ठीक है वहीँ दुशरी तरफ अगर आप अकेले रहकर केवल बेकार की हरकतों में पड़े हुए है तो आप आगे मज़बूरी के समय में बहुत पछतायेंगे.
सबसे अच्छी Alone Shayari कौनसी है?
हम अकेले ही आये थे इस जहाँ में,
तो फिर लोगो से इतना मोह कैसा.!











