Best 30 Plus Alone Shayari | अकेलापन शायरी हिंदी में

दोस्तों alone shayari यानी akelapan shayari में आपका बहुत-बहुत स्वागत है यहाँ हमने 30 से ज्यादा best शायरियां शामिल की हैं ये सबसे अलग और सबसे खास hd quality images के साथ निचे दर्शाया गया है आप इनमे से कोई भी शायरी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.

दोस्तों कोई अपनी मर्जी से अकेला नहीं रहना चाहता कभी कभी हालात ऐसे होते हैं की लोग अकेले रहने पर मजबूर हो जाते हैं घर में चल रहे मसले या बहार नौकरी पर रहना या फिर अपने सच्चे प्यार से बिछड़ जाते पर  अकेलापन हमे अच्छा लगने लगता है ऐसे में akelapan shayari यानि alone shayari पढ़कर दिल को सुकून मिलता है.

Alone Shayari | Khamoshi Akelapan Shayari in Hindi

alone shayari
डर ये भी है कि मैं तुम्हे खो न दूं |
सच ये भी है कि मैन तुम्हे पाया ही कहाँ है.!
alone shayari
क़दर और वक़्त कमाल के होते है ,
जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देते, जिनको
वक़्त दो वो कदर नहीं करते.
alone shayari
हथेलिया तो मिल गई थी,
‘लकीरों का मलाल रह गया! ह.
alone shayari
मेरे दिल ने अगर एक दफा दिमाग की सुन ली तो,
सारे मुकाम ख़ास से आम जो जायेगें.!
alone shayari
‘तूहार इसलिए नहीं रहा कि तू कमजोर है,
‘तू हार रहा है क्योंकि तू उन्हीं आदतों से प्यार कर बैठा है
जो तुझे बर्बाद कर रही हैं।
alone shayari
रात सबकी एक ही होती है
बस अँधेरे अपने अपने होते हैं.!
alone shayari
मंजूर थे वक्‍त के सारे गुनाह मुझे ,
मगर तुम से बिछड़ जाना , ये सज़ा ज़्यादा हो गई.
alone shayari
दुआ है हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना हें.
alone shayari
अबर में हीं दूर निकल जाना चाहता हू, |
जहाँ ना कोई मेरा नाम जाने , ना मेरा अतीत पहचानें.
alone shayari
तू मुझे एक बार फिर शुरुआत की तरह मिलना
यार.
वो तेरा शुरू शुरूका चाहना मुझे बहुत याद
आता है।

2 Line Alone Shayari | Life Akelapan Shayari

2 line alone shayari
दुःख में लिपटे हुए लोग
दुआ बड़ी कमाल की देते हैं !
2 line alone shayari
कभी गौर से देख मेरी इन आंखों में,
तुझे पाने से ज्यादा तुझे खोने का डर रहता है.!
2 line alone shayari
सबसे मुश्किल काम है, समेटना फिर चाहें वो,
बातें हो, रिश्ते हों, या फिर, बिखरा हुआ घर.
2 line alone shayari
अशांत दिमग/बैचैन मन और बेहिसाब चिड़चिड़ापन,
बस आजकल इन्हीं हालातों से गुजर रही है ज़िंदगी.
2 line alone shayari
और फिर…एक वक्त के बाद,
वो सारे जवाब अर्थहीन हो जाते हैं, |
जिनके लिए कभी तुम तड़प उठते थे.
2 line alone shayari
बेक़द्रों के हाथो अगर चाँद लग जाये तो वो उसे भी
ग्रहण लगाने का हुनर रखते हैं.
2 line alone shayari
जब हर बात पर छलकने लगें आंखों से आंसू
तो समझना,
मजबूत होने की जिद में टूट रहा है कोई धीरे धीरे.!!
2 line alone shayari
पत्तो ने रंग बदला और गिर गए,
वरना पेड़ को संभालने में कोई दिवक्त नहीं थी.!
2 line alone shayari
ज़िंदगी तुझे बार-बार एक ही मोड़ पर
‘लाकर खड़ा कर रही है,
ताकि तू समझ सके,
तू भागकर नहीं, सिर्फ बदलकर जीत सकता है।
2 line alone shayari
शक नहीं करते थे मेरी जान.
बस तुम्हे खोने से डर लगता है इस लिए रोकटोक करते थे.
2 line alone shayari
मैंने खुद ही छोड़ रखी हैं इस जमाने की रौनकें,
मेरा तेरे अलावा किसी से बात करने का मननहीं करता.
2 line alone shayari
मैं नज़रअंदाज़ कर दूँ हज़ारों खामियां,
कोई ईमानदारी से अपनी ग़लती माने अगर.

Alone Khamoshi Bhari Akelapan Shayari Hindi Mein

alone khamoshi bhari akelapan shayari
मैं बेशक से आज पागल कहलाऊँगा,
पर मेरा यकीन करो मैं निकल जाऊँगा.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
कुछ हार गई तक़दीर,
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बर्बाद,
कुछ भूल गए अपने.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
ख्वाबों के पीछे जिंदगी उलझा ली इतनी की,
हक़ीक़त में रहने का सलीका ही भूल गए.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
मन करता है, एक लम्बी,
अकेली, यात्रा, पर निकल जाऊँ,
तब याद आता है,
इतने वर्षों से उसी यात्रा में हूँ.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
मेरे पास लफ़्ज़ थे, आवाज थी, सोच थी,
सोचो मैंने कितना संघर्ष किया होगा चुप रहने के लिए..!
alone khamoshi bhari akelapan shayari
मैने अपनी एकांत की बंदिशों में सुख खौजा है,
भीड़ में अक्सर मुझे घुटन होती है.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
जीवन किसी से बंधा नहीं होता, बंधी होती हैं,
भावनाये आशाएँ उम्मीदें और भरोसा ह.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
शुक्रिया कहो उनका,
जिनसे तुमने जाने को कहा और,
वे तुम्हें खुश रहने की दुआ देकर शांति से चले गए.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
वहीं तक सीमित रहिए जहां तक आपको समझा जाए,
ये हर महफिल में जाने का शौक अच्छा नहीं होता.
alone khamoshi bhari akelapan shayari
माना समय नहीं अभी मेरा, भाग्य पर मेरा जोर नहीं,
जानता हूँ हार रहा हूं दिन-दिन, फिर भी मैं कमजोर नहीं.

Watch Alone Shayari Video Hindi Mein at ShayariPower

अकेलापन कैसे दूर करें?

मधुर संगीत सुने मूवीज देखे और हमारी शायरी पढ़े ज्यादा से ज्यादा दुशरे लोगो से बात करने या उनके साथ मौज मस्ती करे हमेशा खुश रहने की कोसिस करते रहे.

क्या अकेले रहने से कोई नुकसान या फायदा है ?

अगर आप अकेले रहकर अपने समय को पढाई या किसी अन्य ऐसे कार्य में लगते हैं जो भविष्य में आपके बेहद काम आने वाला है तो अकेले रहना ठीक है वहीँ  दुशरी तरफ अगर आप अकेले रहकर केवल बेकार की हरकतों में पड़े हुए है तो आप आगे मज़बूरी के समय में बहुत पछतायेंगे.

सबसे अच्छी Alone Shayari कौनसी है?

हम अकेले ही आये थे इस जहाँ में,
तो फिर लोगो से इतना मोह कैसा.!

Leave a Comment