दोस्तों Akelapan Shayari में आपका स्वागत है यहाँ हम आपके लिए 40 से भी अधिक यूनिक अकेलापन शायरी लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिन्हे खूबसूरत Images के साथ दर्शाया गया है ये शायरी आप कहीं भी किसी को भी भेज सकते हो और उन्हें एहसास करा सकते हो की आप कितने गहरे इंसान हैं, हम जानते हैं कोई भी अकेले रहने का फैसला ऐसे ही नहीं लेता जब किसी के दिल पर गुज़रती हैं वह तभी अकेला रहना चाहते हैं.
यहाँ पर मजूद akelapan shayari आपको अंदर से साहस देती है आप अपनी बात अपने चाहने वालो तक या अपने क़रीबी लोगो तक पोहोचा सकते हैं जिससे यह होगा की आपके दिल को सकूँ मिल जायेगा यह अकेलापन इंसान को अंदर से बहुत कमजोर करता है लेकिन आप akelapan shayari के जरिये यह महसूस करेंगे की आप अकेले ही अकेले नहीं हैं और भी बहुत से लोगो ने बहुत कुछ झेला है.
Akelapan Shayari Collection in Hindi | Loneliness Shayari

वो है जाने दो.

मौत मुलाकात का मौका नहीं देती..

मगर तांडव उतना ही भयंकर होगा.

कितनी बेचैनियां पाल ली है हमने.

मगर ये सिलसिला तो अभी से शुरू हो गया.

जिसके लिए तुमने मुझे बिच सफर में मेरा साथ छोड़ा था.

तोहफा देने वालों से बेहतर होता है.

ना वक्त ना रिश्ता ना शक्श.

बजाय एक गधा बनने के जिसपर सब सवारी करते हे.

फिर ये जमीन पर इतनी भीड़ क्यों.
Khamoshi Akelapan Shayari Hindi Mein ख़ामोशी अकेलापन शायरी

एक वक्त की कमी थी बाकी यार तो कमाल था.

मैं अपने दुखों में रहता हु नवाबों कि तरह.

किसी के साथ रहकर भी उदास हो तो मसला है.

फिर लोग तरस जायेंगे तुम्हें पहले जैसा देखने के लिए.

कुछ सीखने, कुछ लौटाने या कुछ लेने.

मुझे सारे रिश्तों से मन भरवा चूका है.

जहाँ से वो आपके साथ चला था.

तुम्हारा दिख जाना ही काफी है..!

दुनिया से जाऊं और तेरी जुबां पर लफ्ज़ “शुक्र” हो.
Best Zindagi Akelapan Shayari in Hindi

अगर वो ही बदल गया तो क्या करोगे.

कभी कभी लम्बी सांस लेने के इलावा,
आप कुछ नहीं कर सकते.

आज कल मनाने का नहीं छोड़ देने का रिवाज़ है.

सोचते रहते हैं तुम्हारे बारे में और रात गुज़र जाती है.

तुमपर ये ऐरे गैरे ना वारे गए मुझपर.

जो तुम्हेँ है ही नहीं करना चाहते.

अब आवाज नहीं देंगे.

और बिछड़ हम दोनों गए.

तुम्हें दूर होते हुए.
2 Line Akelapan Shayari Collection in Hindi

और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है.

हमे बहुत याद आते हैं.

बस बेनकाब होते हैं.

मैंने एक शख्स को इतना चाहे की वो मुझसे परेशान हो गया.

वरना जिंदगी खौफ खाती थी इन आंखों से.

जिन पर मेरा दिल टूट के बिखर गया था,
फिर भी तूने मुझे कभी नहीं समझा.

जबसे ये दुनिया समझ आने लगी है.

कभी किसी का इंतजार करके तो देखो.

मैं बात करता हु तो बात बिगड़ जाती है.

जनाजा तो फिर तुम मेरा उठा नहीं सकते.

उसने मेरी मैने खुद की.

जो कहने के बाद मिले.

तो सबसे पहले दिखावा छोड़ता है.

हमारे होते हैं.
Related Links
FAQ’s
Akelapan Shayari किन लोगों को ज्यादा पसंद आती हैं
जो लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं और काफी शांत स्वभाव के होते हैं
अकेलेपन की खास बात क्या है
अकेलापन आपको सबसे अलग बना देता है या तो आप बहुत ज्यादा कामियाब हो जाते हैं और अगर आप सही से अकेलापन का इन्तेमल ना करें तो आपको अकेलेपन की आदत हो जाएगी और आप दुखी भी हो सकते हैं
Shayari Power पर Akelapan Shayari पढ़ने का एहसास कैसा होता है
यहाँ सबसे अलग और बेहतर अकेलापन शायरी मौजूद हैं जिन्हे हाई क्वालिटी में साझा किसी गया है










