Best 30+ Intezaar Shayari Collection Hindi Mein

दोस्तों पेश है आपके सामने 30 से भी अधिक intezaar shayari हिंदी में जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर भी साझा करके जिनका आप इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें टैग भी कर सकते हैं इंतज़ार शायरी उनके दिल तक अपनी भावनाएं पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है.

हम अक्सर उन्ही का इंतज़ार करते हैं जिनसे हमे लगाव होता है या फिर जिसने हमे प्रेम या बहुत सारि उमीदें हूँ ऐसे में intezaar shayari बेहद कारगर साबित होती है ये शायरी यह साबित करवा देती है की आपको उनका कितना इंतज़ार है.

Best Interzaar Shayari in Hindi इंतज़ार शायरी

intezaar shayari hindi
कुछ पत्रे ज़िंदगी के जलाकर आये हैं
तुम्हें क्या ख़बर,
हम कितना गवा कर आये हैं.!
intezaar shayari hindi
हाल ये है के अपनी हालत पर,
गौर करने से बच रहा हु मै.
intezaar shayari hindi
रहने को रहने दूँ,
पर न कहने से दिल रोता है..
कहने को कह भी हूँ,
पर कहने से क्या होता है.
intezaar shayari hindi
मैंने देखी है झलक बुरे वक़्त की,
ये जी जी करने वाले भी तु तू पर आ जाते हं.!
intezaar shayari hindi
एक ख़त जो तूने कभी लिखा ही नही,
‘मै रोज बैठ के उसका जवाब लिखता हु.
intezaar shayari hindi
वैसे तो समेटा हे मैने खुदको हर रोज,
अब अगर वक्त ही बिखेरने पर तुला हे तो बुराई कया हे.
intezaar shayari hindi
‘बक़्त बीतेगा, सपने टूटेंगे, लोग छुटेंगे,
और तुम हर बार ज़िंदगी में कुछ नया सीखोगे.!
intezaar shayari hindi
तेरे बाद मैं जिसके भी नसीब मैं लिखा गया हु,
ना जाने खुदा की राह में उसने क्या क्या लुटाया होगा.!
intezaar shayari hindi
हर व्यक्ति अपनी स्थिति से संघर्ष कर रहा है,
इसलिए हर मोन अहंकारी नहीं होता.

Shayari on Intezaar इंतज़ार पर शायरी

shayari on intezaar in hindi
मुझे भी जानना है, ऐसी कौनसी लकीर नहीं है मेरे
हाथों में, जो मुझें हर चीज के लिए तरसना पड़ता है.
shayari on intezaar in hindi
मैं इस बार कुछ भी ठीक नहीं करना चाहता,
अब जो रिश्ते टूट रहे तो टूट ही जाये.
shayari on intezaar in hindi
हमने ही घसीटे अबतक रिश्तों के जूते,
हमको ही ये लगता था, एक ही जोड़ी होते होंगे.
shayari on intezaar in hindi
डजाज़त ना मांग वरना तुझे रोक लूँगा मैं,
यूँ मुझको छोड़के जा, कि मुझे भी खबर ना हो.
shayari on intezaar in hindi
उम्र बिना रूके सफर कर रही है.
और हम ख़वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं.
shayari on intezaar in hindi
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूं,
मगर सफर सफर है,
मेरा इंतजार मत करना.!
shayari on intezaar in hindi
वो लड़के फिर कभी खुशी से गांव नहीं गए,
जो ताने सुनकर शहर आए थे.

2 Line Intezaar Shayari Collection Hindi Mein

2 line intezaar shayari
कभी आरजू थी की सब जाने मुझे,
लेकिन अब तलब है की गुमनाम ही रहूं मैं.
2 line intezaar shayari
तेरी मोहब्बत खा गई मेरे चेहरे का नूर,
वरना तेरे जैसी बहुत मरती थी मुझपे.
2 line intezaar shayari
लौट आती हैं वो तारीखें,
मगर वो दिन नहीं लौटा करते.
2 line intezaar shayari
फिर यूं हुवा की सोने का भाव भी गिर गया,
एक शाम जो उतारा उसने कंगन कलाई से.
2 line intezaar shayari
एक दिन में तुम्हारे जाने का शौक छोड़कर,
किसी के आने का उत्सव मनाऊंगा.
2 line intezaar shayari
खुद के अंदर ही एक शहर बसा रक्खा है,
जहाँ कोई आता नहीं और में जाता नहीं.
2 line intezaar shayari
आज देखा तो बहुत खुश थी,
हाय अफ़सोस मैंने उसकी खुशी छीन रक्खी थी.
2 line intezaar shayari
खुद की हालत देखकर अब ऐसा लगता है मेरे अंदर का
मौज मस्ती वाला इंसान अब मर चुका है.

Love Intezaar Shayari in Hindi प्यार और इंतज़ार

love intezaar shayari hindi
नाजाने क्यूं छीनी गई हमसे हमारी हँसी, हमने तो,
किसी का कुछ बुरा भी नहीं किया था.
love intezaar shayari hindi
कुछ तुफ़ान तु्हें मिटाने नहीं आते,
वो तुम्हें तुम्हारी ताकत याद दिलाने आते हैं.
love intezaar shayari hindi
दर्द तो अकेले ही सहते हैं सभी,
भीड़ तो बस फर्ज़ अदा करती है.!
love intezaar shayari hindi
अंदर शोर समेटे मौन हो रहा हूँ मैं,
खुद ही नहीं जानता कौन हो रहा हूँ मैं.
love intezaar shayari hindi
कोशिश करना की तीन चीज़े सिख जाना , पैसा कमाना
खाना बनाना, अकेले रहना बाकी सब जिंदगी सिखा देगी.
love intezaar shayari hindi
जैसे जैसे वक्त बित रहा है,
वैसे वैसे जिंदगी में लोग कम होते जा रहे हैं..!

Intezaar Shayari क्यों मशहूर है 

क्योकि यह हमारे चाहने वाले की सभी भावनाओ से जुडी होती है जो बेहद इमोशनल और प्रेम से भरी हो सकती है

क्या हमें किसी का इंतजार करना चाहिए

किसी का इंतज़ार हम तभी करते हैं जब वह हमारे लिए थोड़ा बहुत खास होता है बिना किसी रिश्ते और जुड़ाव के हम किसी का इंतज़ार नहीं करते इंतज़ार का भी अपना अलग मजा है खासकर जब दोनों तरफ से इंतज़ार हो रहा हो तो आप इंतज़ार कर सकते हैं

क्या इंतजार दर्द देता है

यह कहना मुश्किल है की इंतजार दर्द देता है क्योकि इंतज़ार दर्द तभी देता है जब आपके साथी की लौट कर आने की उमीदें ही ख़त्म हो गयी हो अगर वह आपसे प्रेम करते हैं और मज़बूरी के चलते आपसे दूर हैं तो इंतज़ार बिलकुल भी दर्द नहीं देगा हां थोड़ा बहुत उदास जरूर कर देगा आपको।

Leave a Comment