Best 30 Plus Badmashi Shayari in Hindi | बदमाशी शायरी

दोस्तों badmashi shayari में आपका बहुत बहुत स्वागत है हमने यहा सबसे अच्छी badmashi wali shayari साझा की हैं जिस तरह इंटरनेट पर और सोशल मीडिया पर शायरी डालने का ट्रेंड चल रहा है उसको देखते हुए हमे लगा की आपकी लिए कुछ बदमाशी शायरी भी लिखनी चलिए.

वैसे तो किसी से बेवजह लड़ाई झगडे करना और बदमाशी दिखाना कोई समंझदारी भरा नहीं है लेकिन फिर भी जब कभी कभी बात बहुत ज्यादा बढ़ जाये और  आत्मसम्मान या घर परिवार की इज्जत पर आ जाये तो हम थोड़ा बहुत बहक ही जाते हैं ऐसे में badmashi shayari बड़े काम की साबित होती है अपने दुश्मनो को जलने के लिए.

Badmashi Shayari Collection | बदमाश शायरी

badmashi shayari
आप पानी के बारे में पढ़कर,
तैरना नहीं सीख सकते.
badmashi shayari
हमारी जड़े बंजर ज़मीन में पनपी हैं,
हमारे वजूद का हिसाब सूखे पत्तो से ना ऑकना..!
badmashi shayari
कुएं का मेंडक,
समुन्द्र के बारे में कुछ नहीं जानता.
badmashi shayari
पंचायत लगी है जुगनुओं में,
और मुद्दा है सूरज को कैसे हटाया जाए..!
badmashi shayari
मै बहुत जोर से हंसा कई सालों के बाद,
आज फिर किसी ने कहा ” मेरा विश्वास कीजिए.
badmashi shayari
तुम्हारा मूल्य तुम्हें पेता होना चाहिए, चार लोग
जो कहते हैं वह उनकी बुद्धि का स्तर है.
badmashi shayari
मैं लिख तो दूंगा तेरे नाम किताब ऐ मोहब्बत,
तू बता पढ़ पायेगी अपनी बेवफाई का फ़साना.
badmashi shayari
अगर तुम गलत को गलत नहीं बोल सकते,
तो फिर तुम गुलामी के अव्वल दर्जे पर हो.

2 Line Badmashi Shayari in Hindi दो लाइन बदमाशी शायरी

2 line badmashi shayari
गलत दिशा मे जा रही भीड़ के साथ चलने से बेहतर है,
अकेले चलो.
2 line badmashi shayari
समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं हो सकती जितना
हमें मान लेते हैं,
कभी सुना है कि “अंधेरों ने सुबह ही न होने दी हो”
2 line badmashi shayari
अकेले लड़कर बेशक हार जाओ,
मगर सहारे के आदि मत बनो.
2 line badmashi shayari
बेपरवाह सी जिंदगी पसंद है मुझे,
ना में किसी की पसंद हु,
ना कोई पसंद है मुझे.
2 line badmashi shayari
उसूल से चलती है अपनी जिंदगी,
जो बफादार नहीं वो अपना यार नहीं.
2 line badmashi shayari
साँप बेकार हुआ. अब इंसान काटने लगे है,
कुत्ते भि हैरान हैं- इंसान हि अब चाटने लगे है.
2 line badmashi shayari
किस्मत में चाहे जो लिखा हो,
सारी कोशिशें इसीलिए की है ताकि कुछ काश न रह जाये.
2 line badmashi shayari
जहां मूखों का मंच होता है,
वहां हर कोई सरपंच होता है.
2 line badmashi shayari
दुनिया को फ्री का चाहिए होता है,
लोग कब का पी गए होते,अगर समुंदर खारा ना होता.!
2 line badmashi shayari
अपनी लंबाई का गुरुर है रास्तों को,
लेकिन वो क़दमों के मिज़ाज़ नहीं जानते.

Faadu Badamashi Shayari Hindi Mein

faadu badmashi shayari
जब कार खरीदो तो यह जरूर देख लेना,
पिछले मालिक के पास चाबी का दुशरा सेट न हो.
faadu badmashi shayari
हर मज़बू शख्स के पीछे,
एक बे-रेहम माज़ी दफ़न होता है.
faadu badmashi shayari
मौके पर पांव पकड़ने वाले लोग मरीज़ के,
‘ठीक होते ही डॉक्टर को लुटेरा बोल देते है.
faadu badmashi shayari
चेहरे अजनबी हो जाएँ तो कोई बात नहीं,
लहजे अजनबी हो जाएँ ते बड़ी तकलीफ़ देते हैं.
faadu badmashi shayari
जिंदगी जब कठिन समय पर नाच नचाती है, “तो”
ढोलक बजाने वाले अपनी जान पहचान के होते है.
faadu badmashi shayari
अरे मत पूछिये हमारी हदे,
हम आईना जमीन पर रखकर आसमान कुचल देते हैं.
faadu badmashi shayari
पैसों से हथियार खरीदे जाते हैं लाला,
जिगरा नहीं.
faadu badmashi shayari
जंग लगी तलवार को देखकर,
नए चाकू खुशी मनाते हैं.
faadu badmashi shayari
हम जबरदस्ती ताल्लुक के लायक़ नहीं,
जो जहां चाहे छोड़ सकता हैं.
faadu badmashi shayari
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए,
बुरे वक्त को झेलना पड़ता है.
faadu badmashi shayari
बदला तो हर एक बात का लूँगा,
ये रात गई बात गई हम नही मानते.
faadu badmashi shayari
मेहनत से एक दिन शोर होगा,
याद रखना हमारा भी दौर होगा.

बदमाशी क्यों नहीं करनी चाहिए?

बदमाशी करने के लिए हमें तीन चीजों से मजबूत होना चाहिए पहला है पोलिटिकल पावर, दुशरा है पैसा, और तीसरा है ज़िगरा यानि हिम्मत, अगर ये तीनो नहीं हैं तो बेकार है बदमाशी.

Badmashi Shayari ट्रेंड में क्यों है

क्योंकि ऐसी शायरी आपके साहस को बढ़ाता है और हिम्मत को उछाला देती है Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर इनका ही जलवा है

क्या बदमाशी शायरी लिखकर कोई बदमाश बन सकता है

जी नहीं ये तो केवल शब्दों का खेल है असल ज़िन्दगी में बदमाशी करने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है

Leave a Comment