दोस्तों broken heart shayari में आपका स्वागत है यहाँ हम 40 से अधिक सबसे खास और उम्दा शायरी लेकर आये है अगर आप चाहे तो इनमे से किसी भी शायरी को अपने social media के अकाउंट पर साझा कर सकते हैं हमारे द्वारा पेश की गयी सभी शायरी पूरी तरह से उनकी हैं और आप खुद यह महसूस करेंगे ऐसी ब्रोकन हार्ट शायरी अपने पहले कभी नहीं पढ़ी होगी
अक्सर हम किसी से बे इन्तहा प्यार करते हैं और इतना प्यार प्यार देने के बाद भी हमारा दिल तोड़ दिया जाता है क्योकि उन्हें या तो हम पसंद नहीं होते या फिर उनकी लाइफ में कोई और आ गया होता है ऐसे में वो दोहरा प्यार दिखने का नाटक करते हैं और हमारी broken heart shayari आपको अपनी निजी ज़िन्दगी में हुए हादसों को याद दिलाएगी।
Emotional Broken Heart Shayari in Hindi

लिए नफरत देखी,
तो मैंने उसके लगाए सारे इल्जाम
कबूल कर लिए.

पसंदीदा स्त्री का अचानक से बदल जाना,

हम बुरे हैं हमें छोड़ दो.

तूने रास्ता बदल लिया मैने मंजिल.

मुझे लगा मोहब्बत है.

वरना इतना जहर मेरी मोहब्बत नहीं उगल सकती.

जहां तुम्हारी जरूरत नहीं है..!!

कोई नहीं है मेरे साथ देख लो,
मैने सारी उम्र चाहा जिनको,
वो जाते जाते कह गए लो अपनी औकात देख लो.

उसे तो लगता होगा जान छूटी भाड़ में जाये.

‘जब तुम्हारा दिल फट रहा हो लेकिन तुम ख़ामोश हो.

अगर मैं भी तेरे हीं लहजे में तुझसे बात करू..!

इतना तो मैं खराब भी नहीं था.
जिस बेरहमी से तोड़ा है ज़िंदगी तूने,
उतना बड़ा तो मेरा ख़वाब भी नहीं था.

मैं वह हूँ “मिलला तोह ठीक, न मिले ‘तो भी ठीक.

और हम मिलने की हसरत लगाएं बैठे है.

लोगों के साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी.!

तुम्हे ये हक़ नहीं कि तुम उन्हे अपना समझो.

कभी मज़ाक़ कभी तमाशा और कभी खिलौना.!

वह हँसा और बोला. तूने हर किसी को अपना समझा.
True Love Broken Heart Shayari Hindi Mein

दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये.

क्यों की आदतें बदली जा सकती है फितरतें नहीं.

कल आइना था तोह रुक रुक कर देखते थे.

ऐसा लगता लै कोई भूल रहा है धीरे धीरे.!

यूँ रातों को जागने से महबूब लौटा नहीं करते.

जिस्म तो सलामत है रूह को किसी ने मार दिया.

तुम्हे देखने के लिए अब अक्सर आँखें बंद करनी पड़ी है.

यह दिल तुमको देखना कना पसंद करता है.

हमारे सामने ही हमारे होते हैं.!

वह क्या महसूस करेगा एक सितारे की कमी.

की उसकी खातिर उसी को छोड़ दिए.

बोहोत सस्ता सौदा किया उसने मेरी मोहब्बत का..
Takleef Dard Broken Heart Shayari in Hindi

इतना जहर मेरी मोहब्बत नहीं उगल सकती.

ज़रा सोच मेरे खली वगत का क्या हाल होगा.

ऐसा तो कोई ज़माना न होगा.

मैंने तुम्हारे अलावा किसी की नहीं सुनी,
जब बात मेरी आई,
तुमने मेरे अलावा सब की सुनी.

जिनके हिस्से में वफादार औरते आई.

जो छीना गया मुझसे वो पूरी कायनात थी मेरी.

खैर. अब तो बात भी नहीं करते.

मुझे बुरी लगने वाली चीज़ों को उसने नहीं हटाया.

बो शख्स तो आज भी ख़ास है मेरे लिए.
Painful Broken Heart Shayari Hindi Mein

वही एक दिन आपकी आँखें खोल देगा.

पर मेरा यकीन करो मैं निकल जाऊँगा.

पर किस्मत में दर्द लिखा था मोहब्बत कैसे न होती.

जो अब बदल चुका है.

उसे खोना था यही होना था.

लेकिन ज़मीर में मिलावट नहीं.

कभी तो जलेगी सीने में राखी तस्वीर उसकी.
Related Links
Watch Broken Heart Shayari Video in Hindi
FAQ’s
सबसे ज्यादा दिल टूटने का एहसास कब होता है
जब कोई अपना सबसे करीबी हमे ठेस पहुचाये
Broken Hart Shayari कौन लिखता है
यह कोई भी लिख सकता है बस उनके पास लिखने का हुनर होना चाहिए ब्रोकन हार्ट शायरी लिखी जा सकती है.
ये शायरी किनको ज्यादा पसंद आती है
ये ज़्यदातर उन लोगो को पसंद आती हैं जिनका दिल कोई तोड़ दे या कोई धोका देकर उनको अँधेरे में रक्खे











