Best 40 Plus Broken Heart Shayari | ब्रोकन हार्ट शायरी

दोस्तों broken heart shayari में आपका स्वागत है यहाँ हम 40 से अधिक सबसे खास और उम्दा शायरी लेकर आये है अगर आप चाहे तो इनमे से किसी भी शायरी को अपने social media के अकाउंट पर साझा कर सकते हैं हमारे द्वारा पेश की गयी सभी शायरी पूरी तरह से उनकी हैं और आप खुद यह महसूस करेंगे ऐसी ब्रोकन हार्ट शायरी अपने पहले कभी नहीं पढ़ी होगी

अक्सर हम किसी से बे इन्तहा प्यार करते हैं और इतना प्यार प्यार देने के बाद भी हमारा दिल तोड़ दिया जाता है क्योकि उन्हें या तो हम पसंद नहीं होते या फिर उनकी लाइफ में कोई और आ गया होता है ऐसे में वो दोहरा प्यार दिखने का नाटक करते हैं और हमारी broken heart shayari आपको अपनी निजी ज़िन्दगी में हुए हादसों को याद दिलाएगी।

Emotional Broken Heart Shayari in Hindi

emotional broken heart shayari
जब मेंने उसके लहजे में अपने
लिए नफरत देखी,
तो मैंने उसके लगाए सारे इल्जाम
कबूल कर लिए.
emotional broken heart shayari
पुरुष को मानसिक रोगी बना देता है,
पसंदीदा स्त्री का अचानक से बदल जाना,
broken heart shayari
अपनी जिंदगी को नया मोड दो,
हम बुरे हैं हमें छोड़ दो.
broken heart shayari
मुझे ढूंढने की कोशिश अब ना किया कर,
तूने रास्ता बदल लिया मैने मंजिल.
broken heart shayari
सबक था जिंदगी का,
मुझे लगा मोहब्बत है.
broken heart shayari
कुछ तो फूंका है किसी ने तेरे कानो में,
वरना इतना जहर मेरी मोहब्बत नहीं उगल सकती.
broken heart shayari
खुद को घसीट कर वहां मत ले जाओ,
जहां तुम्हारी जरूरत नहीं है..!!
broken heart shayari
खाली पड़े मेरे हाथ देख लो,
कोई नहीं है मेरे साथ देख लो,

मैने सारी उम्र चाहा जिनको,
वो जाते जाते कह गए लो अपनी औकात देख लो.

emotional broken heart shayari
उसे क्या गरज पड़ी है मुझे कर मनाये,
उसे तो लगता होगा जान छूटी भाड़ में जाये.
emotional broken heart shayari
सब्र वो है,
‘जब तुम्हारा दिल फट रहा हो लेकिन तुम ख़ामोश हो.
emotional broken heart shayari
नफ़रत हों जाएगी मुझे मुझसे,
अगर मैं भी तेरे हीं लहजे में तुझसे बात करू..!
emotional broken heart shayari
जितना सुबार दिया है खुद को मैंने,
इतना तो मैं खराब भी नहीं था.

जिस बेरहमी से तोड़ा है ज़िंदगी तूने,
उतना बड़ा तो मेरा ख़वाब भी नहीं था.

emotional broken heart shayari
अफ़सोस के में किसी का पसंदीदा नहीं हूँ,
मैं वह हूँ “मिलला तोह ठीक, न मिले ‘तो भी ठीक.
emotional broken heart shayari
वो बात करने के लिए भी राजी नहीं,
और हम मिलने की हसरत लगाएं बैठे है.
emotional broken heart shayari
वक़्त सब कुछ सिखा देता है,
लोगों के साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी.!
emotional broken heart shayari
जिन चीज़ों पे न हो हक़ तुम्हारा,
तुम्हे ये हक़ नहीं कि तुम उन्हे अपना समझो.
emotional broken heart shayari
लोग बनते गए और हम बनते गए,
कभी मज़ाक़ कभी तमाशा और कभी खिलौना.!
emotional broken heart shayari
मैंने वक़्त से पूछा मेरा कसूर क्या था,
वह हँसा और बोला. तूने हर किसी को अपना समझा.

True Love Broken Heart Shayari Hindi Mein

True love broken heart shayari
दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये,
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये.
True love broken heart shayari
लोगो की चालाकियां देख कर हैरान ना हुआ करे,
क्यों की आदतें बदली जा सकती है फितरतें नहीं.
True love broken heart shayari
आज टूट गया तोह बच कर निकलते हो,
कल आइना था तोह रुक रुक कर देखते थे.
True love broken heart shayari
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम.
ऐसा लगता लै कोई भूल रहा है धीरे धीरे.!
True love broken heart shayari
नींद आ जाए तो सो भी जाया करो,
यूँ रातों को जागने से महबूब लौटा नहीं करते.
True love broken heart shayari
ज़ख़्मी हो गयी नींदे हमारी ख्वाबों पर किसी ने वॉर किया,
जिस्म तो सलामत है रूह को किसी ने मार दिया.
True love broken heart shayari
खुली आँखों से दीखता है ज़माना सारा लेकिन,
तुम्हे देखने के लिए अब अक्सर आँखें बंद करनी पड़ी है.
True love broken heart shayari
लाखों चेहरे नज़र अंदाज़ करके,
यह दिल तुमको देखना कना पसंद करता है.
True love broken heart shayari
लोग सिर्फ,
हमारे सामने ही हमारे होते हैं.!
True love broken heart shayari
जिस चाँद को चाहने वाले हज़ारो हो,
वह क्या महसूस करेगा एक सितारे की कमी.
True love broken heart shayari
दास्ताँ-ऐ-वफ़ा बस इतनी सी है दोस्त,
की उसकी खातिर उसी को छोड़ दिए.
True love broken heart shayari
बोहोत जल्दी करदी उसने किसी और का होने में,
बोहोत सस्ता सौदा किया उसने मेरी मोहब्बत का..

Takleef Dard Broken Heart Shayari in Hindi

takleef dard broken heart shayari
कुछ तो फुंका है तेरे कात्रो मैं किसी ने,
इतना जहर मेरी मोहब्बत नहीं उगल सकती.
takleef dard broken heart shayari
मेरे मसरूफ लम्हों में शामिल है तेरी यादें,
ज़रा सोच मेरे खली वगत का क्या हाल होगा.
takleef dard broken heart shayari
जब हम तेरा नाम न लेंगे,
ऐसा तो कोई ज़माना न होगा.
takleef dard broken heart shayari
जब बात तुम्हारी आई,
मैंने तुम्हारे अलावा किसी की नहीं सुनी,
जब बात मेरी आई,
तुमने मेरे अलावा सब की सुनी.
takleef dard broken heart shayari
वो मर्द कभी नहीं रोए,
जिनके हिस्से में वफादार औरते आई.
takleef dard broken heart shayari
जो दुनिया मुझे हासिल है मैं उसका क्या करूँ.
जो छीना गया मुझसे वो पूरी कायनात थी मेरी.
takleef dard broken heart shayari
बहुत करते थे वो मोहब्बत मोहब्बत,
खैर. अब तो बात भी नहीं करते.
takleef dard broken heart shayari
उसकी मोहब्बत उसी दिन साबित हो गयी थी जब,
मुझे बुरी लगने वाली चीज़ों को उसने नहीं हटाया.
takleef dard broken heart shayari
नफ़रत तो मोहब्बत से हुई है,
बो शख्स तो आज भी ख़ास है मेरे लिए.

Painful Broken Heart Shayari Hindi Mein

Painful Broken Heart Shayari
जिस पर आँख बंद करके भरोसा करोगे,
वही एक दिन आपकी आँखें खोल देगा.
Painful Broken Heart Shayari
मैं बेशक से आज पागल कहलाऊँगा,
पर मेरा यकीन करो मैं निकल जाऊँगा.
Painful Broken Heart Shayari
खवाइश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा था मोहब्बत कैसे न होती.
Painful Broken Heart Shayari
कोई ख़ास था,
जो अब बदल चुका है.
Painful Broken Heart Shayari
उसको जाना था मुझे रोना था,
उसे खोना था यही होना था.
Painful Broken Heart Shayari
ज़बान में कड़वाहट मिलेगी,
लेकिन ज़मीर में मिलावट नहीं.
Painful Broken Heart Shayari
आज भी सिगरेट इसी उम्मीद पे पीता हूँ,
कभी तो जलेगी सीने में राखी तस्वीर उसकी.

Watch Broken Heart Shayari Video in Hindi

सबसे ज्यादा दिल टूटने का एहसास कब होता है

जब कोई अपना सबसे करीबी हमे ठेस पहुचाये

Broken Hart Shayari कौन लिखता है

यह कोई भी लिख सकता है बस उनके पास लिखने का हुनर होना चाहिए ब्रोकन हार्ट शायरी लिखी जा सकती है.

ये शायरी किनको ज्यादा पसंद आती है

ये ज़्यदातर उन लोगो को पसंद आती हैं जिनका दिल कोई तोड़ दे या कोई धोका देकर उनको अँधेरे में रक्खे

Leave a Comment