Top 25 Love Shayari For Boyfriend|बॉयफ्रेंड शायरी

दोस्तों पेश है आपके सामने सबसे खास love shayari for boyfriend जिन्हे काफी मेहनत करने के बाद हमारी टीम ने तैयर किया है आप आसानी से कहीं भी शेयर कर सकते हैं किस भी social media प्लॅटफॉरम पर, सबसे खास बात ये है की सभी शायरी हिंदी में और यूनिक है

वैसे तो ये शायरी किसी भी लड़के या लड़की को भेजने के लिए एकदम परफेक्ट हैं लेकिन इनमे ज्यादातर शायरी ऐसी हैं अगर आप अपने बॉयफ्रेड्न को भेजेंगे तो वह आपके प्यार और आपके बारे में जरूर सोचेंगे love shayari for boyfriend का उद्देश्य यही होता है की आप अपने प्रेमी के साथ ख़ुशी से रहे और अपने प्यार को कम न होने दें.

Boyfriend Love Shayari in Hindi बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी

Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है.!
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकि दुनिया लोगो को मुबारक.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
उम्र भर उतार ना पाऊं इतना कर्ज़ा हैं तुम्हारा,
और ग़ौर से मेरी नज़रों में देखों भगवान जैसा दर्ज़ हैं तुम्हारा.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
तुम मेरी लाइफ के इकलौते इंसान हो,
जिसके बिना कहीं मन नहीं लगता.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
ना वो वृक्त रहीं, ना.वो शौक;रहें,
ना वो ज़िद्द रहीं, ना वो मैं रहा.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
माना की थोडा परेशान करते हैं तुम्हें,
पर प्यार भी तो हद से ज़्यादा करते हैं मेरी जान.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
पसंदीदा स्त्री का जरा सा भी दुर्व्यवहार,
पुरुष के हृदय को अंदर तक आहत कर देता हैं.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
हजारों से बीत नहीं करनी
हजारों
बात करनी है तुमसे.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
तूने कहा कि मैं ‘ज़्यादा सोचती हूँ,
काश तू समझ पाता कि मैं ‘सिर्फ़ तुझे’ सोचती हूँ.!
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
कहने को तो खुश हु,
पर तेरे बिना मन कहा लगता है.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
इंतजार वही कर सकता है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की हो.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
परवाह तेरी ही करते हैं वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नहीं करते.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
सबको जिंदगी से प्यार है,
और मुझे तुमसे, क्योंकि तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो.
Boyfriend Love shayari - ShayariPower.com
जिम्मेदारियों से परेशान लड़के दो पल के सुकून के लिए,
अपनी प्रेमिकाओं की बाहों को तलाशते हैं.

True Love 2 Line Boyfriend Love Shayari in Hindi

2 Line Boyfriend Love Shayari
बदलने वाले बदल गये,
हम कल जैसे थे, आज भी वैसे है.
2 Line Boyfriend Love Shayari
कितना कम पड़ जाता है ये वक़्त,
तुम और में जब भी मिलते हैं.
2 Line Boyfriend Love Shayari
गुलाब जैसे हो गुलाब लगते हो
हल्का सा मुस्कुरा दो, लाजवाब लगते हो.
2 Line Boyfriend Love Shayari
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,
ना वक़्त के साथ ना हालात के साथ ना ही उम्र के साथ.
2 Line Boyfriend Love Shayari
तुम्हारा ठीक रहना बहुत जरूरी हैं,
मेरे ठीक रहने के लिये.!
2 Line Boyfriend Love Shayari
दिल पर कब्ज़ा करके बैठे हो,
किराया कौन देगा.
2 Line Boyfriend Love Shayari
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.!
2 Line Boyfriend Love Shayari
इस साल का सबसे कीमती तोहफा तुम हो,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिले हो.
2 Line Boyfriend Love Shayari
कभी दूर मत होना मुझसे,
इस दिल की आखिरी पसंद तुम हो.
2 Line Boyfriend Love Shayari
प्यार इतना करेंगे कि तुम्हारे घर वाले भी कहेंगे,
जाओ ले जाओ इसे ये हक़ है तुम्हारा.
2 Line Boyfriend Love Shayari
दिल में हो तुम दिमाग में हो तुम,
बस एक कमी है पास नहीं हो तुम.!

Watch Love Shayari For Boyfriend in Hindi

Boyfriend Love Shayari Video

Love Shayari For Boyfriend कैसे लिखते हैं

आपके दिल में प्रेम होना चाहिए और अपने प्रेमी के बारे में सोचते जिससे आप सच्ची मोहब्बत करते हैं जो Lines आप उनके लिए लिख देंगे वह उन्हें पसंद आएँगी.

Boyfriend Love Shayari किसके लिए होती हैं

यह अपने बॉयफ्रेंड के लिए भेजने के लिए सबसे परफेक्ट हैं.

boyfriend के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत line कोनसी है.

तुम अगर पास भी नहीं होते,
फिर भी तुम पास होते हो,

ये रिश्ता तुम्हारे लिए आम सही,
पर तुम मेरे लिए हमेशा खास होते हो.

powered by – Team ShayariPower.com

Leave a Comment