हमारी खास पेशकश life sad shayari hindi में आपका स्वागत है 40 से अधिक शायरी आपके सामने पेश हैं, हम जानते हैं हर किसी की ज़िन्दगी में कुछ ना कुछ चलता रहता है कोई सब कुछ पाकर भी सुखी नहीं है और किसी के पास कुछ भी नहीं है वो इसलिए दुखी है, दोस्तों zindagi का यही खेल है.
अगर आप अपनी ज़िन्दगी में बहुत ज्यादा परेशां और उदास हो गए हैं तो ये गलत है क्योकि दोस्तों पुरे संसार में हर किसी के साथ कुछ न कुछ समस्या लगी रहती है आपको केवल यह सोचना चाहिए जो भी आपको ज़िन्दगी ने दिया है वो बहुत से लोगो के पास नहीं है. हम चाहते हैं आप हमेशा अपनी ज़िन्दगी में खुश रहे और हमारी life sad shayari का आनंद लें.
Life Sad Shayari in Hindi | Zindagi Sad Shayari Hindi Mein

भरोसा तो ज़िन्दगी का भी नहीं है.

सह जाना अब कह जाने से बेहतर लगता हैं.

किसी एक चीज के लिए फ़क़ीर बना देती है ..!

अब बस ज़िन्दगी खोना बाकी है.

अब खुद के होने का एहसास भी नहीं होता.

लौटकर सिर्फ़ यादें आती है वक़्त नहीं.

एक खूबसूरत मोड़ और ज़िन्दगी बदल जाएगी.

जो यादें समेट सको, समेट लो.

ज़िन्दगी है , कभी तो निखरेगी.

उम्मीद भी खुदसे रखिये.

उलझे है, वो लोग जो दिखावे की ज़िंदगी जी रहे हैं.

और इंसान ज़रूरी है तो बात को भूल जाओ.

कोई बार बार वापस नहीं आता ज़िन्दगी में.

कभी कभी अपना घर भी पराया लगता हैं.

तेरी महक तेरी “तस्वीर” से भी आती हैं.
Best Sad Shayari on Life with DP ज़िन्दगी की तस्वीरें

मूर्ख भी बूढ़े हो जाते हैं,
उम्र का सम्मान करो,लेकिन स्पष्टता की तलाश करो.

जुदाई कुछ ऐसी भी देखी हमनें.

जो उदासियों में भी आपकी मुस्कुराहट की वजह बनते है.

कुछ मसले थे जो मैंने किसी को बताए ही नहीं.

कभी गुम सी है ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है.

तो हर तरफ से वारकरता है.

आइए मेरी बुराई करते हैं.

लोग गलत समझते गए , मै गलत बनता रहा.

खवाब मर जाया करते हैं.

शोर कभी मुश्किल आसान नहीं करता.
Alone Life Sad Shayari in Hindi अकेलापन सैड शायरी

ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी उस मिटटी से ज़्यादा गाँधी है.

अब मसला मन का है …और अब मन नहीं हैं.

जब मैं आदते इन बदलते हुतू शर्ते इन बदल देती है.

और सगे परिवार से बोलचाल बंद है.

लोग होते ही झूठे हैं !!

बस उस दिन हैरान मत होना.

दूर रहता है अच्छे लोगों से.

इसे हल्का कर पाना बहुत मुश्किल है.

जिसे यह नहीं कहना पड़े कि यार ये बात किसी को बताना मत.

तकलीफ़ को बयान करना भी तकलीफ देता है.

कोई तुम्हारा अटकना नहीं समझ पाएगा.

उसका मैं क्या करूँ,
जो छिन लिया मुझसे, वो पूरी कायनात थी मेरी.
Life Depression Painful Life Sad Shayari Hindi Mein

मेरे सारे ख़्वाब मेरे आँखों के सामने ख़त्म हुए हैं.

हमारी बर्दाश्त से ज़्यादा क़ुरबानी माँग लेती है.

तू वह पहला शक़्स है जो आखरी लगा मुझे.

फिर लोग कहा एक दूसरे सेमिलते है.

कि अपनी हद में रहना कितना जरूरी है.

और कोई अपने वफादार होने पे.
Related Links
Watch Life Sad Shayari Video in Hindi
FAQ’s
Life Sad Shayari क्या है
लाइफ से मतलब है (ज़िन्दगी) और ज़िन्दगी में चल रहे पहलु जिनमे दुःख सुख सभी शामिल होते हैं लेकिन उदासी के वो लम्हे जो पूरी ज़िन्दगी को उदास कर देते हैं एक लेखक उन्हें शायरी के जरिये बंया करता है.
अपनी जिंदगी की उदासी कैसे दूर करें
अगर आप अपनी जिंदगी में उदास रहते हैं तो उन लोगो के बारे में सोचे जो आपको देख कर खुश रहते हैं जिनकी ख़ुशी आप हो आप दुशरो की ख़ुशी के लिए जीकर देखिये.
क्या हर कोई Life Sad Shayari लिख सकता है
यह कहना मुश्किल है क्योकि life sad shayari लिखने के लिए एक हुनर की जरुरत होती है जिसे शब्दों और जज़्बातों के जरिये प्रदर्शित किया जाता है.