दोस्तों love shayari में आपका स्वागत है हम जानते हैं आपको किस तरह की लव शायरी की तलाश है इसलिए हम सबसे बेहतर कलेक्शन लाये हैं. यहाँ हमने 100 से भी अधिक लव शायरियां add की हैं जिन्हे आप अपने lover और चाहने वाले को शेयर कर सकते हैं.
जब हमे किसी से सच्चा प्यार होता है तो हमे हमेशा अपने प्यार की फ़िक्र रहती है और हम सोचते रहते हैं की किसी भी तरह से हम अपने प्रेमी या प्रेमिका को खुशी दे सकें , यह ख़ुशी Romantic Love Shayari के जरिये दी जा सकती है, कुछ लोग लव शायरी का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर डालने के लिए भी करते हैं यह भी अच्छा है आप हमारे द्वारा लिखी गयी शायरी से सोशल मीडिया पर मशहूर हो सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों अब समय है इन बेहतरीन images के साथ शेयर की गयी Hindi love Shayari के कलेक्शन में से अपने लिए एक बेहतर शायरी चुनकर उसे महसूस करने का, हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा ये लव शायरी का कलेक्शन काफी ज्यादा पसंद आएगा।
Romantic Love Shayari in Hindi रोमांटिक लव शायरी

किसी और का होना मेरे बस की बात नहीं..!

मेरा मेहबूब सो रहा है मेरी आँखों में.

पर मेरे पास मेरे अलावा इस बात का कोई सबूत नही.

तुम मुझे बे-वज़ह ही पसंद हो.

उसके दीदार का तमाशा है.

तुम इकलौते शख्श हो जिससे मोहब्बत है हमे.

रोक लु मैं खुद को या होने दिया जाये.

जो खुद तुमसे दूर ना जाना चाहते हो.

क़दर ना करें वालो को दोबारा मत मिलो.

याद आते ही होंठो पे मुस्कराहट आ जाती है.

जिससे मोहब्बत हो जाये वो हसीन लगने लगता है.

पर मेरे पास मेरे आलावा इस बात का कोई साबुत नहीं.

दोबारा उसी के पास लौट आना ही सच्ची मोहब्बत है.
2 Line Love Shayari in Hindi दो लाइन लव शायरी

मरने से पहले.

मन्नत हमेशा तुम ही रहोगी.

बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो.

वरना सांस लेना भी इम्तिहान लगता है.

वो आईने में खड़ा शख़्स परेशान बहुत था.

हमने कहा, जागते है, याद करते है, रोते है और सो जाते है.

रूठ जाने से क्या होगा,
याद तो फिर भी आएगी,
भूल जाने से क्या होगा.

जिसके बाद मुझे अब कोई पसंद नहीं आता.

अपनी प्रेमिकाओं की बाहों को तलाशते हैं.

वरना इत्तेफाक इतना खुबसूरत नहीं होता.

अगर तुम बात ना करो तो दिल बेचैन सा हो जाता है.

रोज एक बार तेरी तस्वीर दिखाने की बिमारी है.

अब इश्क़ कहों या पागलपन, हम सब में राज़ी हैं.

इस दिल की आखिरी पसंद हो तुम.

जहाँ बिछड़ने का कोई रिवाज़ न हो.

तो लो गिन लो ये बारिश की बूंदें.

तुम इस क़दर पसंद हो मुझे.

उन्हें जो पहली नज़र में भा जाये,
बस वो उसे ही बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं.

तुम्हारे और हमारे मुस्कान में फ़र्क क्या हैं,
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो,
और हम तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराते हैं.

दिमाग किसी और को क़बूल नहीं करता.

मैं तेरे पास आया हूँ ख़ुदा के होते हुए.
Best Love Shayari For True Lover सच्चे प्रेमी के लिए शायरी

ना वक्त मेरा या ना तुम.

तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में छोड़ देते हैं.

मेरी तरह कोई इंतज़ार भी करे तब बताना.

जिसकी जेब में औरत की वफ़ाहोती है.

तुम खूबसूरत से पहले समझदार चुनना,

तुम्हारे बिना सुकून नहीं मिलता है.

उससे रिश्ता ही क्या रहा मेरा.

यादें भी ख़त्म हो जाती हैं.

तू बात ना करे और मुझे फर्क ना पड़े.

मगर दिल चुपचाप उनकी तरफ देखता रहता है.

जिसने अपने हाथों से खुद के आंसू पूछे हों.!

बेवफा हो कर जताया भी नहीं.

मसला मेरा है मुझे नींद नहीं आती.

मैं चला जाऊँगा तब मुझ से मुहब्बत करना.

हम किसी के खास नहीं.
Hindi Love Shayari For Life जिंदगी लव शायरी

ये कैसा इश्क़ रहा हमारा मेरी जान,
तेरे होकर भी तेरी एक मूलगात को तरसे.

हम उन्हें बदले हुए लगते हैं.!

आते हैं हम भी क्या तेरे ख्याल में.

फिर आखिरी सांस तक भी तुम्हारा इंतजार रहेगा.!

जहां दोनों एक दूसरे को खोने से डरते हैं.!

वो हमको मिला तो सही पर मिला ही नहीं.

मजबूत दिलवाले भी थक जाते हैं.

एक शक्स को मैंने इतना चाहा कि वो मुझसे परेशान हो गया.

वरना तुम मुझे खोने से डरते थे.

वो मेरी आंखें देख कर कहने लगे मुझे नफ़रत है शराबियों से.

मुझे साँस आती है आँखों से अब.

क्योंकि लोग अचानक बदल जाते हैं.

मजा तो तब है जब इश्क उसकी बातों से होजाये.

तुझे नज़र भर देखने में आफत बहुत है.!

क्यों कि ये आंखें रोई हैं उनके लिए.!

धड़क रहा है मेरे लिए और तड़प रहा है तेरे लिए.!

जिन्हे मिली उन्हें क़दर नहीं, जिन्हे क़दर थी उन्हें मिली नहीं,
Short Love Shayari in Hindi छोटी लव शायरी

आज दिल बहुत उदास है मेरा,
गैर बनके ही सही पर आवाज दे..!

वो जिंदा है तुजमे, तू मर चुका है जिसपे.

वो शक्श आया ही था ज़िन्दगी में उर्दू सिखाने.

तेरे बगैर किसी को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता.

जहां वो पूरी तरह से वफ़ादार होता है.!

चाँद को कोई फर्क नहीं पढ़ा बिलकुल तेरे जैसा.

कि मैं भूल गया तेरे चले जाने पर कितनी तकलीफ हुई थी.

उसे बे-इंतिहा मोहब्बत करना शुरू कर करदो.

अंदाज़ बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है.

यूँ तो दिल भरता नहीं, पर हाँ थोड़ी राहत तो हो जाती है.

मैं आग न लगा दू ऐसी मोहब्बत को.

तेरी खातिर खुदको बदनाम कर दिया,
और क्या सबूत दू अपनी मोहब्बत का जाना,
मेरे पास एक ही दिल था वो भी तेरा नाम कर दिया.

कुछ इस तरह खाया है मोहोब्बत ने मुझे.

अब कोई अपना नहीं लगता मुझे.

रहने दो मेरी जान क्यों बकवास करते हो.

जो हर हाल में रिश्ता निभाते हैं.
True Love Shayari For Lovers सच्चे प्रेमी के लिए सच्ची शायरी

हर झूठ पर तसल्ली देते नज़र आये.

ये वही चेहरा है जिसे तूने कभी टूट कर चाहा था.

से निकलते ही जा रहे हो.

तुम वही हो न जो खुद को सबसे अलग बताया करते थे ..!

एक काम से गए फिर हर काम से गए.

मुझे उसके (इंकार) से डर लगता है.

पर इश्क थोडा भी मेरा न हो सका.

फिर भी तुम हासिल नहीं हुवे,
और खुद को भी गवा बैठे.

खोना चाहता हूँ ना मुझे आओ तुम्हारी मदद कर दूँ.

जहां यार छोड़ जाएगा मौत उसे कहते हैं.

मैंने रखनी ही छोड़ दी.

इंसान तो आज भी वही है,जो कल था..!

कितना धड़कता है ये दिल एक तेरे नाम से.

इश्क तो बहुत है तुमसे मगर बताना नहीं आता.

हम नादान ये समझ बैठे कि हमारी दुआओं का असर है.

जहां तुझे भी आना है और मुझे भी.

जो बदल रहा उन्हें बदलने दीजिए.

कोई बेसबर रोता रहा, कोई बेख़बर सोता रहा .

हक़ इतना भी नहीं के जी भर देख लूं तुझे.
Related Links
Love Shayari Video in Hindi | लव शायरी वीडियो
FAQ’s
सबसे मशहूर Love Shayari कोनसी है
सब शिकायतें मंजूर हैं तुम्हारी,
बस जो भी कहना मुस्कुरा कर कहना।
powered by – Team ShayariPower.com
सबसे ज्यादा Love Shayari किस काम आती है
लव शायरी सोशल मीडिया पर साझा करने और अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाने व मैसेज द्वारा ख़ुशी देते हुए अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के काम आती है.
क्या Love Shayari और Romantic Shayari अलग अलग हैं
प्रेम और रोमांस में फर्क है लेकिन यहाँ हम केवल शायरी पढ़ने के लिए और उसे अपने प्रेमी/प्रेमिका को भेजने के लिए सबसे खास शायरी चुनते हैं जो प्रेम करते हैं उनके अंदर अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ अत्यधिक रोमांस भरी फीलिंग्स आती हैं इसलिए love और romantic शायरी में ज्यादा फर्क नहीं है इन्हे एक ही श्रेणी में रक्खा जा सकता है.